एमसीयू में ‘संगठनात्मक व्यवहार’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 14 सितम्बर से

एमसीयू में संगठनात्मक व्यवहारपर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 14 सितम्बर से

भोपाल, 11 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा 14 सितम्बर से ‘संगठनात्मक व्यवहार’ पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम  का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा प्रायोजित हैं। इस एफडीपी में पूरे भारत से 200 से अधिक प्रतिभागियों भाग लेंगे। विभिन्न सत्रों में आईआईएम इंदौर, आईआईटी दिल्ली, आईएमटी दुबई, एनआईटीटीटीआर, टीसीएस आदि जैसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।

संयोजक डॉ. कंचन भाटिया ने बताया कि प्रतिदिन तीन सत्र होंगे। इसे गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉ कमल किशोर जैन, आईआईएम इंदौर, डॉ. संदीप अत्रे, डॉ ऋषि दुबे, महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट उज्जैन, डॉ. ईशा खत्री, टीसीएस पुणे, डॉ नीलम रावत, एमपी टूरिज्म, भोपाल, डॉ चेतन रायकवार, बिजनेस कोच, इंदौर, डॉ महेंद्र जोशी, कॉर्पोरेट ट्रेनर, डॉ पराग दुबे, प्रोफेसर, एनआइटीटीटीआर भोपाल, डॉ श्वेता मित्तल, आईआईटी दिल्ली, डॉ विजय कर्माकर, मंगलायतन यूनिवर्सिटी, जबलपुर, डॉ अमिताभ कोदवानी, प्रोफेसर, आईआईएम इंदौर आदि मुख्य वक्ता होंगे।

एमसीयू के कुलसचिव डॉ. अविनाश बाजपेयी ने इस तरह के मंच न केवल संकाय को समृद्ध करते हैं बल्कि उन्हें काम करने के लिए नए क्षितिज प्रदान करते है। इस तरह के आयोजन भविष्य में  नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए।

एमसीयू में ‘संगठनात्मक व्यवहार’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 14 सितम्बर से भोपाल, 11 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा 14 सितम्बर से ‘संगठनात्मक व्यवहार’ पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम  का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा प्रायोजित हैं।…

Faculty Development Program at MCU from Sept 14

Faculty Development Program at MCU from Sept 14

Bhopal, 11 September, 2020: Department of Media Management of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal will organise five-days ATAL sponsored Faculty Development Programme on ‘Organisational Behaviour’ from September 14.

More than 200 participants have registered in this FDP from all over India so far. The resource persons are from renowned and prestigious institutions like  IIM Indore, IIT Delhi, IMT Dubai , NITTTR , TCS etc.

Convener of the FDP, Dr Kanchan Bhatia informed that there will be three sessions every day. It will be conducted online through Google meet. Dr Kamal Kishore Jain, IIM, Indore, Dr Sandip Atre, Dr Rishi Dubey, Mahakal Institute of Management, Ujjain, Dr Isha Khatri, TCS, Pune, Dr Neelam Rawat, MPT, Bhopal, Dr Chetan Raikwar, Business Coach, Dr Mahendra Joshi, Corporate Trainer, Dr Parag Dubey, Professor, NITTTR, Dr Shweta Mittal, IIT, Delhi, Dr Vijay Karmarkar, Manglayatan University, Jabalpur, Dr Amitabh Kodwani, IIM, Indore will be the key speakers in the programme.

University registrar, Dr Avinash Bajpai said that such platforms not only enrich the minds of faculty but also give them new horizons to work in and it should be regularly organized.

Faculty Development Program at MCU from Sept 14 Bhopal, 11 September, 2020: Department of Media Management of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal will organise five-days ATAL sponsored Faculty Development Programme on ‘Organisational Behaviour’ from September 14. More than 200 participants have registered in this FDP from all over India so far. The…

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रो. केजी सुरेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रो. केजी सुरेश

भोपाल, 08 सितम्‍बर, 2020: भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रो. केजी सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए हैं। प्रो. सुरेश अभी स्कूल ऑफ़ मास मीडिया, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (UPES) देहरादून में डीन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

प्रो. केजी सुरेश इससे पहले विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के सीनियर फेलो, डीडी न्यूज में सीनियर कंसल्टिंग एडिटर, एशियानेट न्यूज़ नेटवर्क में संपादकीय सलाहकार, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया और डालमिया भारत एंटरप्राइजेज समूह के मीडिया सलाहकार भी रह चुके हैं।

26 सितंबर 1968 को जन्मे प्रो. केजी सुरेश की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय, भारतीय विद्या भवन, केरल एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है। प्रो. सुरेश जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद, सोसाइटी ऑफ सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की अनुसंधान समिति, सलाहकार परिषद, दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, दिल्ली विश्वविद्यालय, अकादमिक परिषद, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, स्कूल बोर्ड ऑफ टैगोर स्कूल ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन स्टडीज, असम विश्वविद्यालय, सिलचर; विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की राष्ट्रीय परिषद की पुरस्कार चयन समिति से भी जुड़े रहे हैं।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रो. केजी सुरेश भोपाल, 08 सितम्‍बर, 2020: भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रो. केजी सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए हैं। प्रो. सुरेश अभी स्कूल ऑफ़ मास मीडिया, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड…

7 सितम्बर से एमसीयू में ‘डेटासाइंस’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम

7 सितम्बर से एमसीयू में ‘डेटासाइंस’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम

भोपाल, 5 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग विभाग द्वारा 7 सितंबर से ‘डेटासाइंस’ विषय पर पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में दो सौ से अधिक प्राध्यापक भाग लेंगे।

यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ATAL (AICTE ट्रेनिंग एंड लर्निंग) द्वारा प्रायोजित है। वि.वि. के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम के डायरेक्टर, प्रोफेसर सी.पी. अग्रवाल ने बताया इस प्रोग्राम में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे| प्रतिदिन तीन सत्र होंगे। अंतिम दिन टेस्ट के बाद प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। 7 सितंबर को सुबह 11 बजे शिक्षा, संचार, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की वेबसाइट के माध्यम से फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया था। इसमें 200 से अधिक हो प्रतिभागी भाग लेंगे। परिषद के तत्वावधान में देश में 38 संस्थानों में एक साथ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जा रहे हैं।

7 सितम्बर से एमसीयू में ‘डेटासाइंस’ पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम भोपाल, 5 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग विभाग द्वारा 7 सितंबर से ‘डेटासाइंस’ विषय पर पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में दो सौ से…

Faculty Development Programme on ‘Data Science’ in MCU from 7 September

Faculty Development Programme on ‘Data Science’ in MCU from 7 September 

Bhopal, 05 September, 2020: A five-day online faculty development program on ‘Data Science’ will be organised by Department of Computer Science and Applications of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal from 7 September. More than two hundreds professors will participate in this programme, being organized under the aegis of All India Council for Technical Education.

This faculty development program is sponsored by ATAL (AICTE Training and Learning). Head of the Department, Professor C.P. Agrawal said that experts from prestigious institutes will impart training in the programme. Everyday, three sessions will be held. Online certificates will be provided to participants after online test on the last day. Union minister of state for education, communication, electronics and information technology Shri Sanjay Dhotre will inaugurate the programme on September 7 at 11 am.

Registrations were carried out for the faculty development through the website of All India Council for Technical Education. More than 200 participants will take part in the programme. This faculty development programme is being organised by 38 institutes across the country under the aegis of the AICTE.

Faculty Development Programme on ‘Data Science’ in MCU from 7 September  Bhopal, 05 September, 2020: A five-day online faculty development program on ‘Data Science’ will be organised by Department of Computer Science and Applications of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal from 7 September. More than two hundreds professors will participate in this programme, being organized under the aegis…