एमसीयू में ‘‘डिजिटल मीडिया: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स’’ विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 9 नवम्बर से

 

भोपाल, 07 नवम्‍बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा 9 से 11 नवम्बर 2019 तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय ‘‘डिजिटल मीडिया: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स’’ हैं। संगोष्ठी उदघाटन 9 नवम्बर प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के एम.पी. नगर स्थिति परिसर के सभागार में होगा। उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि म.प्र. के जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा होंगे। सत्र की मुख्य वक्ता नीदरलैंड की वरिष्ठ पत्रकार तेन्जा वेन बर्जर होंगी। सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे।

          यह संगोष्ठी इंडियन कौंसिल ऑफ़ सोशल साइंस एण्ड रिसर्च की इम्प्रेस परियोजना के अन्तर्गत किया जा रहा है। संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में डिजिटल मीडिया और विकाशसील राष्ट्रों के समक्ष आ रही चुनौतियों के विविध पहलुओं पर भारत के विभिन्न राज्यों के सौ से अधिक शिक्षकशोधार्थी एवं मीडिया कर्मी विचार विमर्श करेंगे। संगोष्ठी में प्राप्त शोध पत्रों को संपादित कर तैयार की गई पुस्तक का विमोचन भी संगोष्ठी में किया जाएगा। संगोष्ठी में आठ तकनीकी सत्रों में डिजिटल मीडिया के विविध पहलुओं पर शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किये जाएंगे। संगोष्ठी में विभिन्न सत्रों में डिजिटल मीडिया की चुनौतियों पर विषय विशेषज्ञ डॉ. हेमा बनातीश्री दयाशंकर मिश्राश्री दिवाकर शुक्ला एवं श्री अनुज खरे अपने विचार रखेंगे।