माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय एवं यूनिसेफ द्वारा बाल स्वास्थ्य अधिकार, बाल अधिकार संरक्षण तथा आशा कार्यकर्ताओं के न्यूज बुलेटिन तथा उनके मीडिया कवरेज फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित है

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय,यूनिसेफ के सहयोग से तीन माह की निम्न अल्पावधि फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। यह फैलोशिप माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए या विश्वविद्यालय से सत्र 2017, 2018 या 2019 में स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमउत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए खुली है। फैलोशिप के तहत कुल पांच छात्रों को चुना जाना है।

  1. पहली फैलोशिप बाल स्वास्थ्य अधिकार फैलोशिप है। इस फैलोशिप की कुल अवधि तीन माह की है। इस फैलोशिप में अधिकतम तीन विद्यार्थियों का चयन किया जाना है।
  2. द्वितीय फैलोशिप बाल अधिकार संरक्षणफैलोशिप है।इस फैलोशिप की कुल अवधि तीन माह की है। इस फैलोशिप में सोशल मीडिया पर कन्टेट लेखन तथा बाल अधिकार संरक्षण के प्रचार-प्रसार का कार्य है। इस फैलोशिप के लिए अधिकतम एक विद्यार्थी का चयन किया जाना है।
  3. तृतीय फैलोशिप आशा कार्यकर्ताओं के न्यूज बुलेटिन तथा उनके मीडिया कवरेज फैलोशिप है।इस फैलोशिप की कुल अवधि तीन माह की है। इस फैलोशिप में अधिकतम एक विद्यार्थी का चयन किया जाना है।

इन फैलोशिप का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य का अधिकार , बाल अधिकार संरक्षण तथा आशा कार्यक्रताओं द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विषय में मीडिया कवरेज बढ़ाने और कवरेज को असरदार बनाना है साथ ही इन संदर्भों में मध्यप्रदेश की सही स्थिति को समाने लाने, इसके असर को समझने, समाज में इसके संदर्भ में जानकारी का स्तर बढ़ाने, समाज की भागीदारी बढाने एवं इसके सफल संचालन के लिए समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी एवं सुशासन(गुड-गवर्नेंस) के आयामों को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है।

इनफैलोशिप में छात्र को प्रतिमाह 1 सप्ताह की अवधि के अनुसार सम्पूर्ण अवधि में 3 सप्ताह अर्थात कुल 21 दिन रु. 2000 प्रतिदिन का दैनिक भत्ता जिसमें यात्रा तथा आवास भत्ता शामिल है प्रदान किया जाएगा। साथ ही छात्र को रु. 600 प्रतिमाह का इंटरनेट तथा स्टेशनरी भत्ता (तीन माह का) भी पृथक से प्रदान किया जाएगा।

फैलोशिप के विस्तृत विवरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in/fellowship देखे या अपने विभागाध्यक्ष से संपर्क करें।

फैलोशिप के आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि – 13 दिसंबर 2019 है।