एमसीयू में बसंत पंचमी पर पहली बार “काव्य कक्षा’ (20/01/2026)

एमसीयू में बसंत पंचमी पर पहली बार “काव्य कक्षा’ भोपाल 20 जनवरी 2026 :माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में 23 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे बसंत पंचमी के दिन देश के पाँच प्रसिद्ध कवि एक “काव्य कक्षा’ लेंगे-“काव्य का पंचामृत।’ युवा पीढ़ी के सिद्ध कवि रामायणधर द्विवेदी के साथ होंगे लखनऊ…