पत्रकारिता विश्वविद्यालय में उपन्यास विजयधारी का विमोचन

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में उपन्यास विजयधारी का विमोचन

शिवानी ने पुस्तक में कर्ण के अनछुए पहलुओं को छुआ है: कुलपति प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू की पूर्व विद्यार्थी शिवानी शर्मा हैं पुस्तक की लेखिका

भोपाल, 28 जुलाई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय की पूर्व विद्यार्थी सुश्री शिवानी शर्मा के उपन्यास विजयधारी का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर श्री सुनील सुनैया द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि शिवानी ने इस पुस्तक में कर्ण के कई अनछुए पहलुओं को छुआ है। उन्होंने कर्ण की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनमानस में आज अर्जुन से ज्यादा कर्ण की चर्चा होती है। विमोचन अवसर पर पूर्व विद्यार्थी, लेखिका एवं बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत सुश्री शिवानी ने गायन एवं नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय में पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ के सृजन श्रृंखला के अंतर्गत इस कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो (डॉ.)अविनाश वाजपेयी, पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ के संयोजक श्री परेश उपाध्याय, विश्वविद्यालय के अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षक एवं  विद्यार्थियों के साथ ही लेखिका सुश्री शिवानी शर्मा के परिवार के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में उपन्यास विजयधारी का विमोचन शिवानी ने पुस्तक में कर्ण के अनछुए पहलुओं को छुआ है: कुलपति प्रो. केजी सुरेश एमसीयू की पूर्व विद्यार्थी शिवानी शर्मा हैं पुस्तक की लेखिका भोपाल, 28 जुलाई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय की पूर्व विद्यार्थी सुश्री शिवानी शर्मा के उपन्यास…

एमसीयू में बनेगा राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय

एमसीयू में बनेगा राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय

भारतीय संचार पद्धति के अध्ययन हेतु स्थापित होगा भरतमुनि शोध पीठ

सिनेमा और भारतीय भाषाओं पर आधारित विभागों की एमसीयू में होगी स्थापना

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई महा-परिषद की बैठक

भोपाल : 24 जुलाई, 2023: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की महा-परिषद की बैठक में जानकारी दी गई कि भोपाल में राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय की स्थापना की जाएगी।

कुलपति प्रो. (डॉ.) के जी सुरेश ने मंत्रालय में आयोजित महापरिषद को पिछले 3 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दीl मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विश्वविद्यालय में केन्द्रीय स्टूडियो, डिजिटल मीडिया लैब, सिनेमा  अध्ययन और भाषा लैब समेत भारतीय भाषाओं पर केन्द्रित पृथक विभागों तथा भरतमुनि शोध पीठ की स्थापना के प्रस्ताव को अनुमोदित किया। जनवरी 2018 के बाद हुई महा-परिषद की बैठक में पूर्व वर्षों के बजट अनुमान, लेखों एवं अंकेक्षण प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया। विभिन्न प्रबंधकीय विषयों पर भी निर्णय लिए गए। बताया गया कि एशिया के पहले और देश के सबसे बड़े पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को लागू किया गया है। इंडिया टूडे, द वीक जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं द्वारा विश्वविद्यालय को देश के प्रथम 10 शिक्षण संस्थानों में शामिल किया गया है।

62 वर्ष होगी सेवानिवृत्ति की आयु

महा-परिषद ने विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए 7वां वेतनमान लागू करने की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की। साथ ही 01 जनवरी 2016 से लागू किए गए 7वें वेतनमान के आधार पर सभी शिक्षकों को ऐरियर का भुगतान करने की स्वीकृति भी दी गई। संविदा पर कार्यरत शिक्षकों के नियमितिकरण पर भी सहमति हुई। महा-परिषद ने अधि-वार्षिकी आयु को 60 से 62 वर्ष किए जाने पर भी अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में विश्वविद्यालय के नवीन परिसरों की भी जानकारी दी गई।

रेडियो कर्मवीर की स्थापना और पी.एचडी पाठ्यक्रम में सीट वृद्धि का अनुमोदन

बैठक में विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए रेडियो कर्मवीर की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही शोध पुस्तक लेखन, पी.एचडी पाठ्यक्रम में सीट वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।

विश्वविद्यालय ने देश-विदेश की प्रतिष्ठित अकादमिक संस्थाओं से किए एम.ओ.यू.

बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा कंसोर्टियम फॉर एज्यूकेशनल कम्यूनिकेशन, यू.एन. पॉपुलेशन फंड, महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ कम्यूनिकेशन कोजीकोड केरल, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट स्किल्स काउंसिल नई दिल्ली तथा अन्य विश्वविद्यालयों और प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ एम.ओ.यू. किए गए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का बैठक से पहले अंगवस्त्रम एवं प्रतीक-चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया गया। बैठक में सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.जी. सुरेश, सचिव जनसंपर्क श्री विवेक पोरवाल, दादा लखमीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स रोहतक के कुलपति श्री गजेन्द्र सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव, श्री अतुल तारे, द इंडिया टूडे ग्रुप के एक्जीक्यूटिव एडीटर श्री सईद अंसारी, चैनल हेड बंसल न्यूज श्री शरद द्विवेदी, इनाडू ग्रुप के श्री रविकांती श्रीनिवास, बैंगलुरू की डॉ. नंदिनी लक्ष्मीकांता, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म अहमदाबाद के श्री शिरीष काषिकर तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

एमसीयू में बनेगा राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय भारतीय संचार पद्धति के अध्ययन हेतु स्थापित होगा भरतमुनि शोध पीठ सिनेमा और भारतीय भाषाओं पर आधारित विभागों की एमसीयू में होगी स्थापना मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई महा-परिषद की बैठक भोपाल : 24 जुलाई, 2023: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई माखनलाल चतुर्वेदी…

एमसीयू कुलपति प्रो केजी सुरेश स्वास्थ्य संचार के लिए सम्मानित

एमसीयू कुलपति प्रो केजी सुरेश स्वास्थ्य संचार के लिए सम्मानित

भोपाल 22 जुलाई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति (डॉ.) प्रोफेसर केजी सुरेश को स्वास्थ्य संचार के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए ‘हेल्थ कॉम्स पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया है, यह पुरस्कार कल देर शाम उन्हें ऑनलाइन समारोह में प्रदान किया गया हैl जिसमें लंदन से पी आर मोमेंट के संस्थापक बेन स्मिथ भी जुड़े थेl भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक रहते हुए प्रो सुरेश ने 2016 में मीडिया पाठ्यक्रम में पहली बार यूनिसेफ, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और थॉमसन रायटर्स के सहयोग से स्वास्थ्य संचार को सम्मिलित किया।

विश्व स्वास्थ संगठन की पल्स पोलियो संचार समिति में भी प्रो सुरेश रह चुके हैं। कोरोना काल में यूनिसेफ मध्य प्रदेश के सहयोग से प्रो. सुरेश विश्वविद्यालय के भोपाल, रीवा, खंडवा एवं नोएडा परिसर में साक्ष्य आधारित स्वास्थ्य पत्रकारिता पर पत्रकारों के लिए कार्यशाला आयोजित किया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी कोविड सलाहकार समिति के प्रो सुरेश अध्यक्ष रह चुके हैं, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी अन्न सदस्यों में शामिल थे।

एमसीयू कुलपति प्रो केजी सुरेश स्वास्थ्य संचार के लिए सम्मानित भोपाल 22 जुलाई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति (डॉ.) प्रोफेसर केजी सुरेश को स्वास्थ्य संचार के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए ‘हेल्थ कॉम्स पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया है, यह पुरस्कार कल देर शाम उन्हें ऑनलाइन समारोह में…

आज सहयोग का समय है प्रतिस्पर्धा का नहीं : कुलपति प्रो सुरेश

आज सहयोग का समय है प्रतिस्पर्धा का नहीं : कुलपति प्रो सुरेश

प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों ने रखे विचार

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 6 आइकेन इंटरनेशनल कांफ्रेंस सम्पन्न

भोपाल, 21 जुलाई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ केजी सुरेश ने 6 आइकेन इंटरनेशनल कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज सहयोग का समय है, प्रतिस्पर्धा का नहीं। उन्होंने कहा कि मीडिया और पारंपरिक मीडिया प्लेटफार्मों पर फर्जी सामग्री, फर्जी खबरों, आख्यानों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही समाधान है। प्रो सुरेश ने कहा कि देश के हर नागरिक को मीडिया साक्षर बनाया जाना चाहिए, क्योंकि पांच साल की उम्र से लेकर 95 साल की उम्र तक वह मीडिया के संपर्क में आ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मीडिया साक्षरता पर एक मसौदा तैयार किया जाएगा। जिसके लिए शीघ्र ही एक मसौदा समिति का गठन किया जाएगा। 

प्रोफेसर सुरेश ने कहा, अब समय आ गया है कि शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग और सहभागिता हो तभी हम अनुभव और ज्ञान साझा कर सकते हैं।

मीडिया साक्षरता पर पैनल चर्चा में जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के डीन डॉ दिवाकर शुक्ला ने कहा कि फर्जी सामग्री का वायरल होना एक चुनौती है। मानव रचना यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. किरण बाला ने कहा कि लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉक्टरों की सलाह मानकर खुद ही दवा और इलाज ले लेते हैं, जो कि बहुत घातक है। अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. ज्योतिका रामप्रसाद ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। डॉ. अंबरीश सक्सेना ने पत्रकारों और छात्रों को मीडिया साक्षरता और शिक्षा की आवश्यकता के बारे में बताया। 

डैफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बांग्लादेश के रणनीतिक सलाहकार प्रोफेसर

उज्ज्वल चौधरी ने कहा कि योग अब भारत के लिए सॉफ्ट पावर बन गया है। संस्कृति, पहचान और वैश्विक मीडिया: मिथक और वास्तविकता’ विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों के विदेशों में बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं और इसने दुनिया भर में भारतीय प्रतिभा को बढ़ावा दिया है।

डॉ. बाला ने बताया कि आईकेन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अब तक 24 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। सम्मेलन के दूसरे भाग में तीन समानांतर तकनीकी सत्रों में लगभग 45 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये। कांफ्रेंस का संचालन गरिमा पटेल ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत कांफ्रेंस के संयोजक डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने किया। कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी और मनस्वी माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया।

आज सहयोग का समय है प्रतिस्पर्धा का नहीं : कुलपति प्रो सुरेश प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों ने रखे विचार पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 6 आइकेन इंटरनेशनल कांफ्रेंस सम्पन्न भोपाल, 21 जुलाई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ केजी सुरेश ने 6 आइकेन इंटरनेशनल कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज…