पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति और हिन्दी का भविष्य’ पर वेबिनार आज

भोपाल, 21 सितम्‍बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से 22 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे  ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति और हिन्दी का भविष्य’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबिनार में केंद्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा के निदेशक प्रो. नंदकिशोर पाण्डेय मुख्य वक्ता होंगे। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल मुख्य अतिथि और अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में वेबिनार में शामिल होंगे। इस वेबिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी करेंगी। कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि वेबिनार का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।