विधायिका के कार्य में मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका : सिंह

पत्रकारिता विवि के छात्रों ने किया विधानसभा का भ्रमण

भोपाल, 11 सितंबर 2019: मध्‍यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह ने कहा है कि विधायिका लोकतंत्र का महत्‍वपूर्ण अंग है और वह अपनी जवाबदेही को बखूबी निभा रही है। मध्‍यप्रदेश विधानसभा का स्‍वर्णिम इतिहास रहा है और इस गौरवमयी यात्रा में मध्‍यप्रदेश के विधायकों एवं मीडिया का अभूतपूर्व योगदान रहा है।

प्रमुख सचिव श्री सिंह आज विधानसभा अवलोकन हेतु पहुंचे माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को भारतीय संविधान में प्रदत्‍त अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता, संवैधानिक प्रावधान एवं संसदीय रिपोर्टिंग से रूबरू कराया। श्री सिंह का कहना था कि मध्‍यप्रदेश की विधानसभा का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। यहां ज्‍यादातर विषयों पर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष जन हित को देख कर निर्णय लेते हैं तथा विधायिका भी उसी अनुसार कार्य करती है। उन्‍होंने पत्रकारिता के दौरान सदन में होने वाली कार्यवाही की रिपोर्टिंग, पत्रकार दीर्घा एवं अवमानना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। विश्‍वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी की पहल पर पत्रकारिता के विद्यार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण देने एवं संसदीय ज्ञान से परिचय कराने हेतु विद्यार्थियों द्वारा आज मध्‍यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया गया। छात्रों के इस दल का नेतृत्‍व पत्रकारिता विभाग की विभागाध्‍यक्ष डॉ राखी तिवारी, प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी, डॉ रामदीन त्‍यागी ने किया। विधानसभा के प्रोटोकॉल ऑफीसर श्री संजय शर्मा ने बताया कि विधानसभा भवन (इंदिरा भवन) का डिजाइन प्रसिद्ध आर्किटेक्‍ट चाल्‍स कोरिया द्वारा तैयार किया गया है, जो ईको सिस्‍टम युक्‍त है तथा पूरे सदन में प्राकृतिक रोशनी रहती है। विधानसभा भ्रमण के दौरान पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने मुख्‍य सभा कक्ष, बैठक व्‍यवस्‍था, गर्वनर दीर्घा, पत्रकार दीर्घा, गणमान्‍य नागरिक दीर्घा का अवलोकन किया तथा परिसर में स्थित अशोक स्‍तंभ एवं राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा के साथ फोटोग्राफी भी की।