डॉ. राधेश्याम शर्मा की स्मृति में कार्यक्रम आज

पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं सप्रे संग्रहालय का संयुक्त आयोजन

भोपाल, 06 जनवरी 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 14 जनवरी, मंगलवार को सुबह 11 बजे वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक डॉ. राधेश्याम शर्मा की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। डॉ. शर्मा विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति (महानिदेशक) थे। हाल ही में उनका निधन हुआ है। कार्यक्रम ‘स्मरण डॉ. राधेश्याम शर्मा’ में पूर्व कुलपति श्री अरविंद चतुर्वेदी, सप्रे संग्रहालय के संस्थापक श्री विजयदत्त श्रीधर, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री लज्जाशंकर हरदेनिया, श्री चंद्रकांत नायडू, प्रो. दविंदर कौर उप्पल और श्री हर्ष शर्मा के वक्तव्य होंगे। वे डॉ. शर्मा के साथ हुए अपने अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे। यह कार्यक्रम पत्रकारिता विश्वविद्यालय और माधवराव सप्रे स्मृति समाचार संग्रहालय एवं शोध संस्थान का संयुक्त आयोजन है।

            उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर, 2019 को पंचकूला, हरियाणा में डॉ. राधेश्याम शर्मा का निधन हुआ। वे 1990 में भोपाल में स्थापित हुए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पहले महानिदेशक (कुलपति) नियुक्त किए गए थे। वे लंबे समय तक सक्रिय पत्रकार एवं संपादक के रूप में भी पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं। अपने विद्यार्थी जीवन में काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में पढ़ते हुए ही वे पत्रकारिता से जुड़ गए थे। 1956 में उन्होंने पूरी तरह अपने आपको पत्रकारीय कर्म में समर्पित कर दिया। तब से लेकर आजतक मध्यप्रदेश से लेकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली की पत्रकारिता में उन्होंने अपने उजले पदचिन्ह छोड़े। एक नगर प्रतिनिधि से काम प्रारंभ कर वे विशेष संवाददाता और फिर दैनिक ट्रिब्यून, चंडीगढ़ जैसे महत्तवपूर्ण समाचार-पत्र के संपादक बने। बाद में, उन्होंने हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाली।