ये तकनीक का युग है, अपडेट रहें : कुलपति प्रो.केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

भोपाल, 08 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम परिसर बिशनखेड़ी में “कैपेसिटी बिल्डिंगऑफ फैकेल्टी ऑन पापुलेशन जेंडर एंड मीडिया इश्यूज” विषय पर आयोजित वर्कशॉप का गुरुवार को समापन हुआ। तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ.) केजी सुरेश, यूएनएफपीए के एमपी स्टेट हेड श्री सुनील थॉमस जैकब एवं कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्पेशलिस्ट यूएनएफपीए इंडिया सुश्री पिंकी प्रधान, राज्य कार्यक्रम अधिकारी अनुराग सोनवलकर, विशेषज्ञ डॉ. नीलेश देशपांडे विशेष रुप से उपस्थित थे। यूनाइटेड नेशंस पापुलेशन फंड एवं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन समापन सत्र में कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि कार्यशाला में हमने जो कुछ भी सीखा है, उसे क्लासरुम तक लेकर जाना हैं। उन्होंने इन बातों को समाज में भी ले जाने की बात कहते हुए कहा कि आज प्रैक्टिकल का जमाना है। एथिक्स के साथ हमें इस बारे में भी विद्यार्थियों को पढ़ाना और बताना जरुरी है। प्रो. सुरेश ने भारतीय संस्कृति की विविधताओं,खूबियों, तकनीक, कंटेंट आदि विषयों पर भी महत्वपू्र्ण बात की। उन्होंने कहा कि आज तकनीक का युग इसलिए अपडेट रहना जरुरी है। उन्होंने कंटेंट की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को कुलपति प्रो. सुरेश ने प्रमाण-पत्र प्रदान किए। समापन सत्र का संचालन डॉ. लाल बहादुर ओझा एवं आभार प्रदर्शन संयोजक डॉ.मणि नायर ने किया। कार्यशाला में कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।