आज विशेषज्ञता का जमाना है, कुछ हटकर करें : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नवागत विद्यार्थियों को मास्क देकर कुलपति ने किया स्वागत

भोपाल, 05 जनवरी, 2020: पत्रकारिता के विद्यार्थियों को ज्यादा जागरूक होना चाहिए। इसके साथ ही आपको विशेषज्ञ होना भी बहुत आवश्यक है। आज विशेषज्ञता का जमाना है, इसलिए कुछ हटकर करें। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के नवागत विद्यार्थियों से यह बात कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कही। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में कुलपति के आने पर सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीकांत सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद कुलपति प्रो. सुरेश ने सभी विद्यार्थियों को पुष्प एवं मास्क भेंट करके स्वागत किया।

इस सुअवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप मीडिया के विद्यार्थी हैं और इसलिए फेक न्यूज से सावधान रहें। प्रो. सुरेश ने कहा कि आपको अपना कोर एरिया पता होना चाहिए। विद्यार्थियों को अच्छा प्रोफाइल तैयार करने की बात कहते हुए उन्होंने नए क्षेत्रों के बारे में भी बात करने की सलाह दी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप इलेकट्रॉनिक मीडिया में सृजनात्मक कार्य करें। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के शिक्षक, कर्मचारी भी उपस्थित थे।