MCU में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा Future of News Production, AI-Driven Reporting &  Editing” पर मास्टर क्लास और वर्कशॉप का आयोजन

श्री शरद द्विवेदी AI एक माया हैजिसका उपयोग वरदान या अभिशाप दोनों रूपों में संभव है।

डॉ. अमित जैन ने कहा कि AI को मास्टर नहीं बल्कि कंडक्टर की भूमिका में देखना चाहिए।

श्री अनुराग द्वारी : पत्रकारों को जजमेंटल न होकर प्रश्न पूछने और भाषा के ज्ञान को प्राथमिकता देनी चाहिए।

 भोपाल। 02 दिसंबर 2025 : मीडिया का स्वरूप दिन-प्रतिदिन बदल रहा है और AI भी मीडिया में अपनी अहम जगह तेज़ी से बना रही है। इसी दिशा में भारत के सबसे बड़े पत्रकारिता विश्वविद्यालय MCU में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा “Future of News Production, AI-Driven Reporting & Editing” विषय पर एक मास्टर क्लास का आयोजन किया गया।

इस सत्र में NDTV में दशकों से सक्रिय और वर्तमान में NDTV MP/CG के एडिटर श्री अनुराग द्वारी, Swaraj Express के Editor-in-Chief डॉ. अमित जैन, तथा Bansal News MP/CG के Editor-in-Chief श्री शरद द्विवेदी ने पत्रकारिता और AI के भविष्य पर गहराई से चर्चा की।

श्री अनुराग द्वारी ने Mojo के शुरुआती दौर के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को जजमेंटल होने से बचने की सलाह दी। वहीं डॉ. अमित जैन ने AI से जुड़ी चुनौतियों को सरल तरीक़े से समझाया। दूसरी ओर श्री शरद द्विवेदी ने अपने सहज और रोचक अंदाज़ में सेशन को इंटरैक्टिव बनाते हुए विद्यार्थियों को यह समझाया कि AI पर निर्भर नहीं होना है, बल्कि इसे एक सहायक उपकरण की तरह उपयोग करना है।

विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका जवाब शरद जी ने चैनल की कार्य प्रणाली के कुछ उदाहरणों के साथ दिया। कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका वर्मा, लेफ्टिनेंट डॉ. मुकेश चौरासे, श्री राहुल खड़िया सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें ETV Bharat की ब्यूरो हेड सुश्री शेफाली पांडे, एम.पी. भोज यूनिवर्सिटी के प्रोड्यूसर श्री प्रमोद निगम और एस.वी. पॉलिटेक्निक भोपाल के फ़ैकल्टी डॉ. जुबेर हाशमी ने विद्यार्थियों के बीच जाकर न केवल संवाद स्थापित किया बल्कि स्किल अपग्रेडेशन की तकनीकें भी बताईं।

शेफाली पांडे ने विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान कहा कि पत्रकारिता समाज और सरकार के बीच एक सेतु का कार्य करती है। ज़मीन से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने रिपोर्टिंग के कई अनछुए पहलुओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा “ग्राउंड रिपोर्टिंग करते समय पत्रकार नहीं, बल्कि एक इंसान बनकर लोगों से बात कीजिए, तभी आप उनकी समस्याओं को सही रूप में सामने ला पाएंगे।” उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि किसी भी घटना को पहले महसूस करें, फिर उस पर कहानी लिखें।

वहीं डॉ. जुबेर हाशमी ने विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल गतिविधियों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में AI विषय को समझाया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री प्रमोद निगम ने AI जनेरेटिव्स वीडियो एडिटिंग के नवीन टूल्स का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने भी बड़ी धैर्यपूर्वक सभी सत्रों को सुना और वक्ताओं से प्रश्न पूछे। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका वर्मा, लेफ्टिनेंट डॉ. मुकेश चौरासे, श्री राहुल खड़िया सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।