पब्लिक रिलेशन को पर्सनल रिलेशन के तौर पर प्रयोग करना चाहिए – प्रो. के.जी. सुरेश

पब्लिक रिलेशन को पर्सनल रिलेशन के तौर पर प्रयोग करना चाहिए – प्रो. के.जी. सुरेश

जनसंपर्क में अपार संभावनाएं :  प्रो. चटर्जी

भोपाल, 06 अगस्त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसपंर्क विभाग द्वारा ‘पीआर एज्युकेशन डे‘ के अवसर पर न्यू ट्रेंड्स इन पीआर एज्युकेशन विषय पर विशिष्ठ व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. मृणाल चटर्जी, भारतीय जनसंचार संस्थान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश द्वारा की गई। प्रो. सुरेश ने अध्यक्षीय उदबोधन में पत्रकार एवं जनसंपर्क अधिकारी के बीच में अंतर बताते हुए जनसंपर्क अधिकारी को किसी भी कंपनी, सरकार या व्यक्ति के लिए अति महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कई उदाहरणों से बड़ी सरलता एवं सहजता से विद्यार्थियों को पब्लिक रिलेशन डे की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रो. चटर्जी द्वारा जनसंपर्क के महत्वों के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि इस विषय में अपार संभावनायें है। प्रो. चटर्जी द्वारा कार्पोरेट हाउस एवं बिजनेश हाउस में अंतर समझाया गया। उन्होंने पब्लिक रिलेशन अधिकारी में क्या-क्या गुण होने चाहिए एवं उसे हमेशा संस्था एवं समाज के बीच समन्वय बिठाकर चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि अब पब्लिक रिलेशन ऑफिसर केवल प्रेस रीलिज लिखना एवं व्यवहार तक समिति नहीं हैं, बल्कि उसमें अच्छे प्रबंधक के गुण भी होने चाहिए। उन्होंने समय के साथ चलते हुए नई तकनीकें जैसे एआई का प्रयोग करने पर जोर देते हुए बताया कि हमें पूरी तरह उस पर निर्भर नहीं होना चाहिए अपितु उससे केवल केंटेंट का अवश्यकता अनुसार उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का समन्वय विज्ञापन एवं जनसपंर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जया सुरजानी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या, सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

पब्लिक रिलेशन को पर्सनल रिलेशन के तौर पर प्रयोग करना चाहिए – प्रो. के.जी. सुरेश जनसंपर्क में अपार संभावनाएं :  प्रो. चटर्जी भोपाल, 06 अगस्त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसपंर्क विभाग द्वारा ‘पीआर एज्युकेशन डे‘ के अवसर पर न्यू ट्रेंड्स इन पीआर एज्युकेशन विषय पर विशिष्ठ व्याख्यान का…

एआई के आने से काम आसान होगा : प्रो. मृणाल चटर्जी

एआई के आने से काम आसान होगा : प्रो. मृणाल चटर्जी

विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का निर्माण करें : प्रो. मोनिका वर्मा

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में दीक्षारम्भ विभागीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

भोपाल, 05 अगस्त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईआईएमसी नई दिल्ली के प्रोफेसर मृणाल चटर्जी का क्रेडिबिलिटी एंड फ्यूचरिस्टिक पर्सपेक्टिव ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) मोनिका वर्मा द्वारा मुख्य वक्ता प्रो. चटर्जी का स्वागत शॉल, तुलसी का पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर चटर्जी ने कहा कि टेक्नोलॉजी लगातार बढ़ रही है, इसीलिए विद्यार्थियों को अपडेट रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मीडिया का ज्ञान बहुत जरुरी है और इसमें आपको ओपन माइंडेड रहना होगा। उन्होंने भविष्य में एआई के आने से काम आसान होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया लगातार बढ़ रहा है और इसमें एआई का प्रयोग भी बढ़ रहा है, इसीलिए  विद्यार्थियों को पत्रकारिता में रचनात्मकता के साथ काम करने की आवश्यकता है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मोनिका वर्मा ने विभाग के सभी नवीन विद्यार्थियों का विभाग में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रो. मोनिका ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए पूरी लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां आपको अपने व्यक्तित्व का निर्माण करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को कौशल को बढ़ाने की बात कही। विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका ने कहा कि विभाग में एमसीयू दर्शन टीवी स्टुडियो है, जिसमें आप प्रायोगिक रुप से एंकरिंग, एडिटिंग एवं रिपोर्टिंग सीख सकते हैं।

विभागीय ओरिएंटेशन में विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री राहुल खड़िया, श्री मुकेश चौरासे, प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी, डॉ. मनोज पटेल, ट्यूटर श्री आलोक अस्थाना वरिष्ठ प्रोडक्शन सहायक सुश्री प्रियंका सोनकर एवं अतिथि शिक्षक डॉ. अरुण पाटिलकर, श्री सुमित श्रीवास्तव, श्री आनंद जौनवार, श्री जगमोहन सिंह राठौर, श्री सौरभ सक्सेना श्री चंद्रमोहन गुर्जर, कार्यालय प्रभारी श्री दीपक गुटैल, श्री सुरेश झा आदि उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ सहा. प्राध्यापक डॉ. अरुण खोबरे ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी द्वारा किया गया।

एआई के आने से काम आसान होगा : प्रो. मृणाल चटर्जी विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का निर्माण करें : प्रो. मोनिका वर्मा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में दीक्षारम्भ विभागीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न भोपाल, 05 अगस्त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर…

पत्रकारिता विवि. पहली बार मनाएगा अपना स्थापना दिवस

पत्रकारिता विवि. पहली बार मनाएगा अपना स्थापना दिवस

प्रो. सच्चिदानंद जोशी होंगे मुख्य वक्ता

भोपाल, 04 अगस्त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अपने इतिहास में पहली बार 16 अगस्त को भव्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित करेगा। एशिया के पहले और भारत के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय की स्थापना 16 अगस्त 1990 में हुई थी। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने कहा कि नए भव्य परिसर माखनपुरम बिशनखेड़ी में हस्तांतरित होने के पश्चात विश्वविद्यालय नित नवाचार करते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक समय पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों,अधिकरियों एवं कर्मचारियों को अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में बताना आवश्यक है। प्रो.सुरेश ने बताया कि पहला स्थापना दिवस व्याख्यान विख्यात संस्कृतिकर्मी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सदस्य सचिव तथा विश्वविद्यालय के पहले कुलसचिव प्रो. (डॉ.) सच्चिदानंद जोशी द्वारा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. जोशी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के दो बार कुलपति भी रहे हैं। एमसीयू के भव्य गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में “विकसित भारत 2047 और पत्रकारिता की भूमिका” विषय पर वे अपना व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कुलगुरु प्रो. सुरेश ने बताया कि इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण अवसर पर कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग के सभागार को विख्यात गणितज्ञ “श्रीनिवास रामानुजन” के नाम पर किया जाएगा। गौरतलब है कि पहली बार इस अकादमिक सत्र के शैक्षणिक कैलेंडर में स्थापना दिवस को भी शामिल किया गया है।

पत्रकारिता विवि. पहली बार मनाएगा अपना स्थापना दिवस प्रो. सच्चिदानंद जोशी होंगे मुख्य वक्ता भोपाल, 04 अगस्त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अपने इतिहास में पहली बार 16 अगस्त को भव्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित करेगा। एशिया के पहले और भारत के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय की स्थापना 16 अगस्त 1990 में…

MCU to celebrate Foundation Day on Aug 16 for first time in 34 years

MCU to celebrate Foundation Day on Aug 16 for first time in 34 years

Prof. Sachchidanand Joshi to be Chief Guest

Bhopal, 04th August, 2024: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal, will celebrate its Foundation Day for the first time in its history on August 16. Asia’s first and India’s largest media University was established on16th August 1990 by an act of Madhya Pradesh Assembly. Vice Chancellor Prof K G Suresh said said it was important to celebrate the day to remind the students, faculty and staff of the university’s glorious history as the institution embarks on a journey of excellence from its new premises at Makhanpuram, Bishankhedi. He said veteran theatre personality, author and Member Secretary of Indira Gandhi National Centre for the Arts, Ministry of Culture, Government of India, New Delhi Prof Sachchidanand Joshi will be the Chief Guest and key note speaker on the occasion. He will speak on Viksit Bharat 2047 and the Role of Media. The 120 seater auditorium located in the computer science department of the university will be named after internationally acclaimed mathematician Srinivasan Ramanujan on that day. A cultural programme will also be organised on the occasion, he said. Foundation day has been included in the academic calendar of the university for the first time this academic session along with other festivals like Guru Purnima, Narad Jayanti and Bhartiya New Year.

MCU to celebrate Foundation Day on Aug 16 for first time in 34 years Prof. Sachchidanand Joshi to be Chief Guest Bhopal, 04th August, 2024: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal, will celebrate its Foundation Day for the first time in its history on August 16. Asia’s first and India’s largest media…

जन-जन में वैज्ञानिक सोच पैदा करना हमारा संवैधानिक दायित्व: कुलगुरु प्रो. सुरेश

जन-जन में वैज्ञानिक सोच पैदा करना हमारा संवैधानिक दायित्व: कुलगुरु प्रो. सुरेश

विज्ञान संचार में राजनीतिक दृष्टिकोण दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ. अनिल कुमार

विकसित भारत 2047 तथा विज्ञान संचार की भूमिका पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 03 अगस्‍त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में भारतीय जनसंचार संस्थान दक्षिण क्षेत्रीय परिसर कोट्टायम के निदेशक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विज्ञान लेखक प्रो (डॉ) अनिल कुमार वडावातूर का “विकसित भारत 2047 तथा विज्ञान संचार की भूमिका” विषय पर विशेष व्याख्यान हुआ। पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ) के.जी. सुरेश ने युवाओं के लिए विज्ञान संचार को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जन-जन में वैज्ञानिक सोच पैदा करना हमारा संवैधानिक दायित्व है।

मुख्य वक्ता प्रो. वडावातूर ने विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने में विज्ञान संचार की भूमिका को अहम बताया। विज्ञान संचार के क्षेत्र एवं चुनौतियों‌ पर विस्तृत बात रखते हुए उन्होंने युवाओं में विज्ञान लेखन को लोकप्रिय बनाने के टिप्स भी दिए। उन्होंने विज्ञान संचार में राजनीतिक दृष्टिकोण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इससे पहले प्रो.वडावातूर का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति देकर कुलगुरु प्रो. सुरेश द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा कुलगुरु प्रो. सुरेश का शॉल, श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।

व्याख्यान में डीन (अकादमिक) प्रो. डॉ पी. शशिकला, कुलसचिव प्रो.डॉ. अविनाश वाजपेयी,निदेशक (शोध) प्रो. बी.सी. महापात्रा, निदेशक (एसोसिएट स्टडी इंस्टीट्यूट) डॉ. बबिता अग्रवाल,एड. प्रोफेसर शिवकुमार विवेक, विभागीय समन्वयक डॉ. सत्येंद्र डहेरिया, निदेशक (प्रशिक्षण)डॉ. जया सुरजानी, निदेशक (वुमेन डेवलपमेंट सेल) डॉ. गरिमा पटेल, निदेशक (प्रवेश) श्री शलभ श्रीवास्तव, परिसरो के मेन्टर डॉ. के.मणिकंठन नायर उपस्थित रहे।संचालन शोधार्थी सुश्री भावना पाठक एवं आभार प्रदर्शन डॉ. रंजन सिंह द्वारा किया गया।

जन-जन में वैज्ञानिक सोच पैदा करना हमारा संवैधानिक दायित्व: कुलगुरु प्रो. सुरेश विज्ञान संचार में राजनीतिक दृष्टिकोण दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ. अनिल कुमार विकसित भारत 2047 तथा विज्ञान संचार की भूमिका पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 03 अगस्‍त, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में भारतीय जनसंचार संस्थान दक्षिण क्षेत्रीय परिसर…

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में कैरियर की असीम संभावनाएं : कुलगुरु प्रो. सुरेश

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में कैरियर की असीम संभावनाएं : कुलगुरु प्रो. सुरेश

कॉलेज, युनिवर्सिटी में पुस्तकालाध्यक्ष बन सकते हैं विद्यार्थी : डॉ. आरती सारंग

भोपाल, 01 अगस्त 2024: यदि आप पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो एशिया की पहली एवं देश की सबसे बड़ी मीडिया युनिवर्सिटी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विभाग में एक वर्षीय पूर्णकालिक पाठ्यक्रम बीएलआईएस (बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस) संचालित है, जिसमें प्रवेश हेतु पात्रता किसी भी विषय में स्नातक है। इसी तरह एमएलआईएस (मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस) का एक वर्षीय पूर्णकालिक पाठ्यक्रम भी उनके विभाग में संचालित होता है, जिसमें प्रवेश हेतु योग्यता मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से बीएलआईएस है।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) के.जी. सुरेश ने कहा कि नवीन परिसर माखनपुरम बिशनखेड़ी में आने के बाद विद्यार्थियों को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग में स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल, कंप्यूटर लैब, प्रैक्टिकल लैब आदि विशेष रुप से बनाई गई है, ताकि विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक ज्ञान भी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में पाठ्यक्रम को करने के बाद रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों के बाद विद्यार्थी सरकारी विभाग, वैज्ञानिक संस्थान, कृषि संस्थान, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में पुस्तकालाध्यक्ष, पुस्तकालय वैज्ञानिक, प्रलेखन अधिकारी, लाइब्रेरी रिसर्चर, पुस्तकालय विज्ञान शिक्षक, पुस्तकालय सलाहकार आदि में कैरियर बनाकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थीगण माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in देख सकते हैं।

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में कैरियर की असीम संभावनाएं : कुलगुरु प्रो. सुरेश कॉलेज, युनिवर्सिटी में पुस्तकालाध्यक्ष बन सकते हैं विद्यार्थी : डॉ. आरती सारंग भोपाल, 01 अगस्त 2024: यदि आप पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो एशिया की पहली एवं देश की सबसे बड़ी मीडिया युनिवर्सिटी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय…