जब मानव और एआई साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो नई संभावनाओ के द्वार खुलते हैं :                                                                                                        श्री विनोद नागरसंस्थापक,सीबीएमओ एआई

                                                      एआई मार्केटिंग कैंपेन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन

 

भोपाल 2 दिसंबर 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ए आई मार्केटिंग कैंपेन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विज्ञापन एवं जनसंपर्क  के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रही, जिसमें उन्हें मार्केटिंग कैंपेन में एआई के उपयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई ।

सीबीएमओ एआई के संस्थापक श्री विनोद नागर, जिन्हें मार्केटिंग उद्योग में दो दशकों से अधिक का अनुभव है, ने एआई आधारित रणनीतियों का उपयोग करते हुए प्रभावी मार्केटिंग कैंपेन प्रबंधन पर अपने अनुभव को  साझा किया। ज्ञात हो कि श्री विनोद नागर, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व छात्र भी हैं। 

उन्होंने विद्यार्थियों से मार्केटिंग रणनीतियों में एआई का उपयोग, कैंपेन प्रबंधन के लिए एआई टूल्स का  उचित इस्तेमाल और एआई एकीकरण के माध्यम से मार्केटिंग प्रभाव को बढ़ाना इत्यादि पर भी बात करते हुए उन्हें विषय आधारित प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया और वर्तमान समय में मार्केटिंग के क्षेत्र की आवश्यकताओं, कौशल और चुनौतियों पर भी बात की।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में विद्यार्थियों को वर्तमान मार्केटिंग परिदृश्य में एआई के एकीकरण और विभिन्न एआई टूल्स से परिचित कराया गया, जिनका उपयोग मार्केटिंग के विभिन्न चरणों और उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

दूसरे सत्र में उन्होंने विद्यार्थियों को सीबीएमओ का उपयोग कर मार्केटिंग कैंपेन डिज़ाइन के व्यवहारिक पहलुओं को समझाते हुए महत्वपूर्ण केस स्टडी के माध्यम से इसका अभ्यास भी कराया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्राहक विभाजन और प्रोफाइलिंग, अवसर एवं उत्पाद मूल्यांकन, तथा मल्टी-चैनल कैंपेन के निर्माण और मूल्यांकन के महत्वपूर्ण तत्वों को बारीकी से समझा।

विद्यार्थियों के लिए यह कार्यशाला यह समझने का अवसर था कि एआई किस प्रकार मार्केटिंग को नए आयाम दे रहा है। उनके लिए यह कार्यशाला ज्ञान और ऊर्जा से परिपूर्ण रही। इस कार्यशाला में विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव, डॉ. जया सुरजानी, डॉ. रामदीन त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहे।