तकनीक को बनाए टूल, उसे नॉलेज नहीं मानिए : श्री बाजपेयी

तकनीक को बनाए टूल, उसे नॉलेज नहीं मानिए : श्री बाजपेयी

भारत में घर सबसे बड़ी पाठशाला : डॉ. आचार्य

विश्वविद्यालय में गुणवत्ता बढ़ाएंगे : कुलपति श्री तिवारी

पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान और प्रतिभा- 2019 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

भोपाल, 04 अप्रैल, 2019: प्रख्यात न्यूज एंकर श्री पुण्य प्रसून बाजपेयी ने कहा कि कहा कि हमें तकनीक को ज्ञान का आधार नहीं बनाना चाहिए। तकनीक से आ रही सूचनाएं ज्ञान नहीं हैं। हमें तकनीक का उपयोग कर सूचनाएं एकत्र करना चाहिए और उनका विश्लेषण कर वास्तविकता को जनता के सामने ले जाना चाहिए। दुनिया में तकनीक को टूल की तरह उपयोग किया जा रहा है। तकनीक व्यक्तियों का विकल्प नहीं हो सकती। श्री बाजपेयी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से स्वतंत्रता सेनानी और संपादक माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेश आचार्य थे और अध्यक्षता कुलपति श्री दीपक तिवारी ने की।

‘तकनीक के दौर में मूल्यों की पत्रकारिता’ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में श्री बाजपेयी ने कहा कि तकनीक ने सूचनाओं का अंबार लगा दिया है। तकनीक ने परिवार और आपसी संबंधों को समाप्त कर दिया है। तकनीक ने संवाद के तरीकों को भी बदल दिया है। यहाँ तक कि उसने साहित्य सृजन को भी खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज की दिक्कत यह है कि तकनीक के जरिए आ रही सूचनाओं को ही हमने ज्ञान मान लिया है। भारत के भीतर तकनीक के जरिए फैक्ट रखे जा रहे हैं। उन्होंने अनेक उदाहरणों से समझाया कि डाटा आखिरी सच नहीं होता है। पत्रकार को उस डाटा के पीछे जाना चाहिए। पत्रकार को सरकारी आंकड़ों का विश्लेषण करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ण सत्य कुछ भी नहीं है। संपादक भी अपने अनुभव से चीजों को परखते हैं, वह भी पूर्ण नहीं है। श्री बाजपेयी ने कहा कि एक ओर तकनीक ने विश्लेषण की सुविधा भी दी है।

श्री बाजपेयी ने कहा कि आज तकनीक का मतलब हमारे हाथ में स्मार्टफोन से है। स्मार्टफोन हमारी जरूरत बन गया है। उन्होंने कहा कि आज सत्ता और तकनीक के बीच पत्रकारों को खड़े होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत में तकनीक का विस्तार तो खूब हुआ है लेकिन पत्रकारों का विस्तार नहीं हुआ है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुरेश आचार्य ने कहा कि भारत का अन्नदाता बहुत हिम्मतवाला है। उन्होंने कहा कि घर सबसे बड़ी पाठशाला है। यह देश निवृत्ति और प्रवृत्ति सहित सब प्रकार के विचार को समेटकर चलता है। इसलिए यहाँ लोकतंत्र अधिक ताकतवर है। उन्होंने कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया, क्योंकि हम भूखे नहीं मरते थे। भारत धनी और सम्पन्न था। भारत अर्थात् संसार का भरण-पोषण करने वाला।

सभी विचारधाराओं को पढऩा चाहिए :

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति श्री दीपक तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को सभी विचारधाराओं को पढऩा चाहिए। अच्छे विचार जहाँ से भी आएं, उनका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपनी 29 वर्ष की यात्रा में खूब विस्तार किया है, अब हम शिक्षा में गुणवत्ता के लिए कार्य करेंगे। आउटकम बेस्ड लर्निंग पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार करेंगे। ताकि यहाँ से निकलने वाले विद्यार्थियों को आसानी से अवसर प्राप्त हों। दादा माखनलाल चतुर्वेदी का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को समझने के लिए दादा प्रतीक हैं। उन्होंने अपने जीवन के 12 वर्ष जेल में बिताए। कुलपति श्री तिवारी ने कहा कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी ने जब कर्मवीर का प्रकाशन प्रारंभ किया तो उन्होंने अपने समाचार-पत्र के लिए आचार संहिता बनाई। दादा ने लिखा कि ‘कर्मवीर’ संपादन और ‘कर्मवीर परिवार’ की कठिनाइयों का उल्लेख न करना। कभी धन के लिए अपील न निकालना। ग्राहक संख्या बढ़ाने के लिए ‘कर्मवीर’ के कालमों में न लिखना। क्रांतिकारी पार्टी के खिलाफ वक्तव्य नहीं छापना। सनसनीखेज खबरें नहीं छापना और विज्ञापन जुटाने के लिए किसी आदमी की नियुक्ति न करना। उन्होंने कहा कि हम अज्ञान को ज्ञान नहीं बनने देंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव प्रतिभा-2019 की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित पुस्तक “कबीर वाणी में संचार पद्धति/परम्परा” का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर प्रकाशन विभाग से डॉ. पवित्र श्रीवास्तव एवं लेखक साकेत दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव श्री विवेक सावरीकर और आभार प्रदर्शन प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत सिंह ने किया।

तकनीक को बनाए टूल, उसे नॉलेज नहीं मानिए : श्री बाजपेयी भारत में घर सबसे बड़ी पाठशाला : डॉ. आचार्य विश्वविद्यालय में गुणवत्ता बढ़ाएंगे : कुलपति श्री तिवारी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान और प्रतिभा- 2019 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित भोपाल, 04 अप्रैल, 2019: प्रख्यात न्यूज एंकर श्री…

स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी, कवि और संपादक पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय द्वारा माखननगर में व्‍याख्‍यानमाला का आयोजन किया गया

भोपाल, 03 अप्रैल, 2019: स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी, कवि और संपादक पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय द्वारा माखननगर में व्‍याख्‍यानमाला का आयोजन किया गया। उसी अवसर के छायाचित्र:-

भोपाल, 03 अप्रैल, 2019: स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी, कवि और संपादक पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय द्वारा माखननगर में व्‍याख्‍यानमाला का आयोजन किया गया। उसी अवसर के छायाचित्र:-

एमसीयू में विशेष व्याख्यान, प्रतिभा -2019 का पुरस्कार वितरण आज

एमसीयू में विशेष व्याख्यान, प्रतिभा -2019 का पुरस्कार वितरण आज

प्रख्यात पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे

भोपाल, 3 अप्रैल, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कवि एवं संपादक प. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर गुरुवार, 4 अप्रैल को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम प्रतिभा-2019 का पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।

समन्‍वय भवन, टी.टी.नगर में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रख्‍यात पत्रकार श्री पुण्‍य प्रसून वाजपेयी मुख्‍य वक्‍ता होंगे। कार्यक्रम के  विशिष्‍ठ  अतिथि  प्रख्‍यात  साहित्‍यकार  एवं डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार  विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश आचार्य होंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा।

इसके बाद अपरान्ह 2.30 बजे विश्‍वविद्यालय के वार्षिक सांस्‍कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम का पुरस्‍कार वितरण समारोह आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में 9 से 17 फरवरी के बीच वार्षिक सांस्‍कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम प्रतिभा-2019 का आयोजन किया गया था जिसमें खेलकूद की 5 और सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों से सम्बंधित 28 प्रतिस्पर्धाओं में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनके विजेताओं को समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

एमसीयू में विशेष व्याख्यान, प्रतिभा -2019 का पुरस्कार वितरण आज प्रख्यात पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे भोपाल, 3 अप्रैल, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कवि एवं संपादक प. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर गुरुवार, 4 अप्रैल को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा…

मीडिया आचार संहिता विधेयक सर्वसम्मति से पारित

मीडिया आचार संहिता विधेयक सर्वसम्मति से पारित

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल, 30 मार्च, 2019: पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बढ़ाने, राष्ट्रीय महत्व के विषयों एवं संवेदनशील मुद्दों पर मीडिया कवरेज हेतु दिशा-निर्देश तय करने और फेक न्यूज पर नियंत्रण पाने के लिए युवा संसद में मीडिया के लिए आचार संहित पर सार्थक चर्चा हुई। सत्ता पक्ष एवं प्रतिपक्ष दोनों की ओर से इस बात पर सहमति जताई गई कि मीडिया की निष्पक्षता और स्वायत्तता को बनाए रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में मीडिया आचार संहिता विधेयक की आवश्यकता है। विधेयक प्रस्तुत करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री आकाश द्विवेदी ने कहा कि यह विधेयक लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूत बनाएगा। इस कानून के लागू होने के बाद पत्रकारिता की विश्वसनीयता और अधिक मजबूत हो सकेगी। लंबी चर्चा के बाद सदन में मीडिया आचार संहिता विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसके साथ ही माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संसद में पुलवामा, जम्मू-कश्मीर, नोटबंदी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर भी सार्थक बहस हुई।

पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ की ओर से माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण भी हुआ। राष्ट्रपति समक्ष जैन ने अपने अभिभाषण में कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, सड़क, पानी बिजली, स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने में सरकार के अब तक के प्रयास सराहनीय रहे हैं। सरकार के प्रयासों से भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लग गया है। शासकीय कामकाज में पारदर्शिता बढ़ी है। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार के समक्ष नक्सलवाद, आतंकवाद, कुपोषण और गरीबी जैसी कई चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति ने पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती को व्यापक पैमाने पर मनाने का आह्वान भी किया।

प्रश्नकाल में जमकर हुई बहस :

प्रश्नकाल के दौरान प्रतिपक्ष की ओर से युवा सांसदों ने जरूरी और तीखे प्रश्न पूछे, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा, महिला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के मुद्दे शामिल रहे। नोटबंदी पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष की ओर से सरकार पर आरोप लगाए गए कि सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक जैसी संस्था की स्वायत्तता में दखल देते हुए नोटबंदी जैसा गैर-जरूरी कदम उठाया, जिसके कारण देश की जनता और अर्थव्यवस्था को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज किया और नोटबंदी की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं, विपक्ष की ओर से पुलवामा आतंकी हमले पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया। जम्मू-कश्मीर की सांसद सुमैया खान ने पुलवामा आतंकी हमले को सरकार की असफलता बताया। सुश्री खान ने जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के लिए भी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया। इसके जवाब में गृहमंत्री बने विद्यार्थी आयुष ओझा ने बताया कि उनके कार्यकाल में आतंकी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की उपलब्धियों को भी उन्होंने सदन में रखा। गृहमंत्री ओझा ने यह भी बताया कि पिछले चार-पाँच वर्षों में आतंकी घटनाओं में बहुत कमी आई है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री अजय पाटीदार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सत्ता और प्रतिपक्ष, दोनों को मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के प्रयास करने चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाया है। वहीं, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में नेता प्रतिपक्ष निशा यादव ने एसएससी स्कैम को उठाया। मानव संसाधन विकास मंत्री अंशिता त्रिपाठी ने इसका जवाब दिया।

युवा संसद की प्रस्तुति के दौरान निर्णायक मंडल में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ की संचालक डॉ. प्रतिमा यादव, मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के अवरसचिव श्री मुकेश मिश्रा, शासकीय राज्य स्तरीय विधि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बीके चौरसिया उपस्थित रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरती सारंग, युवा संसद के आयोजन के समन्वयक अरुण खोबरे एवं सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे। इस अवसर पर निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया।

इन्होंने निभाई युवा संसद में भूमिका :

समक्ष जैन (राष्ट्रपति), रश्मि प्रिया (सभापति), अजय पाटीदार (प्रधानमंत्री), आयुष ओझा (गृहमंत्री), अर्पित दुबे (संसदीय कार्यमंत्री), पूजा गुप्ता (वित्त मंत्री), लक्ष्मण कुमार (सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री), अंशिता त्रिपाठी (मानव संसाधन विकास मंत्री), आकाश द्विवेदी (सूचना एवं प्रसारण मंत्री), लीसा गंगवानी (विदेश मंत्री), चित्रांशी सक्सेना (महिला एवं बाल विकास मंत्री), निकिता ध्रुवे (कृषि मंत्री), ऋषव राय (सदस्य) एवं निशा यादव (नेता प्रतिपक्ष)। विपक्षी सांसद के रूप में सुमैया खान, दीप्ति तोमर, शोभित श्रीवास्तव, मानसी सिन्हा, विपिन तिवारी, विनय कुमार यादव, हिमांशु पांडे ने अपनी भूमिका निभाई। शशांक मणि पाण्डेय (महासचिव), प्रद्युम्न दांगी (प्रतिवेदक), राहुल विश्वकर्मा (प्रतिवेदक), ईशा अहमद (मार्शल) और सुमित वारबे (मार्शल)।

मीडिया आचार संहिता विधेयक सर्वसम्मति से पारित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल, 30 मार्च, 2019: पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बढ़ाने, राष्ट्रीय महत्व के विषयों एवं संवेदनशील मुद्दों पर मीडिया कवरेज हेतु दिशा-निर्देश तय करने और फेक न्यूज पर नियंत्रण पाने के लिए युवा संसद में मीडिया…

जितना तकनीक से जुड़ेंगे, उतनी बेहतर पत्रकारिता कर पाएंगे- श्री चौबे

जितना तकनीक से जुड़ेंगे, उतनी बेहतर पत्रकारिता कर पाएंगे- श्री चौबे

एमसीयू में विद्यार्थियों से रुबरु हुए सीएनएन, आईबीएन नेटवर्क-18 के कार्यकारी सम्‍पादक

भोपाल, 29 मार्च, 2019: प्रसिद्ध टेलीविजन एंकर सी.एन.एन., आई.बी.एन. नेटवर्क-18 के कार्यकारी सम्‍पादक श्री भूपेन्‍द्र चौबे ने मीडिया के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे बिग डेटा से जुड़ें और तकनीक को अपनी पत्रकारिता का आधार बनाएं। तकनीक ही आज सबसे बड़ी ‘इक्‍वालाइजर’ और ‘लेवलर’ हैं। जितना तकनीक  से जुड़ पायेंगे उतनी ही बेहतर पत्रकारिता कर पाएंगे।

आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय में ‘टेलीविजन रिपोर्टिंग एवं चुनौतियां’ विषय पर आयोजित विशेष व्‍याख्‍यान में श्री चौबे ने कहा कि टेलीविजन से रिपोर्टिंग लुप्‍त हो गई है। यह टेलीविजन रिपोर्टिंग में सबसे बड़ी चुनौतीहै। रिपोर्टिंग एक महंगा खर्च हो गया है। उन्‍होंने कहा कि पत्रकारिता बदल रही है। स्‍त्रोत पर आधारित पत्रकारिता बहुत कम हो गई है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स, वॉल स्‍ट्रीट जर्नल और बी.बी.सी. जैसी संस्‍थानों में ज्‍यादातर स्‍टोरी डेटा पर आधारित है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स में मुख्‍य पृष्‍ठ पर 75 प्रतिशत खबरें इस बात पर आधारित हैं कि सरकार की किसी नीति के बारे में अमेरिका के लोग क्‍या सोचते हैं।

श्री चौबे ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने आसपास 5-10 लोगों का ऐसा समूह बनायें, जो उन्‍हें मुद्दों एवं विषयों के बारे में जानकारी दें, इससे उनकी सोचने की शैली ज्‍वलंत होगी और वे प्रबुद्ध बने रहेंगे। उन्‍होंने बताया कि बालाकोट हमले के बाद उन्‍हें डेटा माइनर के माध्‍यम से उन्‍हें पहली जानकारी मिली थी कि केन्‍द्र सरकार ने एयर स्‍ट्राइक की। उन्‍होंने कहा कि मीडिया भी समाज का ही हिस्‍सा है और इसमें काम कर रहे लोग पूर्णत: न्‍यूट्रल और अनबायस्‍ड नहीं हो सकते। उन्‍होंने कहा कि एक अच्‍छे पत्रकार को अपना इनहेरेन्‍ट बायस कंट्रोल करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि फेक न्‍यूज से बचने के लिए यह आवश्‍यक है कि हम अपनी जानकारी के स्‍त्रोत बढ़ाएं। फेसबुक और वाट्सएप पर जो जानकारी मिल रही है वह न्‍यूज नहीं, मनोरंजन है। उन्‍होंने कहा कि न्‍यूज चैनल्‍स में फील्‍ड रिपोर्टिंग बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम में कुलपति श्री दीपक तिवारी ने श्री चौबे का परिचय दिया। उन्‍होंने बताया कि वे ख्‍यातिप्राप्‍त पत्रकार रहे हैं और अब  टेलीविजन एंकर के रूप में उनकी पहचान बन गई है। उन्‍होंने कई राजनेताओं के साक्षात्‍कार किये हैं और उन्‍हें  राजनीति के साथ मीडिया उद्योग की बारीकियों को लेकर भी गहरी समझ है। कार्यक्रम में कुलपति ने श्री चौबे और सी.एन.एन., आई.बी.एन. नेटवर्क 18 के मध्‍यप्रदेश,छत्‍तीसगढ़ ब्‍यूरो प्रमुख श्री मनोज शर्मा को पुस्‍तक एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उन्‍का स्‍वागत किया। छात्र विशांत श्रीवास्‍तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

जितना तकनीक से जुड़ेंगे, उतनी बेहतर पत्रकारिता कर पाएंगे- श्री चौबे एमसीयू में विद्यार्थियों से रुबरु हुए सीएनएन, आईबीएन नेटवर्क-18 के कार्यकारी सम्‍पादक भोपाल, 29 मार्च, 2019: प्रसिद्ध टेलीविजन एंकर सी.एन.एन., आई.बी.एन. नेटवर्क-18 के कार्यकारी सम्‍पादक श्री भूपेन्‍द्र चौबे ने मीडिया के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे बिग डेटा से जुड़ें और तकनीक को…

गूगल टूल्स की मदद से हम रोक सकते है फेक न्यूज़

गूगल टूल्स की मदद से हम रोक सकते है फेक न्यूज़

गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता वि.वि. द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

भोपाल, 17 मार्च, 2019: तकनीक की मदद से पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों का पालन करते हुए सोशल मीडिया पर फेक और मिसलीडिंग न्यूज़ रोकी जा सकती है। गूगल पर कई प्रकार के ऑनलाइन टूल उपलब्ध है जो इस ट्रेंड को रोकने में मदद कर सकते है। इसके लिए हमें जागरूक होने की आवश्यकता है। न्यूज़ रूम में काम करने वाले पत्रकार इसे रोकने में ज्यादा योगदान कर सकते है।

यह बात गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला ‘पोल चेक भोपाल’ में वक्ताओं ने कही। गूगल की टीचिंग लैब की फेलो सुश्री गीतिका रुस्तगी ने कहा कि अभी 250 मिलियन लोग प्रति माह यूट्यूब पर कुछ ने कुछ देखते है और आने वाले एक साल में यह आकड़ा डबल हो जाएगा। अभी इन विडियो को देखने वालों में 60 प्रतिशत लोग छोटे शहरों से है और बाकी 40 प्रतिशत 6 बड़े महानगरों से है। कई घटनाओं की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है और चुनाव के समय यह और बढ़ जाती है। कंटेंट शंकास्पद होने पर लोग फ्लैग कर सकते है। गूगल यूट्यूब पर उपलब्ध विडियो को रिव्यु करता है। सुश्री रुस्तगी ने डिजिटल सिक्यूरिटी, न्यूज़ रूम में तुरंत उपयोग किये जाने वाले टूल्स, फैक्ट चेकिंग को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव की सुश्री रमा सोलंकी ने फेक न्यूज़ को रोकने के लिए गूगल और अन्य स्त्रोतों ऑनलाइन उपलब्ध कराये जा रहे टूल्स के बारे में पत्रकारों और पत्रकारिता के स्टूडेंट्स को बताया। उन्होंने बताया कि हम फोटो और विडियो में मिसइनफार्मेशन और डिसइनफार्मेशन को आसानी से पकड़ सकते है। ज्यादातर कंटेंट फेक होता है या फिर ओरिजिनल फोटो या विडियो को तोड़मरोड़ कर अन्य अवसरों पर वायरल किया जाता है। ताकि सम्बंधित व्यक्ति की छवि को नुकसान पहुँचाया जा सके। कार्यशाला के प्रारंभ में कंप्यूटर विभाग के प्रो. डॉ अनुराग सीठा ने स्वागत भाषण दिया और कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज फेक न्यूज़ से लड़ने के लिए पत्रकारों को तैयार किये जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कुलपति श्री दीपक तिवारी भी मौजूद रहे। कार्यशाला में भोपाल और अन्य शहरों से 160 से अधिक पत्रकार और छात्रों ने भाग लिया।

गूगल टूल्स की मदद से हम रोक सकते है फेक न्यूज़ गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता वि.वि. द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न भोपाल, 17 मार्च, 2019: तकनीक की मदद से पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों का पालन करते हुए सोशल मीडिया पर फेक और मिसलीडिंग न्यूज़ रोकी जा सकती है। गूगल पर कई प्रकार के…

We can curb fake news with help of Google Tools

We can curb fake news with help of Google Tools

Day-long workshop held by Google News Initiative and MCU

Bhopal, 17th March, 2019: Fake and misleading news can be prevented on social media with the help of technology and basic principles of journalism. Many online tools are available on Google platform, which can help in curbing this trend. We need to be more aware in this regard. Particularly, journalists working in newsrooms can contribute more in preventing this.

Key speakers said this today in a day-long workshop, organised by Google News Initiative and Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal. In different sessions, Google Teaching Lab fellow Geetika Rustagi said, today, 250 million people watch content on Youtube every month and this figure will double by 2020. Around 60 percent of the people watching content on Youtube belong to small towns and rest 40 percent are from six large cities. Events are being broadcast in live streaming. In case of doubt, people can mark flag on videos so that Google can review and audit them. She shared tips on digital security, safety for digital accounts, tools being used in newsroom and fact checking.

Rama Solanki of Google News Initiative spoke on online verification system for checking fake and misleading news. She imparted training on how to curb fake news, using online tools and social audit for verification. She said that most of the fake news carries satire, parody, misleading, imposter, fabricated, false or manipulated content. It must be checked before forwarding. Several tools like Google reverse image, Invid can be used for cross checking photo and video content. In the beginning, Dr Anurag Seetha, professor of Computer Application Department, delivered welcome speech and shed light on objectives of the workshop. Vice-Chancellor Shri Deepak Tiwari was also present there. Around 160 journalists and students of Bhopal and other cities attended the programme.

We can curb fake news with help of Google Tools Day-long workshop held by Google News Initiative and MCU Bhopal, 17th March, 2019: Fake and misleading news can be prevented on social media with the help of technology and basic principles of journalism. Many online tools are available on Google platform, which can help in curbing…

गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव की ‘पोल चेक भोपाल’ कार्यशाला आज एमसीयू में

गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव की ‘पोल चेक भोपाल’ कार्यशाला आज एमसीयू में

भोपाल, 16 मार्च, 2019: देश में चुनाव कवरेज को लेकर चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव रविवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में एक दिवसीय कार्यशाला ‘पोल चेक भोपाल’ आयोजित करेगा।

इस कार्यशाला में विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार और पत्रकारिता के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। सुबह 9 बजे पंजीकरण के साथ कार्यशाला की शुरुआत होगी।

इस दौरान ऑनलाइन सत्यापन, तथ्य की जाँच, डेटा जर्नलिज्म, डिजिटल सुरक्षा और सुरक्षा, चुनाव डेटा, फोटो और वीडियो का सत्यापन, चुनाव कवरेज के लिए YouTube का उपयोग आदि विषयों पर तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। सत्र में गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव की गीतिका रस्तोगी और रमा सोलंकी वक्ता होंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

कार्यशाला में भोपाल के पत्रकार भी पंजीकरण के साथ आमंत्रित हैं। भ्रामक और फेक न्यूज़ का ट्रेंड एक गंभीर खतरे के रूप में सामने आ रहा है, जो पत्रकारिता में विश्वसनीयता और सटीकता को भी प्रभावित कर रहा है। कार्यशाला में पत्रकारों को इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशिक्षित दिया जाएगा।

गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव की ‘पोल चेक भोपाल’ कार्यशाला आज एमसीयू में भोपाल, 16 मार्च, 2019: देश में चुनाव कवरेज को लेकर चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव रविवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में एक दिवसीय कार्यशाला ‘पोल चेक भोपाल’ आयोजित करेगा। इस कार्यशाला में विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार और पत्रकारिता के…

Google News Initiative’s workshop ‘Poll Check Bhopal’ today in MCU

Google News Initiative’s workshop ‘Poll Check Bhopal’ today in MCU

Bhopal, 16th March, 2019: As part of its pan-India training series poll check, Google News Initiative will hold a day-long workshop ‘Poll Check Bhopal’ on Sunday, March 17, in Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal.

Journalists from various media organisations and students from media field will participate in the training programme. The sessions will begin at 9 am with registration.

Various technical sessions on online verification, fact checking, data journalism, digital security and safety, visualizing election data, photo and video verification, YouTube for election coverage etc. will be held. Experts from Google news initiative Geetika Rustagi and Rama Solanki will be speakers in the session. University Vice Chancellor Shri Dipak Tiwari will also be present there.

The workshop is open for journalists of Bhopal with registration. Misleading and fake news have emerged as a serious menace, affecting the credibility and accuracy of journalism. The workshop will train aspiring journalists in curbing it.

Google News Initiative’s workshop ‘Poll Check Bhopal’ today in MCU Bhopal, 16th March, 2019: As part of its pan-India training series poll check, Google News Initiative will hold a day-long workshop ‘Poll Check Bhopal’ on Sunday, March 17, in Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal. Journalists from various media organisations and students from…

फेक न्यू ज़ खतरनाक है, इससे बचें – श्री जयवर्द्धन सिंह

फेक न्‍यूज़ खतरनाक है, इससे बचें – श्री जयवर्द्धन सिंह

एमसीयू में विश्वविद्यालयों में अकादमिक गुणवत्ताविषय पर विद्यार्थियों को सुनाये अपने अनुभव

भोपाल, 8 मार्च, 2019: नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि लोगों तक सही जानकारी पहुंचे यह बहुत महत्‍वपूर्ण है। फेक न्यू़ज़ सबसे ज्यादा खतरनाक है। फेक न्‍यूज़ के माध्‍यम से झूठ बोलना और किसी का चरित्र खराब करना बहुत आसान है, हमें इससे बचना चाहिए। खबर सकारात्मक और रिपोर्टिंग सही होना चाहिए।

श्री सिंह आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘विश्वविद्यालयों में अकादमिक गुणवत्ता’ (कोलंबिया विश्वविद्यालय, यू.एस.ए. के अनुभव) विषय पर आयोजित व्याख्यान में विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शोध पत्र अवश्य तैयार करना चाहिए और प्रकाशित करवाने चाहिए। यह विश्वविद्यालय की शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे शोध के लिए अपना विषय स्वयं चुन सकते हैं, यह उन्हें, उनके क्षेत्र में स्थापित होने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऑॅनलाइन मीडिया ही होगा। कई टेलीविजन चैनल्स ने ऑनलाइन मीडिया को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति बनाई है। आज हम देखते हैं कि कंटेंट हमें ऑनलाइन पहले ही प्राप्त हो जाता है। नवाचार और तकनीक में हो रहे परिवर्तनों के कारण यह संभव हो रहा है।

श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को इंटर्नशिप अवश्य करना चाहिए ताकि वे जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए तैयार हो सकें और फील्ड का अनुभव ले सकें। हर विद्यार्थी को आने वाले 10-12 साल में क्या करना है, इसका रोडमेप तैयार करना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि वे भविष्य में किस पद पर होंगे। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को अपना स्पेसिफिक टारगेट भी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालयों की तुलना में अमेरिका के विश्वविद्यालयों में शोध और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ विद्यार्थियों की चर्चा ज्यादा होती है।

पत्रकारिता को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ रिपोर्टिंग नहीं है, इसमें विश्लेषण भी महत्वपूर्ण है। किसी के दिये गये बयान का क्या असर होगा या किसी योजना से क्या आर्थिक लाभ प्राप्त होगा, इसका विश्लेषण भी पत्रकार ही करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे मध्यप्रदेश में ही सीमित न रहें, देश के अन्य स्थानों पर भी जाकर कार्य करें। जिन विद्यार्थियों की रुचि है वे ‘कॉनफ्लेक्टिंग एरिया’ में जाकर भी काम करें।

विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के आई.आई.टी. और आई.आई.एम. इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अव्वल हैं। इन संस्थानों में प्रवेश के लिए जैसी प्रतिस्‍पर्द्धा होती है वैसी हावर्ड और कोलंबिया विश्वविद्यालयों में भी नहीं होती है। यहां लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन आई.आई.टी. और आई.आई.एम. को उतना फंड नहीं मिलता, जितना अमेरिका के विश्वविद्यालयों को प्राप्त होता है। अमेरिका में पासआउट विद्यार्थी भी विश्वविद्यालयों को फंड देते हैं। जितने अधिक वित्तीय स्त्रोत बढ़ेंगे उतनी ही ज्यादा विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता बढ़ेगी। कोलंबिया विश्वविद्यालय का पत्रकारिता स्कूल विश्वभर में ख्याति प्राप्त है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में विद्यार्थी यूनियन होना चाहिए और यूनियन को प्रोएक्टिव होकर भी काम करना चाहिए, जैसे विद्यार्थी सामाजिक मुद्दों पर चर्चा आयोजित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कोलंबिया विश्वविद्यालय में साउथ एशियन स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे और साउथ एशिया पर जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों को उनका एसोसिएशन विद्यार्थियों से चर्चा के लिए आमंत्रित करता था। छात्र संघ सेमिनार आयोजित करवा सकते हैं और अकादमिक चीजों को भी बढ़ावा दे सकते हैं। यह एक नई पहल होगी। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने के पूर्व स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाइए, क्योंकि राजनीति में मांग बहुत अधिक होती है। चुनावी राजनीति के अलावा संगठन में काम करके भी हम राजनीति में अपना योगदान दे सकते हैं। राजनीति समुद्र की तरह है जिसमें एक साथ बहुत सारी चीजें चलती हैं। कार्यक्रम में प्रस्तावना रखते हुए कुलपति, श्री दीपक तिवारी ने कहा कि श्री सिंह दूरदर्शी है और प्रयोगधर्मी रहे हैं। उन्होंने राघौगढ़ में ‘बेगलेस स्कूल’ की स्थापना की है जहां आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को भी शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने योजना आयोग में इंटर्नशिप की है और कई विषयों पर उनका अनुभव रहा है। उन्होंने ख्याति प्राप्त अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार प्राप्त जोसेफ स्टिग्लिस के साथ भी कार्य किया है।

कार्यक्रम का संचालन विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की छात्रा जैनिफर सिद्दीकी ने किया और आभार प्रदर्शन रश्मि प्रिया द्वारा किया गया।

बी.आर.टी.एस. पर सर्वे करे विश्वविद्यालय: चर्चा के दौरान नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने विश्वविद्यालय को प्रस्ताव दिया कि वे भोपाल में बी.आर.टी.एस. को लेकर सर्वे करें और बतायें कि बी.आर.टी.एस. को निरंतर रखना चाहिए या हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदौर में बी.आर.टी.एस. का संचालन ठीक हो रहा है। चालीस से पचास हजार यात्री प्रतिदिन इसका उपयोग करते हैं लेकिन भोपाल में होशंगाबाद रोड, बैरागढ़ में बी.आर.टी.एस. के कारण काफी समस्या आती है। इस पर कुलपति श्री दीपक तिवारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय ये सर्वे करेगा।

फेक न्‍यूज़ खतरनाक है, इससे बचें – श्री जयवर्द्धन सिंह एमसीयू में ‘विश्वविद्यालयों में अकादमिक गुणवत्ता’ विषय पर विद्यार्थियों को सुनाये अपने अनुभव भोपाल, 8 मार्च, 2019: नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि लोगों तक सही जानकारी पहुंचे यह बहुत महत्‍वपूर्ण है। फेक न्यू़ज़ सबसे ज्यादा खतरनाक है। फेक न्‍यूज़…