एमसीयू में  6 से 10 दिसम्बर तक ‘सायबर सुरक्षा’ पर पांच दिवसीय ऑनलाइन एफडीपी का आयोजन

भोपाल, 05 दिसम्बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग की ओर सायबर सुरक्षा विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का ऑनलाइन आयोजन 6 से 10 दिसम्बर, 2021 तक किया जा रहा है। यह एफडीपी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ट्रेनिंग एंड लर्निंग के सहयोग से आयोजित की जा रही है। एफडीपी का उद्घाटन 6 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे बतौर मुख्य अतिथि डॉ. बीआर आंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत की कुलपति प्रो. विनय कपूर करेंगी और उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

एफडीपी की समन्वयक डॉ. सुनीता द्विवेदी ने बताया कि इस प्रोग्राम में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। इसमें एआईसीटीई से स्वीकृत संस्थान के संकाय, शोधार्थी, स्नातकोत्तर  विद्यार्थी, स्कूल शिक्षक, सरकारी एवं औद्योगिक क्षेत्र के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।