एमसीयू में शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न, आज बैडमिंटन के मुकाबले

‘प्रतिभा 2020’

भोपाल, बुधवार, 04 मार्च, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बुधवार से ‘प्रतिभा 2020’ के तहत खेल-कूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। पहले दिन शतरंज के मुकाबले खेले गए। विश्वविद्यालय के आठ विभागों के 23 खिलाड़ियों ने शतरंज नॉकआउट राउंड में भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 14 राउंड खेले गए। शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी ए.बी.सिंह मुख्य निर्णायक एवं मोहम्मद जलील सहायक निर्णायक थे। गुरुवार (5 मार्च) से टीटी नगर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी।