कबीर जयंती पर प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल का व्याख्यान 17 जून को, मनुज फीचर सर्विस का भी होगा शुभारंभ

भोपाल, 15 जून, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कबीर जयंती के अवसर पर 17 जून को अपराह्न 4:00 बजे प्रख्यात चिंतक एवं कथाकार प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल का विशेष व्याख्यान आयोजित है। प्रो. अग्रवाल की विशेष पहचान कबीर पर पुस्तकें एवं आलेख लेखन को लेकर है। उनकी पुस्तक ‘अथक कहानी प्रेम की : कबीर की कविता और उनका समय’ अत्यधिक चर्चित रही है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ‘मनुज फीचर सर्विस’ का शुभारंभ भी किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कवि एवं लेखक श्री ध्रुव शुक्ल उपस्थित रहेंगे और अध्यक्षता कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे।

विश्वविद्यालय ‘मनुज फीचर सर्विस’ को फिर से प्रारंभ कर रहा है। इस फीचर सर्विस में विभिन्न विषयों पर विद्वानों के आलेख आमंत्रित किए जाएंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी इसके लिए लिख सकेंगे। यह सेवा एक तरह से विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला की तरह होगी, जहाँ विद्यार्थियों को लिखने का अवसर प्राप्त होगा।