It gives me great pleasure to welcome you all to Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, India’s Communi- cation Think Tank. This University has completed three-decades of its fruitful existence and takes pride in its emergence as a pioneer in providing affordable quality education through its four campuses at Bhopal, Khandwa, Rewa & Datia. The institution is the first Journalism University of Asia which was established with the vision to promote… Read More
विश्वविद्यालय के भोपाल, रीवा, खण्डवा एवं दतिया परिसर में संचालित विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में रिक्त बची सीटों पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया हेतु दिनांक 15 सितम्बर 2024 की रात्रि बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। विद्यार्थी https://mcrpv.mponline.gov.in/Portal/Index.aspx लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
* CUET-UG के आवेदकों हेतु आवेदन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी:-
1. सबसे पहले आवेदकों को https://mcrpv.mponline.gov.in/Portal/Index.aspx लिंक पर जाकर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
2. ऑनलाइन आवेदन के फॉर्म नंबर और DOB का उपयोग करके “Application form for CUET Candidate Only” लिंक पर क्लिक करके CUET-UG के आवेदकों के लिए उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में CUET-UG का रजिस्ट्रेशन नंबर, प्राप्त अंक, पूर्णांक एवं मार्कशीट अपलोड करनी होगी, जिससे विश्वविद्यालय के स्तर पर आवेदन की पुष्टि हो सके।
3. इस पुष्टि के उपरांत आवेदक द्वारा संबंधित विभाग के ईमेल पर दस्तावेज भेज कर, दस्तावेजों की पुष्टि के उपरांत फीस जमा की जा सकेगी।