माखनलाल चतुर्वेदी विवि. पत्रकारों के लिए करेगा जिला स्तर पर कार्यशाला

माखनलाल चतुर्वेदी विवि. पत्रकारों के लिए करेगा जिला स्तर पर कार्यशाला

कुलगुरु प्रो. सुरेश की जनसंपर्क आयुक्त से चर्चा

भोपाल, 19 जुलाई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने नवनियुक्त आयुक्त, जनसंपर्क, मध्यप्रदेश शासन डॉ. सुदाम खाड़े से शिष्टाचार भेंट की और उनकी दूसरी पारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रो.सुरेश ने जनसंपर्क के सहयोग से पत्रकारों के लिए जिला स्तर पर नवीन प्रौद्योगिकी और अन्य मीडिया संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने की चर्चा की। उन्होंने कहा इन कार्यशालाओं का उद्देश्य पत्रकारों को नवीन प्रौद्योगिकी, संचार क्षेत्र में हो रहे बदलाव के बारे में और उनके जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराना होगा। कुलगुरु ने कहा इन एक दिवसीय कार्यशालाओं के सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। डॉ. खाड़े ने योजना को यथासंभव समर्थन देने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, सहायक कुलसचिव श्री राजेश शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत कार्यरत है।

माखनलाल चतुर्वेदी विवि. पत्रकारों के लिए करेगा जिला स्तर पर कार्यशाला कुलगुरु प्रो. सुरेश की जनसंपर्क आयुक्त से चर्चा भोपाल, 19 जुलाई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने नवनियुक्त आयुक्त, जनसंपर्क, मध्यप्रदेश शासन डॉ. सुदाम खाड़े से शिष्टाचार भेंट की और उनकी दूसरी पारी के…

MCU to organize District level training workshops for Journos

MCU to organize District level training workshops for Journos

VC Prof. Suresh meets Jansampark Commissioner

Bhopal, 19th July, 2024: Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal met newly appointed Commissione, Public Relations, Government of Madhya Pradesh and greeted him on his second innings. During the talks, the Vice Chancellor proposed organising one day workshops in all districts of the state to train journalists in latest media technology and content. This would enable them to understand the changing dynamics of media and make them aware of their responsibilities, he said. University will provide certificates to participants attending the workshops, he said.

Dr Khade assured the Vice Chancellor of all possible support on behalf of PR department. Asia’s first & India’s largest media University functions under the PR department. Prof Suresh was accompanied by Registrar Prof Avinash Bajpai, Assistant Registrar Rajesh Sharma & other officers of the university.

MCU to organize District level training workshops for Journos VC Prof. Suresh meets Jansampark Commissioner Bhopal, 19th July, 2024: Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal met newly appointed Commissione, Public Relations, Government of Madhya Pradesh and greeted him on his second innings. During the talks, the Vice Chancellor proposed…

सूचना नहीं बल्कि शिक्षक ज्ञान और विवेक विद्यार्थियों को प्रदान करें : प्रो सुरेश

सूचना नहीं बल्कि शिक्षक ज्ञान और विवेक विद्यार्थियों को प्रदान करें : प्रो सुरेश

शिक्षा फेल पास ना होकर लर्निंग बेस्ड होनी चाहिए : स्वामी धर्मबंधु

“गुरु शिष्य परंपरा : वर्तमान परिपेक्ष में” विषय पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 18 जुलाई 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में “गुरु शिष्य परंपरा: वर्तमान परिपेक्ष में” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। भरत मुनि शोधपीठ के तत्वाधान में द्रोणाचार्य कक्ष में गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने की। मुख्य वक्ता श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट राजकोट गुजरात के संस्थापक स्वामी धर्मबंधु थे।

विशेष व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश ने कहा कि गुरु का मार्गदर्शन समाज के निर्माण के लिए बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि हमें यह देखना होगा कि गुरु की भूमिका क्या है ? क्या हम उसे निभा पा रहे हैं ? प्रो. सुरेश ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में गुरु की भूमिका को बहुत महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा में विद्यार्थी के साथ संबंध सिर्फ पढ़ाई तक न रहे बल्कि आजीवन रहना चाहिए। उन्होंने कक्षाओं को आकर्षित बनाने पर जोर दिया। प्रो. सुरेश ने कहा कि वर्तमान युग डिजिटल क्रांति का युग है। हमने जो सूचना से ज्ञान अर्जित किया है, वह हमें विद्यार्थियों को देना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों को लगातार अपडेट रहने की जरूरत है। उन्होंने स्वामी धर्मबंधु की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे राष्ट्र कथा करवाते हैं, जिसमें गणितज्ञ, वैज्ञानिकों को बुलाया जाता है एवं राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत की जाती है।

मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी धर्मबंधु ने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों को संभाल कर रखना है। उन्होंने आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व के 70% आर्थिक संसाधन चीन एवं भारत के पास थे। पहले भारत आर्थिक रूप से बहुत संपन्न था। भारत में संसाधनों को कैसे बढ़ाया जा सकता हैं, हमें यह सोचना होगा। उन्होंने कहा कि हम जॉब प्रोवाइड थे। स्वामी धर्मबंधु ने गुरु शिष्य परंपरा में लर्निंग को सबसे ज्यादा महत्व दिया। उन्होंने कहा कि ये फेल पास ना होकर लर्निंग बेस्ड होनी चाहिए। उन्होंने एक अच्छा इंसान बनने की बात करते हुए स्वयं से सीखने एवं आत्म चिंतन पर बल दिया।  व्याख्यान का संचालन भरतमुनि शोधपीठ के समन्वयक प्रो. गिरीश उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन प्रो. शिवकुमार विवेक द्वारा किया गया। विशेष व्याख्यान में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षण, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

सूचना नहीं बल्कि शिक्षक ज्ञान और विवेक विद्यार्थियों को प्रदान करें : प्रो सुरेश शिक्षा फेल पास ना होकर लर्निंग बेस्ड होनी चाहिए : स्वामी धर्मबंधु “गुरु शिष्य परंपरा : वर्तमान परिपेक्ष में” विषय पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 18 जुलाई 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में “गुरु शिष्य परंपरा: वर्तमान परिपेक्ष में”…

जनसंपर्क यानी 24 घंटे, सातों दिन का काम : कुलगुरु प्रो. सुरेश

जनसंपर्क यानी 24 घंटे, सातों दिन का काम : कुलगुरु प्रो. सुरेश

पीआर इज प्यार : डॉ. सुरेश दास

विश्व जनसंपर्क दिवस पर बदलती दुनिया में जनसंपर्क का भविष्य पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 16 जुलाई 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विश्व जनसंपर्क दिवस के अवसर पर “द फ्यूचर ऑफ पीआर इन द चेंजिंग वर्ल्ड” (बदलती दुनिया में जनसंपर्क का भविष्य) विषय पर विशेष व्याख्यान” का आयोजन किया गया। विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष ऑनलाइन व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने की। जबकि मुख्य वक्ता पी.आर. गुरु डॉ. सुरेश गौर थे।

व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश ने कहा कि एमसीयू के जनसंपर्क विभाग के विद्यार्थी देश के विभिन्न बड़े संस्थानों में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं, साथ ही कुछ प्रतिभाशाली विद्यार्थी तो नेतृत्व भी कर रहे हैं। उन्होंने जनसंपर्क के भविष्य के बारे में बोलते हुए कहा कि इसमें तकनीक और कंटेंट बहुत जरूरी है । प्रो. सुरेश ने कहा कि सोशल मीडिया के युग में तकनीक से पीआर बदल रहा है। इसमें रचनात्मकता बढ़ गई है। इसके साथ ही चुनौतियां भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क 24 घंटे सातों दिन और 365 दिन का काम है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने विश्वविद्यालय को जनसंपर्क अधिकारी, मीडिया अधिकारियों एवं पत्रकारों को ट्रेनिंग देने के लिए अधिकृत किया है, जिसके तहत हमारे विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें पीआर एवं इसके गुणों, विशेषताओं की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी जाती है। कुलगुरु प्रो. सुरेश ने रेपुटेशन मैनेजमेंट और इमेज बिल्डिंग में पीआर को जरूरी बताते हुए इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं बताई।

मुख्य वक्ता पीआर गुरु डॉ. सुरेश गौर ने कहा कि पीआर चार चीजों पर निर्भर करता है, तकनीक, विश्वास, कंटेंट और सोशल रिस्पांसिबिलिटी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया पर खूब पीआर हो रहा है। डॉ. गौर ने विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, लिंकडइन, व्हाट्स ऐप के आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए बताया कि किस तरह विभिन्न संस्थाएं, कंपनियां पीआर का उपयोग कर रही हैं। उन्होंने पीआर प्रेक्टिस, भूमंडलीकरण, एआई, डेटा और डिजिटल कम्युनिकेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि पीआर का भविष्य उज्जवल है।उन्होंने पीआर को प्यार बताते हुए कहा कि ये सबसे अच्छा फील्ड है।

व्याख्यान का संयोजन एवं आभार प्रदर्शन जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, एवं संचालन निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. जया सुरजानी द्वारा किया गया। व्याख्यान में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, विद्यार्थी एवं मीडिया प्रोफेशनल्स ऑनलाइन जुड़े।

जनसंपर्क यानी 24 घंटे, सातों दिन का काम : कुलगुरु प्रो. सुरेश पीआर इज प्यार : डॉ. सुरेश दास विश्व जनसंपर्क दिवस पर बदलती दुनिया में जनसंपर्क का भविष्य पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 16 जुलाई 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विश्व जनसंपर्क दिवस के अवसर पर “द फ्यूचर ऑफ पीआर इन…

Need to maintain balance between technology, content and interpersonal relations in PR- MCU VC Prof. Dr. K.G. Suresh

Need to maintain balance between technology, content and interpersonal relations in PR- MCU VC Prof. Dr. K.G. Suresh

Immense career opportunities for students in Public Relations- PR Guru Dr Suresh Gaur

Bhopal, 16th July, 2024: Department of Advertising and Public Relations of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal celebrated the  World PR Day  with great fervor and organized a special lecture under the theme “The Future of Public Relations in a Changing World.” The honorable Vice Chancellor of MCU Prof. K.G. Suresh chaired the session and PR Guru Dr. Suresh Gaur was the key note speaker.

In his welcome address, Prof. K.G. Suresh shared that MCU has one of the oldest Advertising and PR department in the country and our students are placed in leading PR and Ad agencies. The Directorate of Public Relations also declared MCU as the training and examination center for all the public relations officers of the government of Madhya Pradesh. Prof. K.G. Suresh said that in a world where communication shapes perceptions and drives actions, the role of public relations has never been more crucial. He also highlighted the dynamic role PR practitioners’ play in navigating modern communication complexities and said that in an era of technological advancements and shifting societal norms, PR is continuously transforming. Digital media has revolutionized information dissemination, demanding a more agile approach. Social media platforms, in particular, have become essential for engagement, requiring expertise in real-time communication and crisis management. Content has also undergone major changes and it has become more creative and innovative. The demand for PR is increasing with so many startups coming and entrepreneurs looking for PR solutions opening so many avenues for the students to build a successful career in Public Relations.

The keynote speaker of the session PR Guru, Dr. Suresh Gaur  shared that every year on July 16th, the global community of PR professionals comes together to celebrate World PR Day to honor Ivy Lee, one of the pioneers of Public Relations practice who was born on the same date 145 years ago. This   day  is dedicated to recognizing the impact and importance of public relations in our interconnected world. He explained that authenticity and transparency are reshaping PR strategies and the future of PR in changing the world depends on four things namely technology, trust, content and social responsibility. Data and analytics will significantly influence PR’s future. Improved data collection and analysis enable targeted, effective campaigns, enhancing messaging precision and strategy. Today’s audiences demand genuine interactions, calling for PR professionals to build trust through honest communication, fostering deeper stakeholder connections. He said that the future of PR in changing world is very bright but it also requires adaptation and innovation. He also said that the future of PR in the changing world will be very exciting and challenging and innovations will transform the field in the future. We need to adapt to growing use of artificial intelligence, machine learning and data analytics and increasing importance of authenticity and transparency . The HOD of Advertising and PR department, Prof. Pavitra Shrivastava was the convener of the session and  Director, Training, Dr. Jaya Surjani was the moderator. Noted PR practioners,  Gurumukh Singh Bawa and Simran Gulati also shared their views. The special lecture witnessed participation from a number of PR professionals, faculty members, research scholars and students.

Need to maintain balance between technology, content and interpersonal relations in PR- MCU VC Prof. Dr. K.G. Suresh Immense career opportunities for students in Public Relations- PR Guru Dr Suresh Gaur Bhopal, 16th July, 2024: Department of Advertising and Public Relations of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal celebrated the  World PR…

हिंदी भाषा, अनुवाद, प्रौद्योगिकी में कैरियर की अपार संभावना : कुलगुरु प्रो. सुरेश

हिंदी भाषा, अनुवाद, प्रौद्योगिकी में कैरियर की अपार संभावना : कुलगुरु प्रो. सुरेश

अनुवादक, राजभाषा अधिकारी, पत्रकार, क्रिएटिव राइटर, एंकर बन सकते हैं : डॉ. राखी तिवारी

भोपाल, 14 जुलाई 2024: यदि आप हिंदी भाषा, अनुवाद और प्रौद्योगिकी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आपके लिए सुनहरा अवसर है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश ने कहा की हिंदी भाषा विश्व में सबसे ज्यादा बोली और पढ़ी जाने वाली भाषाओं में से एक है। विश्व के कई देशों में इसकी मांग है, लेकिन देश के कई सरकारी संस्थानों,निजी संस्थानों में भी हिंदी भाषा, अनुवाद, प्रौद्योगिकी को लेकर बहुत मांग है। प्रो. सुरेश ने कहा कि इन्हीं सब बातों को देखते हुए विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग की स्थापना की गई है। जिसके तहत विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। कुलगुरु प्रो. सुरेश ने कहा कि अगर हिंदी भाषा की स्वीकार्यता को विद्यार्थियों के बीच बढ़ाना है तो इसका रोजगार परख होना अति आवश्यक है। इसी दृष्टि से हम यह विशिष्ट पाठ्यक्रम लेकर आए हैं। जल्द ही भारतीय भाषा विभाग के अंतर्गत भाषा प्रयोगशाला भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें उच्चारण और वर्तनी पर जोर दिया जाएगा।

भारतीय भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी के अनुसार प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के साथ ही साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हिंदी का प्रयोग लगातार बढ़ता और लोकप्रिय होता जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों में प्रौद्योगिकी के माध्यम से विश्व के हिंदी पाठकों और प्रयोगकर्ताओं तक हिंदी भाषा का उपयोग कर पहुंच बढ़ाने की होड़ लगी हुई है। ऐसी स्थिति में उन होनहार युवाओं को करियर के असीम अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिन्होंने हिंदी भाषा, अनुवाद और प्रौद्योगिकी के प्रयोग में निपुणता और कुशलता हासिल की है।

डॉ. राखी तिवारी ने बताया कि बी.ए. हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी और अनुवाद का यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों में ऐसे ही कौशल विकसित करने के लिए बनाया गया है। इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करते-करते विद्यार्थी वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को ट्रांसलेटर (अनुवादक), राजभाषा अधिकारी, हिंदी भाषा के पत्रकार, क्रिएटिव राइटर, एंकर, रेडियो जॉकी और हिंदी के प्रोफेसर या शोधकर्ता के रूप में स्थापित कर सकते हैं।इसके साथ बी.ए हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी और अनुवाद (ऑनर्स/रिसर्च) कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के कंटेंट जैसे वाणिज्यिक, शैक्षणिक, वित्तीय, कानूनी, विपणन, चिकित्सा, राजनीतिक, वैज्ञानिक और तकनीकी, प्रकार की सामग्री का अनुवाद करने का कौशल हासिल कर सकते हैं। अंग्रेजी हिंदी लैंग्वेज एवं इनफार्मेशन कम्युनिकेशन और लैंग्वेज टेक्नोलॉजी को अपने करियर विकास में अच्छी तरह से समझ पाएंगे। ट्रांसलेशन ओरिएंटेड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग सीख पाएंगें एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीनी अनुवाद के द्वारा कंटेंट क्रिएट भी कर पाएंगे।

हिंदी भाषा, अनुवाद, प्रौद्योगिकी में कैरियर की अपार संभावना : कुलगुरु प्रो. सुरेश अनुवादक, राजभाषा अधिकारी, पत्रकार, क्रिएटिव राइटर, एंकर बन सकते हैं : डॉ. राखी तिवारी भोपाल, 14 जुलाई 2024: यदि आप हिंदी भाषा, अनुवाद और प्रौद्योगिकी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आपके लिए…

समाज एवं राष्ट्र के लिए सार्थक फिल्में बने : कुलगुरु प्रो. सुरेश

समाज एवं राष्ट्र के लिए सार्थक फिल्में बने : कुलगुरु प्रो. सुरेश

विद्यार्थी स्टोरी टैलिंग सीखें : सुब्बैया नल्लामुथु

आर्ट ऑफ डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 12 जुलाई 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आर्ट ऑफ डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर सुब्बैया नल्लामुथु थे। छह अवॉर्ड विनिंग डाक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण कर चुके श्री नल्लामुथु ने कहा कि डाक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण करना बहुत मेहनत का काम होता है साथ ही इसमें बहुत धैर्य की भी आवश्यकता होती है। टाइगर को बचाने की अपील करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से स्टोरी टैलिंग सीखने को कहा। फेसबुक इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया साइट्स के इस्तेमाल की बात करते हुए उन्होंने डाक्यूमेंट्री के लिए प्रपोजल बनाने एवं इसके लिए खुद से अप्रोच करने की भी बात कही। कुलगुरु प्रो. सुरेश ने समाज एवं राष्ट्र के लिए सार्थक फिल्म बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि एमसीयू में कई बड़ी हस्तियां जिनमें अभिनेता अक्षय कुमार, प्रीति जिंगयानी, अदा शर्मा, निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अभिनव कश्यप, विपुल शाह, अशोक शरण, दुर्गेश सिंह आकर हमारे विद्यार्थियों को संबोधित कर चुके हैं।

व्याख्यान का संचालन डॉ. जया सुरजानी एवं आभार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ अविनाश वाजपेयी द्वारा किया गया। व्याख्यान का संयोजन सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. पवित्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।  द्रोणाचार्य कक्ष में आयोजित विशेष व्याख्यान में डीन प्रो. डॉ. पी. शशिकला, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. मोनिका वर्मा, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे। 

समाज एवं राष्ट्र के लिए सार्थक फिल्में बने : कुलगुरु प्रो. सुरेश विद्यार्थी स्टोरी टैलिंग सीखें : सुब्बैया नल्लामुथु आर्ट ऑफ डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 12 जुलाई 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आर्ट ऑफ डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। सिनेमा अध्ययन विभाग…