Vice Chancellor Prof KG Suresh takes decision in favour of varsity staff, enhances loan limit for higher education, marriage of girl child of employees

Vice Chancellor Prof KG Suresh takes decision in favour of varsity staff, enhances loan limit for higher education, marriage of girl child of employees

Vice Chancellor sets goals to advance MCU in teaching, training and research

Bhopal, 16 September, 2020: Newly appointed Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Prof KG Suresh assumed charge today. University Registrar Prof (Dr) Avinash Bajpayee, all heads of the departments, officers and employees welcomed the new Vice Chancellor and apprised him about the university.

Vice Chancellor Prof Suresh, after assuming the charge, took the first decision in the interest of university employees. He decided to increase limit of loan for higher education and marriage of girl child of the employees. University employees have been demanding increase in the loan limit. Chairing a meeting with all heads of departments, the Vice Chancellor said that he had set the goal to make the university a leader in teaching, training, research and publication.

Prof Suresh has served as Director General of Indian Institute of Mass Communication (IIMC); Dean, School of Modern Media, University of Petroleum and Energy Studies, Dehradun; Senior Consulting Editor in DD News; Editorial Advisor in Asianet New Network and Chief Political Correspondent in Press Trust of India.

Born of September 26, 1968, Prof Suresh received his education from Delhi University, Bhartiya Vidya Bhavan and Guru Jambheshwar University of Science and Technology, Hisar. Prof Suresh is a member of the Academic Council of Jawaharlal Nehru University; Society of Satyajit Ray Film & Television Institute, Kolkata; Research Committee of Indian Council of Social Science Research; a member of Advisory Council of the Delhi School of Journalism, Delhi University; Academic Council of Central University, Himachal Pradesh; Member of the School Board of Abanindranath Tagore School of Creative Arts and Communication Studies, Assam university, Silchar. He is a member of the Awards Selection Committee of the National Council for Science and Technology Communication, Department of Science and Technology. He has been selected for the prestigious Ganesh Shankar Vidyarthi Samman for outstanding contribution to journalism this year and the award will be presented by the President of India.

Vice Chancellor Prof KG Suresh takes decision in favour of varsity staff, enhances loan limit for higher education, marriage of girl child of employees Vice Chancellor sets goals to advance MCU in teaching, training and research Bhopal, 16 September, 2020: Newly appointed Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Prof KG Suresh…

मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन होना चाहिए – प्रो. परमार

मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन होना चाहिए – प्रो. परमार

आने वाला समय मीडिया के लिए चुनौतीपूर्ण – डॉ. जोशी

मीडिया ने अपनी साख दांव पर लगाई – बादल

एमसीयू में टेलीविजन:कल आज और कल विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार

भोपाल, 15 सितंबर 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा मंगलवार को दूरदर्शन दिवस के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। “टेलीविजन: कल आज और कल विषय” पर आयोजित इस वेबीनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति माननीय प्रो. के.जी. सुरेश ने की। इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व कुलपति एवं वेबीनार के विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) मानसिंह परमार ने दूरदर्शन दिवस को टेलीविजन के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद रेल, पोस्ट ऑफिस और रेडियो  महत्वपूर्ण संगठक रहे हैं, जिन्होंने देश के विकास में बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर बात करते हुए प्रो.परमार ने मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया के गठन पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने देश में मीडिया शिक्षा पर एक केंद्रीय संचार विश्वविद्यालय भी खोले जाने की बात कही।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली के सदस्य सचिव एवं वेबीनार के मुख्य अतिथि डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने वेबीनार के विषय को रोचक, सामयिक एवं महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने टेलीविजन को हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से जोड़ते हुए कहा कि यह तकनीक भी है और सामग्री भी है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आज 222 मिलियन लोग टीवी देख रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया पर फेसबुक के 346 मिलियन यूजर्स हैं। डॉ. जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया से टीवी को गहरा आघात होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे हाथ में रहने वाला मोबाइल, टेलीविजन को बहुत रिप्लेस कर रहा है। उन्होंने आने वाले समय को मीडिया के लिए चुनौतीपूर्ण बताया, लेकिन साथ ही उम्मीद जताई की कि यह रचनात्मक भी होगा।

राज्यसभा टीवी के पूर्व सीईओ एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश बादल ने बीज वक्तव्य देते हुए मीडिया के विद्यार्थियों से कहा कि आप भाग्यशाली हैं  कि आपको विकसित तंत्र मिला है। उन्होंने वर्तमान टेलीविजन समाचार चैनलों पर कहा कि मीडिया ने अपनी साख दांव पर लगा दी है। श्री बादल ने इसके लिए बाजारवाद को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन साथ ही आने वाले कल पर भरोसा जताते हुए इस स्थिति के खत्म होने की भी बात कही। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) श्रीकांत सिंह ने विषय प्रवर्तन किया, वहीं ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार का संयोजन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा किया गया।  वेबिनार के प्रसारण में सहायक प्राध्यापक मुकेश चौरासे, अरुण खोबरे, राहुल खड़िया, प्रोड्यूसर दीपक चौकसे, मनोज पटेल, एवं शलभ श्रीवास्तव की टीम ने तकनीकी एवं व्यवस्थापन सहयोग किया।

मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन होना चाहिए – प्रो. परमार आने वाला समय मीडिया के लिए चुनौतीपूर्ण – डॉ. जोशी मीडिया ने अपनी साख दांव पर लगाई – बादल एमसीयू में टेलीविजन:कल आज और कल विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार भोपाल, 15 सितंबर 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा मंगलवार को दूरदर्शन दिवस के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय वेबीनार का…

एमसीयू में राष्ट्रीय वेबीनार 15 सितंबर को

एमसीयू में राष्ट्रीय वेबीनार 15 सितंबर को

प्रो. के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता, डॉ. सच्चिदानंद जोशी मुख्य अतिथि, डॉ. मानसिंह परमार होंगे विशिष्ट अतिथि राजेश बादल देंगे बीज वक्तव्य

विषय – टेलीविजन: कल, आज और कल

भोपाल, 14 सितंबर 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा 15 सितंबर को एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किजा जा रहा है। वेबीनार के संयोजक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि  वेबीनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति मान. प्रो. के.जी. सुरेश करेंगे। वेबीनार के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी, विशिष्ट अतिथि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) मानसिंह परमार होंगे। राज्यसभा टीवी के पूर्व सीईओ एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश बादल बीज वक्तव्य देंगे, वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) श्रीकांत सिंह विषय प्रवर्तन करेंगे। ऑनलाइन होने वाले इस वेबीनार का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के यूट्यूब चैनल /यूट्यूब https://www.youtube.com/c/MCUBhopal पर किया जाएगा। वेबीनार में प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। सहायक प्राध्यापक मुकेश चौरासे, अरुण खोबरे, राहुल खड़िया, प्रोड्यूसर दीपक चौकसे, मनोज पटेल, एवं ट्यूटर शलभ श्रीवास्तव इस राष्ट्रीय वेबीनार आयोजन समिति के संह-संयोजक एवं सदस्य हैं।

एमसीयू में राष्ट्रीय वेबीनार 15 सितंबर को प्रो. के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता, डॉ. सच्चिदानंद जोशी मुख्य अतिथि, डॉ. मानसिंह परमार होंगे विशिष्ट अतिथि राजेश बादल देंगे बीज वक्तव्य विषय – टेलीविजन: कल, आज और कल भोपाल, 14 सितंबर 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा 15 सितंबर को एक…

एमसीयू में ‘संगठनात्मक व्यवहार’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज से

एमसीयू में ‘संगठनात्मक व्यवहार’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज से

प्रतिदिन तीन सत्र होंगे

भोपाल, 13 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा 14 सितम्बर से ‘संगठनात्मक व्यवहार’ पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम  का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा प्रायोजित हैं। इस एफडीपी में पूरे भारत से 200 से अधिक प्रतिभागियों भाग लेंगे। विभिन्न सत्रों में आईआईएम इंदौर, आईआईटी दिल्ली, आईएमटी दुबई, एनआईटीटीटीआर, टीसीएस आदि जैसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। संयोजक डॉ. कंचन भाटिया ने बताया कि प्रतिदिन तीन सत्र होंगे।

एमसीयू में ‘संगठनात्मक व्यवहार’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज से प्रतिदिन तीन सत्र होंगे भोपाल, 13 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा 14 सितम्बर से ‘संगठनात्मक व्यवहार’ पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम  का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा प्रायोजित हैं। इस एफडीपी में पूरे भारत से 200 से अधिक…

Faculty Development Program at MCU from today

Faculty Development Program at MCU from today

Three sessions to be held everyday

Bhopal, 13 September, 2020: Department of Media Management of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal will organise five-days ATAL sponsored Faculty Development Programme on ‘Organisational Behaviour’ from September 14. More than 200 participants have registered in this FDP from all over India so far. The resource persons are from renowned and prestigious institutions like  IIM Indore, IIT Delhi, IMT Dubai, NITTTR , TCS etc. Convener of the FDP, Dr Kanchan Bhatia informed that every day three sessions will be held.

Faculty Development Program at MCU from today Three sessions to be held everyday Bhopal, 13 September, 2020: Department of Media Management of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal will organise five-days ATAL sponsored Faculty Development Programme on ‘Organisational Behaviour’ from September 14. More than 200 participants have registered in this FDP from…