एमसीयू में चिकित्सालय का कुलपति प्रो. सुरेश ने किया लोकार्पण

निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

भोपाल, 03 अक्‍टूबर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को धन्वन्तरि चिकित्सालय का लोकार्पण कुलपति प्रो (डॉ.) के.जी. सुरेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धन्वन्तरि चिकित्सालय  माखनपुरम में विश्वविद्यालय का अपना चिकित्सालय है, जिसमें विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के लिए निशुल्क इलाज उपलब्ध होगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा की चिकित्सालय में एलोपैथी, होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक तीनों चिकित्सा पद्धतियों के इलाज की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही आकस्मिक चिकित्सा के लिए विश्वविद्यालय परिसर से निकटतम अस्पताल मिलेनियम अस्पताल से सहमति-पत्र भी इस अवसर पर हस्ताक्षर किए गए । इस सहमति पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय की स्टाफ एवं विद्यार्थियों को सीजीएचएस रेट पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

लोकार्पण अवसर पर मिलेनियम अस्पताल द्वारा विश्वविद्यालय में एक निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने अपना परीक्षण कराया एवं इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर मिलेनियम अस्पताल के चेयरमैन श्री विनोद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो (डॉ.) अविनाश वाजपेयी सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।