एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
भोपाल, 11 अक्टूबर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारियों के लिए पांच दिनों से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। चाणक्य भवन स्थित द्रोणाचार्य सभागार में आयोजित समापन समारोह में कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, डीन (अकादमिक) प्रो. (डॉ.) पी. शशिकला, प्रभारी निदेशक प्रशिक्षण डॉ. जया सुरजानी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य वक्ता श्री कमलेश माहेश्वरी ने माइंड सेट और स्किल सेट पर विभिन्न उदाहरणों के जरिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी। नई तकनीक एआई पर उन्होंने कहा कि यह आपकी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा बनने वाली है। एआई आपके लिए अच्छी है, लेकिन इसमें चुनौतियां भी है। उन्होंने जनसम्पर्क अधिकारियों को फिजिकल एक्टिविटी करते रहने, सकारात्मक रहने, बदलाव से नहीं घबराने और बदलाव को अवसर में बदलने की बात कही। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रभारी अपर संचालक श्री संजय जैन, विषय विशेषज्ञ के रुप में श्री सीके शर्मा, श्री सतीश सिंह, श्री नितेंद्र शर्मा, सुश्री सोमा राजे, श्री संजय धस्माना, श्री लाजपत आहूजा, श्री विजय मनोहर तिवारी, सुश्री रुबी सरकार, श्री सिराजुद्दीन काजी, श्री मिलिंद वाईकर, श्री अजय चौबे, श्री शिवकुमार विवेक, श्री गिरीश उपाध्याय, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री भरत व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समापन सत्र में डीन (छात्र कल्याण) प्रो. (डॉ.) मनीष माहेश्वरी, निदेशक ए.एस.आई. डॉ. बबीता अग्रवाल, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ.अरुण खोबरे, सहायक कुलसचिव श्री राजेश शर्मा भी विशेष रुप उपस्थित थे।

एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न भोपाल, 11 अक्टूबर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारियों के लिए पांच दिनों से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। चाणक्य भवन स्थित द्रोणाचार्य सभागार में आयोजित समापन समारोह में कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, डीन…











