एमसीयू में संगठनात्मक व्यवहारपर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 14 सितम्बर से

भोपाल, 11 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा 14 सितम्बर से ‘संगठनात्मक व्यवहार’ पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम  का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा प्रायोजित हैं। इस एफडीपी में पूरे भारत से 200 से अधिक प्रतिभागियों भाग लेंगे। विभिन्न सत्रों में आईआईएम इंदौर, आईआईटी दिल्ली, आईएमटी दुबई, एनआईटीटीटीआर, टीसीएस आदि जैसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।

संयोजक डॉ. कंचन भाटिया ने बताया कि प्रतिदिन तीन सत्र होंगे। इसे गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉ कमल किशोर जैन, आईआईएम इंदौर, डॉ. संदीप अत्रे, डॉ ऋषि दुबे, महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट उज्जैन, डॉ. ईशा खत्री, टीसीएस पुणे, डॉ नीलम रावत, एमपी टूरिज्म, भोपाल, डॉ चेतन रायकवार, बिजनेस कोच, इंदौर, डॉ महेंद्र जोशी, कॉर्पोरेट ट्रेनर, डॉ पराग दुबे, प्रोफेसर, एनआइटीटीटीआर भोपाल, डॉ श्वेता मित्तल, आईआईटी दिल्ली, डॉ विजय कर्माकर, मंगलायतन यूनिवर्सिटी, जबलपुर, डॉ अमिताभ कोदवानी, प्रोफेसर, आईआईएम इंदौर आदि मुख्य वक्ता होंगे।

एमसीयू के कुलसचिव डॉ. अविनाश बाजपेयी ने इस तरह के मंच न केवल संकाय को समृद्ध करते हैं बल्कि उन्हें काम करने के लिए नए क्षितिज प्रदान करते है। इस तरह के आयोजन भविष्य में  नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए।