एमसीयू ने शैक्षणिक गुणवत्ता हासिल करने की दिशा में अपनाया नवाचार विद्यार्थियों के फीडबैक सिस्टम से अकादमिक गुणवत्ता सुधारने की पहल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल ने अपने नए अकादमिक सत्र से शिक्षा में गुणवत्ता हासिल करने की दिशा में विद्यार्थियों से फीडबैक आधारित नवाचार आरंभ किया है। यह व्यवस्था आज से लागू की गई है। एमसीयू में सभी परिसरों के विद्यार्थियों से उनके पाठ्यक्रमों, कक्षाओं, प्रशिक्षण, परिसरों में आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों आदि के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है। इस अनूठी पहल से जहां एक ओर प्रशासन को नवप्रवेशित एवं पूर्व से अध्ययनरत विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय से अपेक्षाएं पता चल सकेंगी वहीं दूसरी ओर कोर्स या किसी दूसरे क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता हासिल करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा सकेंगे।
फीडबैक फॉर्म विद्यार्थियों के व्हाट्सअप ग्रुप्स और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। इस फार्म से प्राप्त फीडबैक के आधार पर शैक्षणिक गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार किए जाएंगे।
