पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने हासिल किया टॉप 10 मीडिया कॉलेज में चौथा स्थान

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने जताई खुशी, टीम एमसीयू को दी  बधाई

भोपाल, 28 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश के कुशल नेतृत्व में एशिया के पहले और भारत के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे रैंकिंग में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। टॉप 10 कॉलेज विथ बेस्ट वेल्यू फॉर मनी, एवं टॉप 10 कॉलेजेस विथ लोएस्ट फीस इन दोनों केटेगरीस के लिए इंडिया टुडे द्वारा भारत के टॉप 10 मीडिया कॉलेजेस में एमसीयू ने चौथा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने खुशी जताते हुए विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अंग्रेजी पत्रिका द वीक ने अपने वार्षिक रैंकिंग में विश्वविद्यालय को टॉप 10 मीडिया संस्थानों में शुमार किया था। ओपन पत्रिका ने भी अपनी सूची में पश्चिम भारत में अव्वल नंबर पर माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय को स्थान दिया था। नए परिसर में हस्तांतरित होने के बाद विश्वविद्यालय का यह पहला रैंकिंग हैं।