एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम 14 दिसम्बर से
आयुक्त, जनसंपर्क डॉ सुदाम खाड़े उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगे
भोपाल, 12 दिसंबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 14 दिसंबर से मध्यप्रदेश के जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में मीडिया और जनसंपर्क के विभिन्न आयामों को लेकर विशेषज्ञ जनसंपर्क अधिकारियों से रूबरू होंगे।
पहले दिन 14 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे उद्घाटन सत्र होगा। जनसंपर्क आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े सत्र में मुख्य अतिथि होंगे और ‘जनसंपर्क क्यों’ विषय पर उद्बोधन देंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगें।
मीडिया और जनसंपर्क से जुड़ी कई प्रख्यात हस्तियाँ उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। इस कार्यक्रम में टीवी-9 नेटवर्क के संपादक एवं बिज़नस हेड श्री राकेश खर, बंसल न्यूज़ के संपादक श्री शरद द्विवेदी, दूरदर्शन की पूर्व महानिदेशक श्रीमती बीना जैन, ग्रे मैटर्स कम्युनिकेशन, नई दिल्ली के संस्थापक एवं निदेशक श्री नवनीत आनंद और विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य विभिन्न सत्रों में अलग-अलग विषयों पर उद्बोधन देंगे। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय विभिन्न संवर्गो के लिए प्रशिक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।