समाज सेवा करना सिखाता है एनएसएस – राजेन्द्र शुक्ल

समाज सेवा करना सिखाता है एनएसएस – राजेन्द्र शुक्ल

छात्रों ने कोविड में 24 घन्टे में 200 से ज्यादा वीडियो बनाये – कुलपति प्रो केजी सुरेश

गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

भोपाल, 03 अक्‍टूबर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जनसंपर्क मंत्री राजेन्द शुक्ल ने युवाओं से कहा कि एनएसएस में शामिल होकर सेवा कार्य करते हुए आप लाखों लोगों का जीवन बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनएसएस का ध्येय वाक्य हमें दूसरों की मदद करना और समाज सेवा करना सिखाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा कि कोविड के समय जब लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे थे तब एनएसएस के स्वयं सेवकों ने लोगों की बहुत मदद की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने कोविड के दौरान जागरुकता को लेकर 24 घन्टे में 200 से ज्यादा वीडियो बनाये।

कुलपति प्रो सुरेश ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज को समझने का सबसे अच्छा जरिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया साक्षरता की दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों  में काम करने की आवश्यकता है। बीयू के कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से समाज का विकास करना है। बीयू के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनंत सक्सेना ने कहा कि एनएसएस प्रतिभा को निखारने का प्लेटफॉर्म देता है। अन्त में छात्र-छात्राओं को सात दिवसीय शिविर के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी, एमसीयू के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह अवास्या, विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र, छात्राएँ उपस्थित थे।

समाज सेवा करना सिखाता है एनएसएस – राजेन्द्र शुक्ल छात्रों ने कोविड में 24 घन्टे में 200 से ज्यादा वीडियो बनाये – कुलपति प्रो केजी सुरेश गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का ओरिएंटेशन प्रोग्राम भोपाल, 03 अक्‍टूबर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के…

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने की भेंट

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की भेंट

विश्वविद्यालय की गतिविधियों की दी जानकारी

उप-राष्ट्रपति ने जताई खुशी. प्रगति की कामना की

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष हैं उपराष्ट्रपति

भोपाल, 24 सितम्‍बर, 2022:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने उप-राष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष श्री जगदीप धनखड़ से नई दिल्ली में भेंट की। उप-राष्ट्रपति निवास में हुई मुलाकात में प्रो. सुरेश ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय होने का गौरव रखने वाले माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष देश के उप-राष्ट्रपति हैं।

कुलपति प्रो. सुरेश ने कुलाध्यक्ष एवं उप-राष्ट्रपति को विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल के निकट बिशनखेड़ी में पचास एकड़ में स्वयं का भवन बनकर तैयार हो चुका है, और शीघ्र ही पूरा विश्वविद्यालय यहां शिफ्ट होने वाला है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में अकादमिक भवन, प्रशासनिक भवन, विशाल सभागार के साथ ही गर्ल्स हॉस्टल, बायस हॉस्टल, कैंटिन, कर्मचारियों,अधिकारियों, शिक्षकों के लिए कैंपस के भीतर ही निवास की भी सुविधा भी उपलब्ध है। प्रो.सुरेश ने उपराष्ट्रपति को बताया कि इस साल पिछले वर्ष से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। गौरतलब है कि विगत वर्ष एक लाख तीन हजार विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था।

 विवि. के कुलपति प्रो. सुरेश ने उप-राष्ट्रपति को बताया कि विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत नए पाठ्यक्रमों को भी पिछले साल ही शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि देश एवं राज्य में पत्रकारिता के पाठ्यक्रम को शुरु करने वाला भी यह देश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने बहुत तेजी से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को अपनाया। इसके साथ ही कुलपति प्रो, सुरेश ने बताया कि इंडिया टुडे की टॉप-10 सूची में भी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है, उन्होंने कहा कि इस सूची में शामिल होने वाला यह देश का पहला हिंदी पत्रकारिता का संस्थान है। गौरतलब है कि द वीक ने भी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम अपनी सूची में शामिल किया है।

प्रो. सुरेश ने उप-राष्ट्रपति श्री धनखड़ को बताया कि इसी वर्ष विवि के बिशनखेड़ी स्थित नवीन कैंपस में तीन दिवसीय राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भी आयोजन हुआ था, जिसमें देश के ख्याति प्राप्त अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कलाकारों ने भाग लिया था और तत्पश्चात सिनेमा अध्ययन विभाग का गठन भी हुआ था। विश्वविद्यालय के  कुलाध्यक्ष एवं देश के उप- राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर उत्सुकता एवं खुशी व्यक्त की। उन्होंने कुलपति प्रो. केजी सुरेश को उपलब्धियों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के प्रगति की कामना की और इससे संबंधित और जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आग्रह कियाl

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की भेंट विश्वविद्यालय की गतिविधियों की दी जानकारी उप-राष्ट्रपति ने जताई खुशी. प्रगति की कामना की पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष हैं उपराष्ट्रपति भोपाल, 24 सितम्‍बर, 2022:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने उप-राष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष श्री जगदीप…