आँखे अनमोल हैं, इसका ख्याल रखें – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

भोपाल, 10 दिसम्‍बर, 2021: हमारा शरीर हमारे लिए सबसे कीमती है, इसलिए हमें हमारे शरीर का बहुत ध्यान रखना चाहिए। इनमें सबसे प्रमुख हमारी अनमोल आंखे और दांत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर के शुभारंभ अवसर पर ये बात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कही। इक्विटास बैंक, एएसजी आई हास्पीटल एवं तथास्तु डेंटल क्लिनिक के सहयोग से नेत्र एवं दांतों के लिए आयोजित एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों,कर्मचारियों, अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठाने की बात कही। कुलपति प्रो. सुरेश ने स्वयं भी अपनी आंखों एवं दांतों का चैकअप करवाया। इस अवसर पर विश्वविद्याल के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, विश्वविद्यालय के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आलोक पांडेय, बैंक के अधिकारी मुकेश कुमार, आई एवं डेंटल हास्पिटल के डॉक्टर्स विशेष रुप से उपस्थित थे। निशुल्क चिकित्सा शिविर में विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर अपने स्वास्थ्य का चैकअप करवाया।