पत्रकारिता में प्रबंधन का बहुत महत्व है : शिवकुमार विवेक

एमसीयू में ‘मीडिया इंडस्ट्री रिक्वायरमेंट’ व्याख्यानमाला की हुई शुरुआत

भोपाल, 12 फरवरी, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बुधवार से ‘मीडिया इंडस्ट्री रिक्वायरमेंट’ पर एक व्याख्यानमाला की शुरुआत हुई। व्याख्यानमाला के प्रथम वक्ता के रुप में वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार विवेक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा कोई भी हो, उसमें काम करने वाला पत्रकार ही होता है। इसके साथ ही उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मोबाइल कंपनी का मैनेजर अखबार को मैनेज नहीं कर सकता है, व्यक्ति का उस विषय में विशेषज्ञ होना आवश्यक है। श्री विवेक ने कहा कि यह मल्टीटॉस्किंग का दौर है, पिछले 10 सालों में तकनीक बहुत तेजी से बदली है इसलिए आपको वर्तमान दौर के हिसाब से अपने आपको ढालना होगा। रोजगार कम नहीं बल्कि शिफ्ट होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने काम में  निपुण रहना आवश्यक है।

वरिष्ठ पत्रकार श्री विवेक ने विद्यार्थियों को अपडेट रहने की बात करते हुए कहा कि आपको सिर्फ अपडेट ही नहीं रहना चाहिए बल्कि अपने पाठकों को भी समझना जरुरी है। उन्होंने भाषा के ज्ञान को अति आवश्यक बताते हुए कहा कि यह आपको मजबूत करने का कार्य करती है। व्याख्यान के बाद बाद श्री विवेक ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। व्याख्यानमाला में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपशिखा हर्ष एवं आभार प्रदर्शन मनीषा वर्मा द्वारा किया गया।