एमसीयू एनसीसी कैडेट्स का आईजीसी शूटिंग प्रतियोगिता में चयन

जबलपुर में 9 से 15 सितम्बर तक आयोजित सात दिवसीय शूटिंग कैंप में शामिल होंगे कैडेट

भोपाल, 03 सितम्‍बर, 2021: एनसीसी एमपी एवं सीजी निदेशालय जबलपुर द्वारा आयोजित आईजीसी शूटिंग प्रतियोगिता के लिए 04 एम.पी. बटालियन,  भोपाल एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के तीन कैडेट- अनुष्का शुक्ला, दिव्यांशी निमोरे और सुमित नाथ का चयन हुआ है। ये तीनों कैडेट्स अब अगले चरण में आईजीसी शूटिंग कैंप, जबलपुर में शामिल होंगे। यह सात दिवसीय शिविर एनसीसी एमपी एवं सीजी निदेशालय जबलपुर द्वारा 9 से 15 सितंबर तक आयोजित होगा।

एमसीयू में एनसीसी के प्रभारी लेफ्टिनेंट श्री मुकेश कुमार चौरासे ने बताया कि सभी चयनित कैडेट्स ने एमसीयू एनसीसी के प्रयासों से शूटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस प्रशिक्षण में सीनियर अंडर ऑफिसर श्री अभय पाण्डेय की भूमिका रही है। आईजीसी शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित एमसीयू एनसीसी के तीनों कैडेट्स को कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ते हुए एमसीयू ने एनसीसी को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया है। अब विद्यार्थी एनसीसी को एक पाठ्यक्रम के रूप में भी चुन सकेंगे।