एमसीयू की विद्यार्थी समीक्षा जैन की फिल्म को स्पेशल रेकग्निशन पुरस्कार

विद्यार्थी सुनील कुमार को वाद-विवाद प्रतियोगिता में
पहला पुरस्कार, पुलवामा में शहीद जवानों को समर्पित की पुरस्कार राशि

भोपाल, 22 फरवरी, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की छात्रा समीक्षा जैन की फिल्म ‘एक कदम बदलाव की ओर’ को सामुदायिक रेडियो वीडियो चैलेंज (सीआरवीसी) के छंठे संस्करण में स्पेशल रेकग्निशन पुरस्कार प्राप्त हुआ है। फिल्म सामुदायिक रेडियो पर केंद्रित है। वहीं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पत्रकार विचित्र कुमार सिन्हा की स्मृति में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विद्यार्थी सुनील कुमार ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी पुरस्कार राशि 1500 रुपये ‘भारत के वीर कॉर्प्स फंड’ के माध्यम से पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित की है।

कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया (सीईएमसीए) और बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की ओर से सामुदायिक रेडियो वीडियो चैलेंज (सीआरवीसी) के छठे संस्करण का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ‘कम्युनिटी रेडियो फॉर क्लाइमेट एक्शन’ विषय पर लघु फिल्म आमंत्रित की गईं थीं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपक विभाग की विद्यार्थी समीक्षा जैन ने उक्त विषय के संदर्भ में सामुदायिक रेडियो के महत्व को दर्शाते हुए लघु फिल्म ‘एक कदम बदलाव की ओर’ का निर्माण किया। समीक्षा की फिल्म को प्रतियोगिता में विशेष मान्यता पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस फिल्म के निर्माण में विद्यार्थी रक्षित महाशब्दे, महेन्द्र कन्नोजे एवं आशुतोष शर्मा का भी सहयोग रहा है। कुलपति श्री पी. नरहरि ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके कार्य पर हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Post comment