पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रतिभा प्लस का हुआ समापन

रीवा, खंडवा, दतिया परिसर के विद्यार्थियों ने लिया भाग

प्लेसमेंट सेल की ओर से पोस्टर का भी हुआ विमोचन

निर्माता-निर्देशक अशोक शरण की डाक्यूमेंट्री फिल्म रानी दुर्गावती का हुआ प्रदर्शन

भोपाल, 06 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रतिभा प्लस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बुधवार को समापन हो गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी सुरेश ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के रीवा, खंडवा, दतिया और भोपाल परिसर के विद्यार्थियों लिए आयोजित की गई थी। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। पहली बार प्रतिभा प्लस का आयोजन होने की बात करते हुए उन्होंने रीवा, खंडवा, दतिया से आए विद्यार्थियों एवं टीम मैनेजर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि फीडबैक के आधार पर अगले वर्ष देश के विभिन्न मीडिया विश्वविद्यालयों में अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिमसें मीडिया संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थी भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी से आयोजित प्रतिभा एवं प्रतिभा प्लस में 19 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। समारोह में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्री अशोक शरण द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म रानी दुर्गावती भी दिखाई गई। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल  द्वारा एक पोस्टर का भी विमोचन कुलपति प्रो. सुरेश किया गया। पिछले दिनों विवि. में आयोजित कैंपस में एक संस्थान द्वारा चयनित विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. सुरेश द्वारा ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए। समापन समारोह में कुलसचिव एवं अध्यक्ष प्रतिभा आयोजन समिति डॉ. अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक डॉ. पी.शशिकला, विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ.आरती सारंग, निदेशक एएसआई डॉ. बबीता अग्रवाल, निदेशक रेडियो कर्मवीर डॉ. आशीष जोशी, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. अरुण खोबरे, डॉ.उर्वशी परमार, प्लेसमेंट सेल प्रभारी श्री राहुल खड़िया, दीपशिखा हर्ष एवं निर्णायकगण सुश्री शिवानी शर्मा, सुश्री कृतिका गुप्ता, डॉ. राखी नंदवानी, श्री आलोक परिहार, सुश्री अंजली राय,डॉ. सचिन तिवारी, श्रीमती रंजना चितले, श्री शेखर कराड़कर, श्री पीयूष दत्ता, श्री शैलेंद्र ओझा विशेष रुप से उपस्थित थे।