छह माह पहले ही एमसीयू से निकाला जा चुका है एनएसयूआई ( NSUI) अध्यक्ष
भोपाल l 29 सितम्बर, 2025 को दैनिक भास्कर एवं पत्रिका समाचार-पत्रों में प्रकाशित खबरों के संदर्भ में बिहार में जो घटना हुई है, उसके संबंध में लेख है कि अमन कुमार, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के पाठ्यक्रम बी.एस.सी. (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) का पूर्व विद्यार्थी रहा है। पिछले सत्र मे कम उपस्थिति के कारण 121 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी। उन विद्यार्थियों में अमन कुमार भी शामिल था।
समाचार-पत्रों में जो खबरें प्रकाशित हो रही है कि अमन कुमार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष हैं, कि जानकारी पूर्णतः असत्य है। अमन कुमार को कम उपस्थिति के कारण 6 माह पूर्व परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी थी तभी से वह विश्वविद्यालय में अनुपस्थित है।