एमसीयू में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत विषय पर विशेष व्याख्यान

अनुभवों के आधार पर भी भारतीय संचार का अध्ययन किया जाए : कुलपति प्रो. सुरेश

भोपाल, 20 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय संचार समारोह एवं भरतमुनि शोधपीठ के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व भारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन के प्रोफेसर डॉ. बिप्लब लोहो चौधरी थे। अध्यक्षता विवि.के कुलगुरू प्रो. डॉ. के.जी.सुरेश ने की। विशेष व्याख्यान में प्रो. सुरेश ने कहा कि अपने अनुभवों के आधार पर भी भारतीय संचार का अध्ययन किया जाए। भरतमुनि शोधपीठ को अपने लगातार तीसरे आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संचार पर विश्वविद्यालय में लगातार काम हो रहा है।

प्रो. बिप्लब लोहो चौधरी ने प्राचीन ज्ञान, आध्यात्मिक संचार से लेकर पाश्चात्य संचार तक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पाश्चात्य ज्ञान एवं संचार पर बोलते हुए कहा कि कसौटी पर परखने और वैज्ञानिक आधार के बाद ही किसी चीज को स्वीकार किया जाना चाहिए। प्रो. चौधरी ने कहा कि संचार को समग्र दृष्टि से समझना चाहिए। कार्यक्रम में विवि. की शोध पत्रिका मीडिया मीमांसा के अंक का भी विमोचन किया गया। व्याख्यान का संचालन प्रो.गिरीश उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के  अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे।