एमसीयू ने बिहार चुनाव में उतारे डेढ़ सौ विद्यार्थी
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) ने अपने डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को बिहार की चुनावी रिपोर्टिंग में उतारा है। सभी विभागों के बिहार मूल के विद्यार्थी इन दिनों दिवाली के अवकाश पर हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिहार चुनाव को ग्राउंड कवरेज के आउटडोर कवरेज अवसर के रूप में लिया है। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विद्यार्थियों को सूचित किया है कि बिहार में वे जहाँ भी हों, वहीं से चुनाव से जुड़ी रोचक और मौलिक खबरें, इंटरव्यू, विश्लेषण, लाइव और ग्राउंड रिपोर्ट लिखें, वीडियो और विज्ञापन बनाएँ। लीक से हटकर श्रेष्ठ कवरेज के लिए सभी विभाग अपने विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी करेंगे। अलग-अलग विभागों में प्रथम पुरस्कार 21 सौ और दो द्वितीय पुरस्कार 11-11 सौ रुपए के होंगे। कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी ने कहा है कि बिहार में यही अवसर अब पाँच साल बाद आएगा। दिवाली के अवकाश में चुनाव का संयोग शायद ही बने। इसलिए सभी विद्यार्थियों को इस। प्रायोगिक अभ्यास में उतरना चाहिए।