रतौना आंदोलन के सौ वर्ष पर सागर में व्‍याख्‍यान एक मार्च को

भोपाल, 29 फरवरी, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय, भोपाल द्वारा रतौना आंदोलन के सौ वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 01 मार्च 2020 को रवीन्‍द्र भवन सागर में व्‍याख्‍यान का आयोजन किया जा रहा है। इस व्‍याख्‍यान के मुख्‍य वक्‍ता दैनिक भास्‍कर के सेंट्रल सेटेलाइट एडिटर शिव कुमार विवेक होंगे। विशिष्‍ट अतिथि के रूप में वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता चतुर्भुज सिंह राजपूत एवं वरिष्‍ठ साहित्‍यकार प्रो. सुरेश आचार्य के साथ समाजसेवी अब्‍दुल रफीक गनी उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्‍यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय, भोपाल के कुलपति दीपक तिवारी करेंगे।

इस मौके पर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के जीवन पर केंद्रित गांधी दर्शन एवं पोस्‍टर प्रदर्शिनी भी लगाई जाएगी। इंडियन नेशनल ट्रस्‍ट फॉर आर्ट एंड कल्‍चरल हेरीटेज, स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्‍तराधिकारी संगठन, श्‍यामलम कला संस्‍था तथा रंग के साथी संस्‍था इस आयोजन की सहयोगी संस्‍थान होंगे। कार्यक्रम स्‍थल रवीन्‍द्र भवन सागर में इन संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा रतौना आंदोलन और गांधी जी पर केंद्रित पोस्‍टर निर्माण भी किए जाएंगे। समारोह में प्रबुद्धजनों से भागीदार होने का आग्रह है।