फेस डिटेक्शन मशीन क्रय करने हेतु दरें दिनांक 03 जनवरी, 2025 तक आमंत्रित
भोपाल, 06 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर बिशनखेड़ी में अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ (एससी-एसटी सेल) द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ के कार्यालय में सेल में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक डॉ. प्रदीप डहेरिया ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। सेल के सह-संयोजक एवं म.प्र.अजाक्स एमसीयू के विभागीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ढोके ने कहा कि बाबा साहेब शोषित वर्ग के मुक्तिदाता थे, उनका उद्देश्य शोषित, पीड़ित एवं दलित समाज का विकास करना, उन्हें उनके मानव अधिकारों से सजग कराना एवं मानव अधिकार दिलाना था। इसके लिए वह जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे। श्री ढोके ने कहा कि उनकी विचारधारा मानववादी थी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के विभागीय अध्यक्ष कोदई वर्मा, विवेक शाक्य, तोरण सिंह, पूनमचंद भाभर, अरुण अहिरवार, संदीप राजावत, हेमेन्द्र खरे, मुकेश चौधरी,मनोज वर्ते, मिलिंद जामटे, सुमन गजभिये, मनीषा परते, सुमन बर्डे, उषा, अनिता, सरोज रजूतकर, प्रमिला गोडबोले, विजय डोंगरे, अनिल मेहता, राजकुमार नापित,पुरुषोत्तम धनमेरिया, बाला प्रसाद एवं अन्य साथी उपस्थित हुए। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में भी पुण्यतिथि मनाई गई। विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, प्रो.संजय द्विवेदी, समन्वयक डॉ.प्रदीप डहेरिया ने बाबा साहेब के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलिच कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर विभाग के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।




एमसीयू में मनाई गई भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब की पुण्यतिथि एससी-एसटी प्रकोष्ठ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि भोपाल, 06 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर बिशनखेड़ी में अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ (एससी-एसटी सेल) द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। महापरिनिर्वाण दिवस के…
भोपाल, 06 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र एवं एक समाचार न्यूज चैनल का भ्रमण किया। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता के नेतृत्व में नॉलेज ट्रिप के अंतर्गत यह भ्रमण किया गया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त होता है,जो उन्हें पढ़ाई के बाद जॉब करते समय या खुद के स्टार्टअप करते समय काम में आता है। भ्रमण के दौरान समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल में संपादकीय विभाग के सहयोगियों, कर्मचारियों, अधिकारियों ने विद्यार्थियों को समाचार लिखने से लेकर प्रकाशन एवं प्रसारण तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं को भी शांत किया। इस अवसर पर प्रो. शिव कुमार विवेक भी विशेष रूप से उपस्थित थे।






एमसीयू के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने किया समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल का भ्रमण भोपाल, 06 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र एवं एक समाचार न्यूज चैनल का भ्रमण किया। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता के नेतृत्व में नॉलेज…
भोपाल, 04 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस विषय पर आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत बुधवार को एडिटिंग विद एआई टॉपिक पर विषय विशेषज्ञ श्री पी. के. निगम ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इससे पहले विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) मोनिका वर्मा ने श्री निगम का शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। प्रो. मोनिका वर्मा ने कहा कि आज एआई का जमाना है। इसलिए एडिटिंग में इसका महत्व बहुत बढ़ गया है। सभी विद्यार्थियों को इसके बारे में जानकारी और ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में श्री निगम कहा कि एआई आज एडिटिंग का जरुरी टूल बन चुका है। उन्होंने कहा कि इसने एडिटिंग के कार्य को बहुत आसान कर दिया है। श्री निगम ने विद्यार्थियों को नॉन लिनियर एडिटिंग से लेकर बेसिक एडिटिंग एआई तक सभी बातों को पीपीटी के जरिए प्रैक्टिकली बताया। श्री निगम ने सीन, शॉट्स, पिक्सल, क्रोमा, व्हाइट बेलेंस, कैमरा फ्रेम के साथ ही एडिटिंग में शॉट्स के आगे पीछे लग जाने से कितना फर्क पड़ जाता है, इस बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि एडिटिंग यदि सही की जाए तो फिल्में हिट हो जाती हैं और यदि नहीं कि गई तो फ्लॉप भी सकती है। कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक ले. मुकेश कुमार चौरासे एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया। वर्कशॉप में विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।






एडिटिंग का जरुरी टूल बन चुका है एआई : पीके निगम एडिटिंग विद एआई टॉपिक के साथ कार्यशाला का समापन भोपाल, 04 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस विषय पर आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत बुधवार को एडिटिंग विद एआई टॉपिक पर विषय विशेषज्ञ श्री पी.…