एमसीयू में दो दिवसीय सेमीनार का समापन

“आईसीटी फॉर एक्सीलेंस” विषय पर हुए सात तकनीकी सत्र

भोपाल, शनिवार, 30 नवम्‍बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग द्वारा “आईसीटी फॉर एक्सीलेंस” (ICT for Excellence) विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का शनिवार को समापन हो गया। समापन सत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन भोपाल के डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) धीरज कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने उद्देश्य और लक्ष्य को हमेशा याद रखें। उन्होंने लीडरशिप के गुणों को विशेषतौर पर बताया । डॉ. धीरज ने कहा कि आप जो भी करें अपने लिए करें, घड़ी देखकर काम ना करें। जिस दिन आप ऐसा करने लग गए उस दिन आप सफल हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने खूबियों एवं कमियों पर भी बात की। इससे पहले जागरण लेकसिटी युनिवर्सिटी में प्रबंधन विभाग के प्रो. अंकुश शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए सोचो,बेचो और सीखो का नारा दिया।

          इस दो दिवसीय सेमीनार में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर विभाग के डॉ. दिवाकर सिंह, श्री रघु पांडे, साइबर एक्सपर्ट गिरीश मिगलानी, एल.एन.सी.टी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. थापक, यूएसए में नैनो टेक्नोलॉजी के प्रख्यात शोधकर्ता डॉ.पुनर्वसु जोशी (पीएचडी, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय), डर्मटेक के डायरेक्टर सुदेश मोरे, मैप-आई के प्रिंसिपल रुपक श्रीवास्तव, एसआईआरटी में प्रोफे. डॉ. राजेश शुक्ला ने“आईसीटी फॉर एक्सीलेंस” (ICT for Excellence) विषय पर सेमीनार में अपने-अपने विचार रखे। सेमीनार में कुल सात तकनीकी सत्र हुए, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन सत्र की अध्यक्षता कुलाधिसचिव प्रो.(डॉ.) श्रीकांत सिंह ने की, जबकि आभार प्रदर्शन कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ) सी.पी.अग्रवाल ने किया।