पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्थापित होगी ‘भाषा प्रयोगशाला’

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्थापित होगी भाषा प्रयोगशाला

विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा, हिन्दी प्रेमी करते हैं सब भाषाओं का सम्मान

भोपाल, 11 जनवरी 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की ओर से विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि हम नये परिसर में शुद्ध भाषा के प्रशिक्षण के लिए ‘भाषा प्रयोगशाला’ की स्थापना करेंगे। ताकि संचार के विद्यार्थियों की भाषा शुद्ध होने के साथ-साथ समृद्ध और सशक्त हो। संचार के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को भाषा की शुद्धता का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि हिन्दी राष्ट्रभाषा के लिए सर्वथा उपयुक्त भाषा है। चीन और जापान सहित अन्य देशों से सबक लेते हुए हमें अपना कार्य यथासंभव भारतीय भाषाओं में करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें हिन्दी को व्यावसायिक भाषा बनाने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। प्रो. सुरेश ने कहा कि हिन्दी को प्रेम करने वाले सभी भाषाओं के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं। हमें विदेशी भाषाओं से शब्द लेने की जगह भारतीय भाषाओं से शब्द लेने चाहिए। संभव हो तो प्रत्येक हिन्दी भाषी को एक भारतीय भाषा सीखनी चाहिए। कुलपति ने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर हिन्दी का विस्तार हो रहा है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष अपना शब्दकोश अद्यतन करता है, जिसमें वह प्रतिवर्ष पाँच-छह शब्द भारतीय भाषाओं से लेता है। संयुक्त राष्ट्र ने भी ट्वीटर पर अपने समाचार हिन्दी में देना शुरू किया है।

पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने कहा कि हिन्दी वैज्ञानिक भाषा है। हम जैसा बोलते हैं, वैसा ही लिखते हैं। तकनीक के विकास के साथ ही हिन्दी का विकास भी हुआ है। यूनीकोड फॉन्ट के विकास ने इंटरनेट की दुनिया में भी हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा दिया है। पत्रकारिता में जो नयी पीढ़ी आ रही है, उसे डिजिटल मीडिया में हिन्दी को बढ़ावा देने के प्रयास करने चाहिए। विभाग के सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह ने पंडित माखनलाल चतुर्वेदी और उनकी पत्रकारिता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हिन्दी पत्रकारिता की जड़ें मजबूत करने में दादा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दादा हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने के आग्रही थे। 10 सितंबर, 1967 को माखनलालजी ने ‘राजभाषा संविधान संशोधन विधेयक’ के विरोध में अपना पद्मभूषण सम्मान लौटा दिया था, यह विधेयक राष्ट्रभाषा हिन्दी का विरोधी था।

इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थी हितेश राजपुरोहित ने कहा कि हिन्दी ही वह भाषा है जिसने विविधताओं से भरे भारत को जोड़कर रखा हुआ है। महात्मा गांधी ने भी हिन्दी भाषा के आधार पर स्वतंत्रता के आंदोलन को राष्ट्रीय बनाया और उसे मजबूत किया। वहीं, विद्यार्थी विधि सिंह ने कहा कि अंग्रेजी व्यावसायिक भाषा हो सकती है, हमारे वार्तालाप की भाषा नहीं। हमें आपस में बातचीत अपनी मातृभाषा में ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में हिन्दी के प्रति सजग होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी शुभेन्दु भूमंडल ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अविनाश बाजपेई सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम से नोएडा, खंडवा और रीवा परिसर के विद्यार्थी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्थापित होगी ‘भाषा प्रयोगशाला’ विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा, हिन्दी प्रेमी करते हैं सब भाषाओं का सम्मान भोपाल, 11 जनवरी 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की ओर से विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम…

राष्ट्रीय युवा दिवस पर एमसीयू के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे श्री कैलाश सत्यार्थी

राष्ट्रीय युवा दिवस पर एमसीयू के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे श्री कैलाश सत्यार्थी

आज विवेकानंद जयंती पर बाल सुरक्षा में युवा पत्रकारों की भूमिकाविषय पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 11 जनवरी 2021: स्वामी विवेकानंद जयंती प्रसंग पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘बाल सुरक्षा में युवा पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस विषय पर नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी पत्रकारिता के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। श्री सत्यार्थी ने बाल अधिकारों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बाल सुरक्षा के विषय पर उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

कुलसचिव डॉ. अविनाश बाजपेई ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी स्मृति में देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। युवा पत्रकार कैसे बाल सुरक्षा में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं, इस विषय पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया है, जिसे श्री कैलाश सत्यार्थी संबोधित करेंगे। इस आयोजन में कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रामदीन त्यागी ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिससे खंडवा, रीवा और नोएडा परिसरों के विद्यार्थी जुड़ेंगे।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर एमसीयू के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे श्री कैलाश सत्यार्थी आज विवेकानंद जयंती पर ‘बाल सुरक्षा में युवा पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 11 जनवरी 2021: स्वामी विवेकानंद जयंती प्रसंग पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘बाल सुरक्षा में युवा…

Nobel laureate Shri Kailash Satyarthi to address MCU students on National Youth Day

Nobel laureate Shri Kailash Satyarthi to address MCU students on National Youth Day

Special lecture on ‘Role of Young Journalists in Child Safety’ on Swami Vivekanand Birthday

Bhopal, 11th January, 2021: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication will organise a special lecture ‘Role of Young Journalists in Child Safety’ on the birthday of Swami Vivekanand on January 12 at 11 am. Known for child safety and child rights, Nobel laureate Shri Kailash Satyarthi will address students on the occasion. University Vice Chancellor Prof KG Suresh will chair the programme.

Registrar Dr Avinash Bajpai said that Swami Vivekanand is a guide and motivator for youths and National Youth Day is celebrated on his birthday. Nobel laureate Shri Satyarthi will address the students. Students, teachers and employees will participate in the programme, maintaining Covid-19 protocol. Programme convener Dr Ramdeen Tyagi said the programme will be live broadcast on Facebook. Students of Khandwa, Rewa and Noida campuses will also be connected with the programme.

Nobel laureate Shri Kailash Satyarthi to address MCU students on National Youth Day Special lecture on ‘Role of Young Journalists in Child Safety’ on Swami Vivekanand Birthday Bhopal, 11th January, 2021: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication will organise a special lecture ‘Role of Young Journalists in Child Safety’ on the birthday of…