MCU में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा “Future of News Production, AI-Driven Reporting & Editing” पर मास्टर क्लास और वर्कशॉप का आयोजन

MCU में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा Future of News Production, AI-Driven Reporting &  Editing” पर मास्टर क्लास और वर्कशॉप का आयोजन

श्री शरद द्विवेदी AI एक माया हैजिसका उपयोग वरदान या अभिशाप दोनों रूपों में संभव है।

डॉ. अमित जैन ने कहा कि AI को मास्टर नहीं बल्कि कंडक्टर की भूमिका में देखना चाहिए।

श्री अनुराग द्वारी : पत्रकारों को जजमेंटल न होकर प्रश्न पूछने और भाषा के ज्ञान को प्राथमिकता देनी चाहिए।

 भोपाल। 02 दिसंबर 2025 : मीडिया का स्वरूप दिन-प्रतिदिन बदल रहा है और AI भी मीडिया में अपनी अहम जगह तेज़ी से बना रही है। इसी दिशा में भारत के सबसे बड़े पत्रकारिता विश्वविद्यालय MCU में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा “Future of News Production, AI-Driven Reporting & Editing” विषय पर एक मास्टर क्लास का आयोजन किया गया।

इस सत्र में NDTV में दशकों से सक्रिय और वर्तमान में NDTV MP/CG के एडिटर श्री अनुराग द्वारी, Swaraj Express के Editor-in-Chief डॉ. अमित जैन, तथा Bansal News MP/CG के Editor-in-Chief श्री शरद द्विवेदी ने पत्रकारिता और AI के भविष्य पर गहराई से चर्चा की।

श्री अनुराग द्वारी ने Mojo के शुरुआती दौर के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को जजमेंटल होने से बचने की सलाह दी। वहीं डॉ. अमित जैन ने AI से जुड़ी चुनौतियों को सरल तरीक़े से समझाया। दूसरी ओर श्री शरद द्विवेदी ने अपने सहज और रोचक अंदाज़ में सेशन को इंटरैक्टिव बनाते हुए विद्यार्थियों को यह समझाया कि AI पर निर्भर नहीं होना है, बल्कि इसे एक सहायक उपकरण की तरह उपयोग करना है।

विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका जवाब शरद जी ने चैनल की कार्य प्रणाली के कुछ उदाहरणों के साथ दिया। कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका वर्मा, लेफ्टिनेंट डॉ. मुकेश चौरासे, श्री राहुल खड़िया सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें ETV Bharat की ब्यूरो हेड सुश्री शेफाली पांडे, एम.पी. भोज यूनिवर्सिटी के प्रोड्यूसर श्री प्रमोद निगम और एस.वी. पॉलिटेक्निक भोपाल के फ़ैकल्टी डॉ. जुबेर हाशमी ने विद्यार्थियों के बीच जाकर न केवल संवाद स्थापित किया बल्कि स्किल अपग्रेडेशन की तकनीकें भी बताईं।

शेफाली पांडे ने विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान कहा कि पत्रकारिता समाज और सरकार के बीच एक सेतु का कार्य करती है। ज़मीन से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने रिपोर्टिंग के कई अनछुए पहलुओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा “ग्राउंड रिपोर्टिंग करते समय पत्रकार नहीं, बल्कि एक इंसान बनकर लोगों से बात कीजिए, तभी आप उनकी समस्याओं को सही रूप में सामने ला पाएंगे।” उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि किसी भी घटना को पहले महसूस करें, फिर उस पर कहानी लिखें।

वहीं डॉ. जुबेर हाशमी ने विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल गतिविधियों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में AI विषय को समझाया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री प्रमोद निगम ने AI जनेरेटिव्स वीडियो एडिटिंग के नवीन टूल्स का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने भी बड़ी धैर्यपूर्वक सभी सत्रों को सुना और वक्ताओं से प्रश्न पूछे। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका वर्मा, लेफ्टिनेंट डॉ. मुकेश चौरासे, श्री राहुल खड़िया सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

MCU में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा “Future of News Production, AI-Driven Reporting &  Editing” पर मास्टर क्लास और वर्कशॉप का आयोजन श्री शरद द्विवेदी “AI एक माया है, जिसका उपयोग वरदान या अभिशाप दोनों रूपों में संभव है। डॉ. अमित जैन ने कहा कि AI को मास्टर नहीं बल्कि कंडक्टर की भूमिका में देखना चाहिए। श्री अनुराग द्वारी : पत्रकारों को…

 जब मानव और एआई साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो नई संभावनाओ के द्वार खुलते हैं : श्री विनोद नागर, सीबीएमओ एआई

                                          जब मानव और एआई साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो नई संभावनाओ के द्वार खुलते हैं :                                                                                                        श्री विनोद नागरसंस्थापक,सीबीएमओ एआई

                                                      एआई मार्केटिंग कैंपेन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन

 

भोपाल 2 दिसंबर 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ए आई मार्केटिंग कैंपेन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विज्ञापन एवं जनसंपर्क  के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रही, जिसमें उन्हें मार्केटिंग कैंपेन में एआई के उपयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई ।

सीबीएमओ एआई के संस्थापक श्री विनोद नागर, जिन्हें मार्केटिंग उद्योग में दो दशकों से अधिक का अनुभव है, ने एआई आधारित रणनीतियों का उपयोग करते हुए प्रभावी मार्केटिंग कैंपेन प्रबंधन पर अपने अनुभव को  साझा किया। ज्ञात हो कि श्री विनोद नागर, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व छात्र भी हैं। 

उन्होंने विद्यार्थियों से मार्केटिंग रणनीतियों में एआई का उपयोग, कैंपेन प्रबंधन के लिए एआई टूल्स का  उचित इस्तेमाल और एआई एकीकरण के माध्यम से मार्केटिंग प्रभाव को बढ़ाना इत्यादि पर भी बात करते हुए उन्हें विषय आधारित प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया और वर्तमान समय में मार्केटिंग के क्षेत्र की आवश्यकताओं, कौशल और चुनौतियों पर भी बात की।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में विद्यार्थियों को वर्तमान मार्केटिंग परिदृश्य में एआई के एकीकरण और विभिन्न एआई टूल्स से परिचित कराया गया, जिनका उपयोग मार्केटिंग के विभिन्न चरणों और उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

दूसरे सत्र में उन्होंने विद्यार्थियों को सीबीएमओ का उपयोग कर मार्केटिंग कैंपेन डिज़ाइन के व्यवहारिक पहलुओं को समझाते हुए महत्वपूर्ण केस स्टडी के माध्यम से इसका अभ्यास भी कराया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्राहक विभाजन और प्रोफाइलिंग, अवसर एवं उत्पाद मूल्यांकन, तथा मल्टी-चैनल कैंपेन के निर्माण और मूल्यांकन के महत्वपूर्ण तत्वों को बारीकी से समझा।

विद्यार्थियों के लिए यह कार्यशाला यह समझने का अवसर था कि एआई किस प्रकार मार्केटिंग को नए आयाम दे रहा है। उनके लिए यह कार्यशाला ज्ञान और ऊर्जा से परिपूर्ण रही। इस कार्यशाला में विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव, डॉ. जया सुरजानी, डॉ. रामदीन त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

                                          जब मानव और एआई साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो नई संभावनाओ के द्वार खुलते हैं :                                   …

Two Day Theatre Workshop Organized by Department of Mass Communication

Theatre Workshop: Where Hidden Stars rediscover their light.

Bhopal 21 November 2025 : The Department of Mass Communication recently brought the stage alive with a high-energy two day theatre workshop led by Hemant Deolekar, Shweta Ketkar , and Ankit Paroche from the Vihaan Drama Works  on 20 – 21 November 2025. Students stepped into a world of creativity, discovering their voices, boosting confidence, and sparking new ideas. Through interactive exercises, they sharpened teamwork, quick thinking, and expressive skills,tools that shine both on stage and in everyday life. In just a short time, students broke free from inhibitions, overcame self-doubt, and tapped into their hidden potential.

Theatre Workshop: Where Hidden Stars rediscover their light. Bhopal 21 November 2025 : The Department of Mass Communication recently brought the stage alive with a high-energy two day theatre workshop led by Hemant Deolekar, Shweta Ketkar , and Ankit Paroche from the Vihaan Drama Works  on 20 – 21 November 2025. Students stepped into a…

सामान्य/विशेष प्रायोगिक परीक्षा केंद्र संबंधी मापदण्ड- दिसम्बर 2025/जनवरी 2026

सामान्य/विशेष प्रायोगिक परीक्षा केंद्र संबंधी मापदण्ड- दिसम्बर 2025/जनवरी 2026 



सामान्य/विशेष प्रायोगिक परीक्षा केंद्र संबंधी मापदण्ड- दिसम्बर 2025/जनवरी 2026  

एमसीयू ने बिहार चुनाव में उतारे डेढ़ सौ विद्यार्थी………………….

एमसीयू ने बिहार चुनाव में उतारे डेढ़ सौ विद्यार्थी

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) ने अपने डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को बिहार की चुनावी रिपोर्टिंग में उतारा है। सभी विभागों के बिहार मूल के विद्यार्थी इन दिनों दिवाली के अवकाश पर हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिहार चुनाव को ग्राउंड कवरेज के आउटडोर कवरेज अवसर के रूप में लिया है। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विद्यार्थियों को सूचित किया है कि बिहार में वे जहाँ भी हों, वहीं से चुनाव से जुड़ी रोचक और मौलिक खबरें, इंटरव्यू, विश्लेषण, लाइव और ग्राउंड रिपोर्ट लिखें, वीडियो और विज्ञापन बनाएँ। लीक से हटकर श्रेष्ठ कवरेज के लिए सभी विभाग अपने विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी करेंगे। अलग-अलग विभागों में प्रथम पुरस्कार 21 सौ और दो द्वितीय पुरस्कार 11-11 सौ रुपए के होंगे। कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी ने कहा है कि बिहार में यही अवसर अब पाँच साल बाद आएगा। दिवाली के अवकाश में चुनाव का संयोग शायद ही बने। इसलिए सभी विद्यार्थियों को इस। प्रायोगिक अभ्यास में उतरना चाहिए।

एमसीयू ने बिहार चुनाव में उतारे डेढ़ सौ विद्यार्थी भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) ने अपने डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को बिहार की चुनावी रिपोर्टिंग में उतारा है। सभी विभागों के बिहार मूल के विद्यार्थी इन दिनों दिवाली के अवकाश पर हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिहार चुनाव को ग्राउंड कवरेज…