एमसीयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 20 एवं 21 जून को होगा दो दिवसीय भव्य आयोजन

एमसीयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 20 एवं 21 जून को होगा दो दिवसीय भव्य आयोजन

सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में

कुलगुरु प्रो.सुरेश एवं सीबीसी के एडीजी प्रशांत पाठरवे करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन

भोपाल, 17 जून, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम बिशनखेड़ी में 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रेस सूचना कार्यालय,केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा दोनों दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।

प्रथम दिवस 20 जून को विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.)के.जी.सुरेश की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठरबे के मुख्य आतिथ्य में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। द्वितीय दिवस 21 जून को विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सुबह 8.30 बजे योगाभ्यास किया जाएगा।विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) के.जी.सुरेश ने कहा कि इस आयोजन का इस वर्ष का थीम  “स्वयं और समाज के लिए योग”है। प्रो. सुरेश ने कहा कि सभी चाहते हैं कि वह कभी बीमार न हो और उसका स्वास्थ्य सदैव अच्छा बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति नियमित रूप से योग करता है तो फिट रहने के साथ ही उसका स्वास्थ्य भी हमेशा अच्छा बना रहेगा। प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारियों में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

एमसीयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 20 एवं 21 जून को होगा दो दिवसीय भव्य आयोजन सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में कुलगुरु प्रो.सुरेश एवं सीबीसी के एडीजी प्रशांत पाठरवे करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन भोपाल, 17 जून, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम बिशनखेड़ी में…

MCU to host grand International Yoga Day Celebrations

MCU to host grand International Yoga Day Celebrations

Under the joint aegis of Ministry of Information and Broadcasting, Government of India and Art of Living

Vice Chancellor Prof. Suresh and ADG of CBC Prashant Pathrabe will inaugurate the exhibition

Bhopal, 17th June, 2024: A two-day programme will be organized at Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Makhanpuram at  Bishankhedi to mark the 10th International Yoga Day. This program is being organized in the university campus under the joint aegis of Press Information Office, Central Bureau of Communication, Ministry of Information and Broadcasting, Government of India and Art of Living Foundation of Gurudev Sri Sri Ravishankar.

On the first day, 20th June, an exhibition will be inaugurated under the chairmanship of Vice Chancellor of the University Prof. (Dr.) K.G. Suresh with  Additional Director General of Central Bureau of Communication, Sh Prashant Pathrabe. On the second day, 21st June, the teachers, students, officers and employees of the university will practice Yoga at 8.30 am. Cultural programmes would be organised by Song and Drama division of the university on both days.

Vice Chancellor Prof. (Dr.) K.G. Suresh said that this year’s theme of the event is “Yoga for self and society”. Prof. Suresh said that everyone wants to have good health & regular practice of Yoga will ensure  He said that not only good health but also fitness. Prof. Suresh said that the program is being organized with the aim of creating awareness about yoga among the teachers, students, officers and employees of the university.

MCU to host grand International Yoga Day Celebrations Under the joint aegis of Ministry of Information and Broadcasting, Government of India and Art of Living Vice Chancellor Prof. Suresh and ADG of CBC Prashant Pathrabe will inaugurate the exhibition Bhopal, 17th June, 2024: A two-day programme will be organized at Makhanlal Chaturvedi National University of…

देश में मीडिया साक्षरता मिशन चलाये जाने की आवश्यकता: प्रो. के.जी. सुरेश

देश में मीडिया साक्षरता मिशन चलाये जाने की आवश्यकता: प्रो. के.जी. सुरेश

पॉजिटिव और मोटिवेशनल ख़बरों से ही भविष्य की पत्रकारिता उज्जवल होगी: प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति

भोपाल/सागर, 10 जून, 2024: डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के तत्त्वावधान में मीडिया संवाद श्रृंखला के तहत मीडिया साक्षरता विषय पर संवाद का आयोजन गौर समिति कक्ष में आयोजित किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की.  प्रो. के. जी. सुरेश ने कहा कि आज मीडिया साक्षरता की चर्चा हर जगह हो रही है. मीडिया शिक्षा और मीडिया साक्षरता में अंतर समझना जरूरी है. मीडिया शिक्षा आजीविका के लिए रास्ता बनाती है लेकिन मीडिया साक्षरता हर आम नागरिक के लिए आवश्यक है. आज न्यू मीडिया का युग है. हर व्यक्ति अपने मोबाइल यंत्र के साथ व्यस्त है. एक तरफ जहाँ न्यू मीडिया और इंटरनेट के इस्तेमाल ने लोकतान्त्रीकरण को बढ़ावा मिला है वहीं इससे कई संकट और चुनौतियां भी उत्पन्न हुई हैं. हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया से जुड़ गया है. सेल्फी और रील के बढ़ते चलन से कई गंभीर घटनाएं  घट रही हैं. इंटरनेट पर फेक कंटेट की भरमार है. पत्रकारिता पेशे में गेट कीपिंग, सूचनाओं का फिल्टरेशन, पेशागत नियम एवं क़ानून, आचार संहिता अहम एवं जरूरी हिस्सा है. लेकिन नागरिक पत्रकारिता जैसे टर्म इस पेशे की अहमियत को कमजोर कर रहे हैं. एक नागरिक नए तकनीकी यन्त्र का उपयोग करके कंटेंट क्रियेटर हो सकता है, कम्युनिकेटर हो सकता है लेकिन उसे एक पेशेवर पत्रकार कहना उचित नहीं होगा.

आज ग्राउंड रिपोर्टिंग की काफी कमी है. मलइन्फॉर्मेशन, मिसइन्फॉर्मेशन, डिसइन्फॉर्मेशन तीनों चीजें अपनाई जा रही हैं. कोविड महामारी के दौरान हमने अनेकों सूचनाएं सच मानीं जिनका वास्तव में सच से दूर-दूर तक नाता नहीं था. वीडियो और फोटो मॉर्फिग, साइबर क्राइम, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से मेनुपुलेशन, आर्थिक अपराध, फेक एकाउंट इन सब में लगातार तेजी आती जा रही है. इन सबके प्रति एक जागरूकता और इनको देखने और समझने की क्षमता पैदा करने की महती आवश्यकता है. इसलिए मीडिया साक्षरता को स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बनाया जाना चाहिए और एक मिशन के रूप में पूरे देश में इसे चलाया जाना चाहिए.

अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि मीडिया का मतलब अब केवल अखबार नहीं रह गया है. अब घटना घटित होने के तत्काल ही मीडिया में समाचार प्रसारित होने लगते हैं. एक समय था जब पूरी दुनिया ख़बरों के लिए सुबह अखबार का इन्तजार करती थी लेकिन अब समय बदल चुका है और लोग तत्क्षण ख़बरें देख सुन लेते हैं. आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का ज़माना है. रोबोट तकनीक में भी मनुष्य ने बहुत प्रगति कर ली है. लेकिन इसके कई दुरूपयोग भी सामने आ रहे हैं. इसको हमें समझने की जरूरत है. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यावसायिकता के इस दौर में निष्पक्षता और सच के साथ पत्रकारिता करने की आवश्यकता है. पॉजिटिव ख़बरों और मोटिवेशनल ख़बरों को प्राथमिकता देना चाहिए. तभी भविष्य की पत्रकारिता उज्जवल होगी. उन्होंने कहा कि मीडिया साक्षरता की शुरुआत हम गोद लिए हुए गाँवों से कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के स्नातक विद्यार्थियों के लिए मीडिया साक्षरता का एक प्रश्न-पत्र भी लागू किया गया है. यह एक सकारात्मक पहल है.

कार्यक्रम का संचालन विभाग की शोधार्थी सलोनी शर्मा ने किया. विषय परिचय डॉ. अलीम अहमद खान ने दिया. अतिथि परिचय डॉ. विवेक जायसवाल ने दिया. आभार विभागाध्यक्ष प्रो. कालीनाथ झा ने व्यक्त किया. इस अवसर पर डॉ. संजय शर्मा, डॉ. रजनीश, डॉ. देवेन्द्र विश्वकर्मा, संचार एवं पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी, शोधार्थी एवं विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के शोधार्थी उपस्थित थे.

विश्वविद्यालय और एमसीयू के बीच होगा शैक्षणिक एमओयू

संवाद कार्यक्रम में दोनों कुलपतियों ने घोषणा की कि शीघ्र ही डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर एवं  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक समझौता किया जाएगा जिसके तहत विद्यार्थी एवं फैकल्टी एक्सचेंज भी होंगे. इसके माध्यम से विद्यार्थी तकनीकी प्रशिक्षण, शोध एवं अन्य अकादमिक गतिविधियों में भाग लेंगे.

देश में मीडिया साक्षरता मिशन चलाये जाने की आवश्यकता: प्रो. के.जी. सुरेश पॉजिटिव और मोटिवेशनल ख़बरों से ही भविष्य की पत्रकारिता उज्जवल होगी: प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति भोपाल/सागर, 10 जून, 2024: डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के तत्त्वावधान में मीडिया संवाद श्रृंखला के तहत मीडिया साक्षरता विषय पर संवाद का…

एमसीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 10 जून

एमसीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 10 जून

भोपाल, 31 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि को आगे बड़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 10 जून तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी.सुरेश ने कहा कि विद्यार्थी हित में तिथि को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता, जनसंचार, मीडिया, प्रबंधन, कम्प्यूटर, सिनेमा, विज्ञापन एवं जनसंपर्क,भाषा एवं प्रौद्योगिकी, संचार शोध आदि विषयों में रुचि रखने वाले युवा एमपी ऑनलाइन या सीयूईटी के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए पत्रकारिता विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.mcu.ac.in को देख सकते हैं।

एमसीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 10 जून भोपाल, 31 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि को आगे बड़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 10 जून तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी.सुरेश ने कहा कि विद्यार्थी हित में तिथि…