गांधी दर्शन पर व्याख्यान एवं प्रदर्शनी आज

डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी देंगे व्याख्यान

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी होंगे शामिल

 

भोपाल, 14 फरवरी, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा जबलपुर में शनिवार सुबह 11 बजे गांधी दर्शन पर पोस्टर प्रदर्शनी और एक व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। ग्रैंड समदड़िया होटल के प्रदर्शनी हॉल में होने वाले इस व्याख्यान में प्रख्यात गांधीवादी विचारक प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन पर अपने विचार रखेंगे। व्याख्यान के साथ ही यहां पर विश्वविद्यालय महात्मा गांधी की जीवनी और उनके दर्शन पर प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की संबंध अध्ययन संस्थाओं में अध्ययनरत् विद्यार्थी, और स्थानीय नागरिक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यह अपनी तरह की देश में अनूठी प्रदर्शनी है। इसमें महात्मा गांधी की समग्र जीवन यात्रा, विचारयात्रा, भारत की राजनैतिक आर्थिक और सामाजिक स्वतंत्रता के आंदोलन में उनके मूल्यवान योगदान की झलकी मिलती है। कार्यक्रम में निदेशक संबंध अध्ययन संस्थाएं डॉ. मनीष माहेश्वरी, निदेशक प्रवेश डॉ. अनुराग सीठा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक  विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।