एमसीयू में ‘जन-स्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता’ विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और यूनिसेफ का संयुक्त आयोजन

भोपाल, 12 जनवरी, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, यूनिसेफ के साथ मिलकर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जनस्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता पर कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस श्रृंखला की दूसरी कड़ी में 13 जनवरी को सुबह 11 बजे द्वितीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है । स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को लेकर की जा रही इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय देव, श्री संजय अभिज्ञान, यूनिसेफ की संचार अधिकारी सुश्री सोनिया सरकार एवं श्री अनिल गुलाटी भाग  लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

शिक्षकों के लिए आयोजित कार्यशाला के लिए दो समूह बनाए गए हैं । द्वितीय समूह के लिए आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में जनसंचार, प्रबंधन, न्यू मीडिया टैक्नोलॉजी विभाग के साथ ही खंडवा, नोएडा एवं रीवा परिसर के सभी शिक्षक, प्रोड्यूसर एवं ट्यूटर भाग लेंगे। कार्यशाला का समन्वय सहायक प्राध्यापक श्री लालबहादुर ओझा करेंगे। उल्लेखनीय है कि पहली कार्यशाला 6 जनवरी को आयोजित की गई थी।