नवागत विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय सत्रारंभ समारोह 26 अक्टूबर से

नवागत विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय सत्रारंभ समारोह 26 अक्टूबर से

मीडिया, संचार, विज्ञापन और कम्प्यूटर साइंस क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां करेंगी विद्यार्थियों को संबोधित, विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर होगा सीधा प्रसारण

भोपाल, 24 अक्‍टूबर, 2020: नवागत विद्यार्थियों के आत्मीय प्रबोधन और करियर मार्गदर्शन के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष सत्रारंभ कार्यक्रम का आयोजन करता है। कोरोना के कारण इस वर्ष सत्रारंभ का आयोजन 26 से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन होगा, जिसका उद्घाटन 26 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट, राजकोट के संस्थापक स्वामी धर्मबंधु और कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। तीन दिवसीय आयोजन में पद्मश्री से अलंकृत वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक मेहता, रिलायंस इंडस्ट्री के मीडिया निदेशक एवं प्रेसीडेंट श्री उमेश उपाध्याय, बिजनेस वल्र्ड के संपादक श्री अनुराग बत्रा, टाइम्स नेटवर्क की समूह संपादक श्रीमती नविका कुमार, न्यूज डॉट कॉम के संपादक श्री आलोक वर्मा, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा सहित प्रतिष्ठित और जानी-मानी हस्तियां नवागत विद्यार्थियों का प्रबोधन करेंगी।

कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि विश्वविद्यालय पहली बार सम्बद्ध अध्ययन संस्थाओं में पढ़ने वाले लगभग 80 हजार विद्यार्थियों को भी सत्रारंभ से जोड़ेगा। विश्वविद्यालय अपने नवागत विद्यार्थियों के स्वागत और उन्हें मीडिया, संचार और कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर हेतु मार्गदर्शन दिलाने के लिए प्रतिवर्ष सत्रारंभ का आयोजन करता है। इस वर्ष यह आयोजन ऑनलाइन रहेगा। 26 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट, राजकोट के संस्थापक स्वामी धर्मबंधु उपस्थित रहेंगे। स्वामी धर्मबंधु ‘युवा शक्ति और भारत का भविष्य’ विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। इसके बाद 26 अक्टूबर को ही दोपहर 12:00 बजे ‘नये दौर की पत्रकारिता की चुनौतियां’ विषय पर पॉलिटिक्स, टाइम्स नेटवर्क की समूह संपादक श्रीमती नविका कुमार का व्याख्यान होगा। दोपहर 2:00 बजे ‘मीडिया स्वरोजगार’ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर टीवी-9 नेटवर्क के एडिटर एवं बिजनेस हेड श्री राकेश खर और अपराह्न 3:00 बजे से ‘डिजिटल मीडिया : भविष्य एवं संभावनाएं’ विषय पर न्यूज डॉट कॉम के एडिटर इन चीफ श्री आलोक वर्मा का व्याख्यान होगा।

एमसीयू सत्रारंभ-2020 में 27 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे ‘पत्रकारिता की लक्ष्मणरेखा’ जैसे सामयिक विषय पर पद्मश्री से अलंकृत वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक मेहता, दोपहर 1:00 बजे से ‘न्यू मीडिया : अवसर एवं चुनौतियां’ विषय रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया निदेशक एवं प्रेसीडेंट श्री उमेश उपाध्याय और दोपहर 2:00 बजे ‘टेलीविजन समाचारों के बदलते प्रतिमान’ विषय पर डीडी न्यूज के वरिष्ठ सलाहकार संपादक श्री अशोक श्रीवास्तव विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। वहीं, ‘कोविड उपरांत व्यवसाय के लिए जनसंपर्क वैक्सीन’ जैसे महत्वपूर्ण एवं सामयिक विषय पर ग्रे मैटर्स कम्युनिकेशन्स के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. नवनीत आनंद अपराह्न 3:30 बजे विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

इसी क्रम में 28 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे ‘मीडिया मैनेजमेंट’ विषय पर बिजनेस वर्ल्ड के एडिटर इन चीफ श्री अनुराग बत्रा, सुबह 11:30 बजे ‘कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में संभावनाएं’ विषय पर स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस यूपीएस, देहरादून के डीन डॉ. मनीष प्रतीक और दोपहर 2:00 बजे ‘ब्रॉडकास्ट का भविष्य’ विषय पर प्रख्यात आरजे सिमरन कोहली विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगी। समापन सत्र में अपराह्न 3:30 बजे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी (बिहार) के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता उपस्थित रहेंगे। समापन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

सभी व्याख्यान का प्रसारण विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर होगा-

https://www.facebook.com/mcnujc91

नवागत विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय सत्रारंभ समारोह 26 अक्टूबर से मीडिया, संचार, विज्ञापन और कम्प्यूटर साइंस क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां करेंगी विद्यार्थियों को संबोधित, विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर होगा सीधा प्रसारण भोपाल, 24 अक्‍टूबर, 2020: नवागत विद्यार्थियों के आत्मीय प्रबोधन और करियर मार्गदर्शन के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं…

Journalism University will extend cooperation for development of communication medium in tribal areas: Prof KG Suresh

Journalism University will extend cooperation for development of communication medium in tribal areas: Prof KG Suresh

Gondwana University delegation visits Makhanlal Chaturvedi University, Agreement on academic exchange, curriculum

Bhopal, 23 October, 2020: A delegation of Gondwana University, Gadchiroli (Maharashtra) today met Vice Chancellor Prof KG Suresh during its two-day visit to Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication and had discussion on academic cooperation. Both the Universities agreed on academic and student exchange programmes and cooperation on curriculum development. They will soon sign an MoU.

MCU, Bhopal is the first university which delegation of Gondwana University, a tribal focused University, visited for institutional development programme and academic cooperation.  Gondwana University is located in dense forest and tribal dominated areas, and has focus on tribal education and research.

Vice Chancellor Prof Suresh said, ‘MCU will extend all round help in development of curriculum related with media and communication and medium. Gondwana University director Dr Manish D Uttarwar said their academic visit to the university has been successful. Both the institutions have agreed on curriculum development, training of teachers, students exchange, outreach programme and infrastructure development. Faculty of Inter-Disciplinary Studies, Mangesh Indapwar was part of the delegation. It had discussion with academic and administrative heads and visited new campus of the MCU at Bishankheri. Registrar Prof Avinash Bajpayee was also present there.

Journalism University will extend cooperation for development of communication medium in tribal areas: Prof KG Suresh Gondwana University delegation visits Makhanlal Chaturvedi University, Agreement on academic exchange, curriculum Bhopal, 23 October, 2020: A delegation of Gondwana University, Gadchiroli (Maharashtra) today met Vice Chancellor Prof KG Suresh during its two-day visit to Makhanlal Chaturvedi National University of…

जनजाति क्षेत्र में संचार के माध्यम विकसित करने में सहयोग करेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय : प्रो. केजी सुरेश

जनजाति क्षेत्र में संचार के माध्यम विकसित करने में सहयोग करेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय : प्रो. केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आया गोंडवाना विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि मंडल, अकादमिक एक्सचेंज और पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए सहयोग पर बनी सहमति

भोपाल, 23 अक्‍टूबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में दो दिन के प्रवास पर गोंडवाना विश्वविद्यालय, गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) का प्रतिनिधि मंडल आया। प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रो. केजी सुरेश से मुलाकात की और भारत के सबसे पुराने एवं बड़े विश्वविद्यालय के साथ अकादमिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा की। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक एवं स्टूडेंट एक्सचेंज और पाठ्यक्रम विकसित करने हेतु आपसी सहयोग की सहमति बनी है। जल्द ही दोनों विश्वविद्यालय एक एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।

एमसीयू पहला विश्वविद्यालय है, जहाँ गोंडवाना विश्वविद्यालय, गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) का प्रतिनिधि मंडल इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम और अकादमिक सहयोग की दृष्टि से भ्रमण पर आया है। उल्लेखनीय है कि गोंडवाना विश्वविद्यालय अनुसूचित जनजाति और सघन वन्य क्षेत्र में संचालित है। विश्वविद्यालय का प्राथमिक उद्देश्य अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार करना है। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा है कि जनजाति क्षेत्रों में संचार के पाठ्यक्रम एवं माध्यमों को स्थापित करने में एमसीयू पूरा सहयोग करेगा। वहीं, गोंडवाना विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. मनीष डी. उत्तरवार ने कहा कि यह एमसीयू में दो दिवसीय अकादमिक प्रवास सफल रहा। अनुसूचित जनजाति और वन्य क्षेत्र में अकादमिक सहयोग के लिए दोनों संस्थाओं के बीच कुछ बिन्दुओं पर सहमति बनी है, जिनमें पाठ्यक्रम निर्माण, शिक्षकों का प्रशिक्षण, विद्यार्थी विनिमय कार्यक्रम (स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम), आउटरीच प्रोग्राम और आधारभूत संरचना विकास के क्षेत्र शामिल हैं। प्रतिनिधि मंडल में गोंडवाना विश्वविद्यालय के अभ्यास मंडल के सदस्य श्री मंगेश इंदपवार भी शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने अकादमिक और प्रशासनिक विभागों के प्रमुखों से चर्चा कर विभागों की कार्यशैली और पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी ली। बिशनखेड़ी में आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित हो रहे विश्वविद्यालय के नये परिसर का भ्रमण भी प्रतिनिधि मंडल ने किया। इस दौरान कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी भी मौजूद रहे।

जनजाति क्षेत्र में संचार के माध्यम विकसित करने में सहयोग करेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय : प्रो. केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आया गोंडवाना विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि मंडल, अकादमिक एक्सचेंज और पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए सहयोग पर बनी सहमति भोपाल, 23 अक्‍टूबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में दो दिन के प्रवास पर…

फेक कंटेंट के पहचान की पद्धति को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए : प्रो. केजी सुरेश

फेक कंटेंट के पहचान की पद्धति को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए : प्रो. केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फैकल्टी के लिए ‘फैक्टशाला’ का आयोजन

भोपाल, 22 अक्‍टूबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि सभी शिक्षकों को प्रयास करना चाहिए कि वे अपनी कक्षाओं में विद्यार्थियों को फेक कंटेंट की पहचान करने का प्रशिक्षण दें। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फेक कंटेंट की पहचान करने की पद्धति को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने की आवश्यकता है। हालाँकि, अनेक समाचार संस्थाओं ने फेक कंटेंट की परीक्षण करना शुरू किया है। लेकिन, उनकी अपनी सीमा है। फेक कंटेंट इतना अधिक आ रहा है कि इसे रोकने के लिए बड़े स्तर पर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। विश्वविद्यालय के न्यू मीडिया तकनीकी विभाग की ओर से फैकल्टी के लिए आयोजित ‘फैक्टशाला’ को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने उक्त विचार व्यक्त किए।

‘फैक्टशाला’ की प्रशिक्षक एवं न्यू मीडिया तकनीकी विभाग की अध्यक्ष प्रो. शशिकला ने बताया कि यह कार्यशाला दो दिवसीय थी। पहले दिन चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया, वहीं दूसरे दिन कार्यशाला में शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि ‘फैक्टशाला’ सही समाचार एवं सूचना की पहचान के लिए इंटरन्यूज और डेटालीड्स का संयुक्त कार्यक्रम है, जो गूगल की पहल ‘गूगल न्यूज इनिशिएटिव’ द्वारा समर्थित है। कार्यशाला में फोटो, पोस्टर एवं वीडियो की वास्तविकता को पहचान करने का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया।

फेक कंटेंट के पहचान की पद्धति को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए : प्रो. केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फैकल्टी के लिए ‘फैक्टशाला’ का आयोजन भोपाल, 22 अक्‍टूबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि सभी शिक्षकों को प्रयास करना चाहिए कि वे अपनी कक्षाओं में…

Identification and exposure of content should be part of curriculum: Prof KG Suresh

Identification and exposure of content should be part of curriculum: Prof KG Suresh

‘Factshala’ workshop held in Journalism University

Bhopal, 22 October, 2020: Vice chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of journalism and communication, Prof KG Suresh said all teachers should impart training to students to identify and expose fake content. It is a need of the hour to make identification of fake content a part of curriculum. Many media institutions in the country have launched programmes like ‘Viral Sach’ but they have their limitations. Fake content on social media is in abundance. People should be made aware of it. Prof Suresh was addressing the valedictory function of the online ‘Factshala’ workshop, organised by Department of New Media Technology of the university today.

Workshop convener and HoD, Prof P Sasikala said students, teachers and other staff members were imparted fact-checking training in the two-day workshop. ‘Factshala’ is a joint initiative of Internews and Dataleads and supported by Google News Initiative across. Participants were given training on identification of fake content in photographs, posters and video. Registrar Prof Avinash Bajpayee proposed the vote of thanks.

Identification and exposure of content should be part of curriculum: Prof KG Suresh ‘Factshala’ workshop held in Journalism University Bhopal, 22 October, 2020: Vice chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of journalism and communication, Prof KG Suresh said all teachers should impart training to students to identify and expose fake content. It is a need of…

Media literacy will prevent fake content: Prof KG Suresh

Media literacy will prevent fake content: Prof KG Suresh

‘Factshala’ organised in MCU, Students learnt to identify fake news

Bhopal, 21 October 2020: Vice chancellor of Makhanlal Chaturvedi National Journalism and Communication University Prof KG Suresh said although it is difficult to prevent misinformation and disinformation, it can be prevented by creating awareness in the society. Media students have a social responsibility to stop fake news and provide right and factual information to the society. They should identify fake content and further inform this to the public.

Department of New Media Technology organised ‘Factshala’, a joint program of Internews and Dataleads and supported by Google New Initiative.

Prof Suresh said absence of true and correct information also puts a question mark on media credibility. Entire world is finding difficulty in identifying correct information. It raises the need for media literacy. The World Health Organisation (WHO) has raised concerns over spread of misleading and incorrect information through social media in Covid-19 period. We here in the university, are planning to impart training to media persons on evidence based health reporting, because this is the area where fake news directly harm the life of common people.

In all, 278 students had applied for participation in the work and 92 of them were imparted training. Head of New Media Technology Department Prof P Sasikala imparted the training to participants. Registrar Prof Avinash Bajpayee proposed the vote of thanks. The similar training will be held on October 22 for university faculty.

Media literacy will prevent fake content: Prof KG Suresh ‘Factshala’ organised in MCU, Students learnt to identify fake news Bhopal, 21 October 2020: Vice chancellor of Makhanlal Chaturvedi National Journalism and Communication University Prof KG Suresh said although it is difficult to prevent misinformation and disinformation, it can be prevented by creating awareness in the society.…

मीडिया साक्षरता से रुकेगा फेक कंटेंट : प्रो. केजी सुरेश

मीडिया साक्षरता से रुकेगा फेक कंटेंट : प्रो. केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फैक्टशाला का आयोजन, विद्यार्थियों ने सीखा फेक कंटेंट की पहचान करना

भोपाल, 21 अक्‍टूबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि मिस-इंफोर्मेशन और डिस-इंफोर्मेशन को रोकना कठिन अवश्य है, लेकिन इसे समाज की जागरूकता से रोका जा सकता है। मीडिया के छात्रों की यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे गलत सूचनाओं के फैलाव को रोंके और समाज में सही जानकारी को प्रेषित करें। मीडिया विद्यार्थियों की यह भी जिम्मेदारी है कि वे स्वयं भी फेक कंटेंट को समझें और समाज को भी इसे पहचानना सिखाएं। विश्वविद्यालय के न्यू मीडिया तकनीकी विभाग की ओर से विद्यार्थियों को भ्रामक सूचनाओं की जाँच करने का प्रशिक्षण देने के लिए ‘फैक्टशाला’ का आयोजन किया गया। ‘फैक्टशाला’ सही समाचार एवं सूचना की पहचान के लिए इंटरन्यूज और डेटालीड्स का संयुक्त कार्यक्रम है, जो गूगल की पहल ‘गूगल न्यूज इनिशिएटिव’ द्वारा समर्थित है।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि सही सूचना के अभाव में मीडिया की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न खड़ा होता है। पूरी दुनिया में एक ऐसी स्थिति बन गई है कि हमें समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सा कंटेंट सही है और कौन-सा गलत? ऐसे में मीडिया साक्षरता की बहुत आवश्यकता है। कोरोना काल में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जताई क्योंकि इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से अनेक गलत सूचनाएं फैलीं। उन्होंने कहा कि हम नवागत विद्यार्थियों एवं पत्रकारों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में साक्ष्य आधारित रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण देने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। दरअसल, स्वास्थ्य से संबंधित समाचार सीधे तौर पर आम समाज के जीवन को प्रभावित करते हैं। इसलिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य से संबंधित समाचार सही और तथ्यपूर्ण रूप में ही प्रकाशित हों।

 ‘फैक्टशाला’ में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 278 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 92 विद्यार्थियों को फेक कंटेंट की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण न्यू मीडिया तकनीकी विभाग की अध्यक्ष प्रो. शशिकला ने दिया। ऑनलाइन कार्यशाला में उन्होंने विद्यार्थियों को समाचारों की पहचान करने का अभ्यास भी कराया। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में 22 अक्टूबर को विश्वविद्यालय की फैकल्टी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मीडिया साक्षरता से रुकेगा फेक कंटेंट : प्रो. केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘फैक्टशाला’ का आयोजन, विद्यार्थियों ने सीखा फेक कंटेंट की पहचान करना भोपाल, 21 अक्‍टूबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि मिस-इंफोर्मेशन और डिस-इंफोर्मेशन को रोकना कठिन अवश्य है, लेकिन इसे समाज की…