पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सत्रारंभ समारोह 20-21 जुलाई को

मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे शुभारंभ

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा समेत कई मीडिया हस्तियों का व्‍याख्‍यान

भोपाल, 18 जुलाई 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का दो दिवसीय सत्रारंभ समारोह 20 एवं 21 जुलाई को रवीन्द्र भवन सभागार में होगा, जिसमें मीडिया जगत की कई बड़ी हस्तियां नवागत पत्रकारिता विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। शनिवार सुबह 10.30 बजे समारोह का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष श्री कमलनाथ करेंगे। इस सत्र में विशिष्‍ट अतिथि मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा होंगे। सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे। दो दिवसीय समारोह में कुल नौ सत्र होंगे। पहले दिन के मुख्य वक्ता प्रख्यात टेलीविजन एंकर एवं पत्रकार अभिसार शर्मा, नवदुनिया भोपाल के संपादक आशीष व्यास, द वायर से सुश्री अरफा खानम शेरवानी, जी न्यूज डिजिटल के ओपिनियन एडिटर पीयूष बवेले, एनडीटीवी से अदिति राजपूत, न्यूज नेशन से टेलीविजन एंकर नैना यादव, एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस नई दिल्ली के कार्पोरेट कम्युनिकेशन के मैनेजर आशीष चौहान होंगे।

समारोह में दूसरे दिन दैनिक भास्कर भोपाल के संपादक अवनीश जैन, टाइम्स ऑफ इंडिया भोपाल के एसोसिएट एडीटर प्रकाश पिल्लई एवं कार्टूनिस्ट संदीप अध्वर्यु, प्रख्यात फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, मीडिया परिदृश्य में भविष्य की संभावनाओं और नए विद्यार्थियों की भूमिकाओं पर मार्गदर्शन देंगे। इस मौके पर टेलीविजन के वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश कुमार, इंडिया टुडे के पूर्व संपादक श्री दिलीप मंडल एवं वरिष्ठ पत्रकार व गांधीवादी चिंतक श्री अरुण कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे।