पूर्व प्राध्यापक एवं संपादक प्रो. कमल दीक्षित को एमसीयू में दी गई श्रद्धांजलि

भोपाल, 12 मार्च, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में पूर्व प्राध्यापक एवं प्रख्यात संपादक प्रो. कमल दीक्षित जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश सहित प्रो. श्रीकांत सिंह, प्रो. पवित्र श्रीवास्तव, प्रो. अविनाश वाजपेयी, डॉ. राखी तिवारी, डॉ. अनुराग सीठा, डॉ. मणिकंठन नायर एवं अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा श्रद्धेय प्रो. कमल दीक्षित जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पुस्तक प्रकाशित की जाएगी। ताकि आने वाली पीढ़ी तक उनके सिद्धांतों एवं विचारों को पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रो. दीक्षित के निधन से मीडिया के क्षेत्र में बहुत बढ़ी क्षति हुई है। वे श्रेष्ठ शिक्षक एवं संपादक थे। उन्होंने अनेक विद्यार्थियों को शिक्षित किया, जो पत्रकारिता में शीर्ष स्थानों पर हैं। स्वर्गीय दीक्षित मूल्यों एवं सिद्धांतों की पत्रकारिता के हामी थे। मूल्यानुगत मीडिया की स्थापना के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया था।