एमसीयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केन्द्रित पांच दिवसीय एफडीपी का आयोजन 13 सितम्बर से

एमसीयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केन्द्रित पांच दिवसीय एफडीपी का आयोजन 13 सितम्बर से

केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान और मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

भोपाल, 11 सितम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आयोजन किया जा रहा है। एफडीपी का उद्घाटन 13 सितम्बर, सोमवार को सुबह 10:30 बजे केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान और मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। अटल अकादमी और एआईसीटीई के सहयोग से आयोजित इस एफडीपी में देशभर से 200 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

एमसीयू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ते हुए स्नातक स्तर पर सात पाठ्यक्रम शुरू कर दिए हैं। अब विश्वविद्यालय ने ‘एनईपी-2020 : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए क्रियान्वयन’ विषय पर संकाय सदस्यों के विकास की दिशा में यह कदम बढ़ाया है। पांच दिवसीय इस एफडीपी में प्रो. एसएस भाकर, प्रो. मजहर आसिफ, प्रो. श्रीनिवासा केजी, डॉ. गुरुदत्त जेपी, प्रो. केके शर्मा, श्री राजीव अग्रवाल, प्रो. संजीव सिंह, प्रो. सीपी अग्रवाल, डॉ माधवी रेड्डी, प्रो. पराग दुबे और प्रो. जयंत सोनवलकर के व्याख्यान होंगे। एफडीपी के समापन सत्र को भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री मुकुल कानिटकर संबोधित करेंगे। एफडीपी के समन्वयक कुलसचिव एवं मीडिया प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अविनाश बाजपेई हैं और सहायक प्राध्यापक सुश्री मनीषा वर्मा सह समन्वयक हैं।

एमसीयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केन्द्रित पांच दिवसीय एफडीपी का आयोजन 13 सितम्बर से केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान और मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन भोपाल, 11 सितम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी)…

जेके चिकित्सालय की सुविधाओं का रियायती दर पर लाभ ले सकेंगे एमसीयू के कर्मचारी

जेके चिकित्सालय की सुविधाओं का रियायती दर पर लाभ ले सकेंगे एमसीयू के कर्मचारी

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और एलएनसिटी विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू, जल्द ही अकादमिक क्षेत्र में सहयोग की दिशा में लेंगे निर्णय

भोपाल, 08 सितम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने एलएनसिटी विश्वविद्यालय के साथ स्वास्थ्य विषय को लेकर एमओयू साइन किया है। अब एमसीयू के कर्मचारी-अधिकारी एलएनसिटी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित जेके अस्पताल की ओपीडी की सुविधाओं का लाभ सीजीएचएस दर पर ले सकेंगे। बुधवार को एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश और एलएनसिटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके थापक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। दोनों कुलपतियों ने कहा कि भविष्य में दोनों विश्वविद्यालय अकादमिक क्षेत्र में भी एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में यह ध्यान आया कि लोगों को सहज ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इस बात को ध्यान में रखकर पिछले दिनों में विश्वविद्यालय ने अपने कर्मचारियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सालयों के साथ एमओयू साइन किए हैं। इसी क्रम में बुधवार को एलएनसिटी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध चिकित्सालय जेके हॉस्पिटल की सुविधाएं शासकीय दर पर उपलब्ध कराने के लिए एमओयू साइन किया गया है। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि भविष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक सहयोग की दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

इस अवसर पर एलएनसिटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके थापक ने कहा कि पत्रकारिता एवं संचार के क्षेत्र में एमसीयू की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा है। हमारा प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत एक-दूसरे की विशेषज्ञता का लाभ विद्यार्थियों को दिलाया जा सके। एमओयू पर हस्ताक्षर करते समय एमसीयू के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति समन्वयक प्रो. सीपी अग्रवाल, प्रो. श्रीकांत सिंह, प्रो. पवित्र श्रीवास्तव, डॉ. आरती सारंग, डॉ. राखी तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक सहित अन्य विभागाध्यक्ष और एलएनसिटी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल की ओर से पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनु श्रीवास्तव एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री आकांक्षा माहेश्वरी उपस्थिति रहीं।

जेके चिकित्सालय की सुविधाओं का रियायती दर पर लाभ ले सकेंगे एमसीयू के कर्मचारी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और एलएनसिटी विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू, जल्द ही अकादमिक क्षेत्र में सहयोग की दिशा में लेंगे निर्णय भोपाल, 08 सितम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने एलएनसिटी विश्वविद्यालय के साथ स्वास्थ्य…

अपने में गुरुत्व पैदा करें शिक्षक : प्रो. जयंत सोनवलकर

अपने में गुरुत्व पैदा करें शिक्षक : प्रो. जयंत सोनवलकर

शोध और नवाचार में आगे आयें शिक्षक : प्रो केजी सुरेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के प्रसंग पर ‘स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष और शिक्षकों की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, शिक्षकों का किया गया सम्मान

भोपाल, 07 सितम्‍बर, 2021: आप गुरुत्व पैदा करेंगे तो ही अच्छे और सफल गुरु बन सकेंगे। तभी विद्यार्थी आपसे जुड़ेंगे। भारत की जीवन शैली ही भारत का गुरुत्व है, जिसे बचाया जाना चाहिए। आज देश में ऊर्जावान गुरुओं की आवश्यकता है। यह विचार प्रो. जयंत सोनवलकर ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के प्रसंग पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किये। वहीं, एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि शिक्षक दिवस सिर्फ उत्सव का दिन नहीं है बल्कि यह दिन शिक्षकों के लिए आत्मावलोकन के लिए है। वर्तमान समय में शिक्षकों का ध्यान शोध और नवाचार पर होना चाहिए। इस अवसर पर एमसीयू में कुलपति के रूप में एक वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षकों की ओर से प्रो. केजी सुरेश का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया।

‘स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष और शिक्षकों की भूमिका’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी के मुख्य वक्ता एवं मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जयंत सोनवलकर ने कहा कि भारत की प्राचीन शिक्षा व्यवस्था आज भी सार्थक और प्रभावी है, जिसे पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता है। शोध और भारत के योगदान पर बात करते हुए प्रो. सोनवलकर ने कहा कि हमारे शिक्षक ज्ञान के सागर में यदि एक बूंद का भी योगदान दे सकें तो उनकी सार्थकता है। भारत के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय शोध में योगदान देना है तो उन्हें अपने शोध को अंतरराष्ट्रीय मानकों एवं भाषाओं में उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति इस दिशा में भारत को आगे ले जाने वाली साबित होगी।

एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली मध्यप्रदेश की पहली बेटी सुश्री मेघा परमार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरुओं से जुड़े संस्मरण साझा किए। सुश्री मेघा ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान या महिला सशक्तिकरण केवल औपचारिक कार्यक्रमों या आयोजनों से नहीं हो सकता है, इसके लिए वास्तव में स्त्री के हाथ में शिक्षा एवं अवसर देने होंगे और उसकी शक्ति को जगाना होगा। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का दायित्व है कि वह अपने जैसे और लोगों को तैयार करे। शिक्षक को विद्यार्थियों में यह हौसला पैदा करना चाहिए कि विद्यार्थी हनुमान हैं, वे अपनी शक्ति को पहचाने और अपने जीवन में कुछ सार्थक करें। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की पहचान उसके शिक्षकों से होती है। यानी किसी संस्थान को गढ़ने का कार्य शिक्षक ही करते हैं। इसके साथ ही यह भी सत्य है कि संस्थान के कारण शिक्षकों की भी पहचान होती है। यानी शिक्षक और संस्थान दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में भी शिक्षकों ने अपना सम्पूर्ण योगदान देने का काम किया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कोरोना के कारण अपनी जान गंवाने वाले शिक्षकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पूर्व विषय प्रवर्तन करते हुए सहायक प्राध्यापक एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत विश्वगुरु के गौरवमयी पद पर सुशोभित था, तो शिक्षकों के कारण था। विक्रमशिला, तक्षशिला और नालंदा में ज्ञान प्राप्ति के लिए दुनियाभर के लोग आते थे। भारत में शिक्षा के केंद्र सिर्फ ये विश्वविद्यालय ही नहीं थे बल्कि गाँव-गाँव शिक्षा का केंद्र था। इस संबंध में महात्मा गांधी के वास्तविक अनुयायी धर्मपाल जी द्वारा लिखे शोधपूर्ण ग्रंथ ‘रमणीय वृक्ष/अ ब्यूटीफुल ट्री’ को पढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि याद हो महात्मा गांधी ने इस बात पर अंग्रेज अधिकारी से लंबे समय तक जिरह की था कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर था, जिसे अंग्रेजों ने ध्वस्त किया।

एमसीयू में गठित स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों को पुस्तक और कलम देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. श्रीकांत सिंह ने अभी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने विगत एक वर्ष में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी सौरभ कुमार ने और आभार ज्ञापन छात्रा मुक्ति गुप्ता ने किया।

अपने में गुरुत्व पैदा करें शिक्षक : प्रो. जयंत सोनवलकर शोध और नवाचार में आगे आयें शिक्षक : प्रो केजी सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के प्रसंग पर ‘स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष और शिक्षकों की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, शिक्षकों का किया गया सम्मान भोपाल, 07…

एमसीयू के दतिया परिसर के विकास को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिले कुलपति प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू के दतिया परिसर के विकास को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिले कुलपति प्रो. केजी सुरेश

कुलपति प्रो. सुरेश ने किया दतिया परिसर का निरीक्षण, पूर्व विद्यार्थियों एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से की मुलाकात

भोपाल, 04 सितम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दतिया परिसर के भ्रमण पर पहुंचे कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने शनिवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से भेंट की। इस सौजन्य भेंट में उन्होंने गृहमंत्री डॉ. मिश्रा के साथ दतिया परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों एवं परिसर के विकास के संदर्भ में चर्चा की। इसके साथ ही कुलपति प्रो. सुरेश ने शिक्षकों, कर्मचारियों एवं पूर्व विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। उल्लेखनीय है कि दतिया परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए 25 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने दतिया प्रवास के दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार से भेंट की और सहयोग की अपेक्षा की। कलेक्टर श्री कुमार ने दतिया परिसर के विकास में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया है। इसके साथ ही कुलपति प्रो. सुरेश ने  शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता भटनागर से भेंटकर छात्राओं तक पत्रकारिता एवं संचार के पाठ्यक्रमों की जानकारी पहुँचाने एवं इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। कुलपति ने दतिया के पत्रकार बंधुओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों से भी परिसर के विस्तार के सम्बन्ध में चर्चा की।

शिक्षक दिवस पर कुलपति का स्वागत एवं सम्मान:

दतिया परिसर के पूर्व विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के प्रसंग पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश, कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, परिसर के अकादमिक मेंटर डॉ. मणि नायर, परिसर प्रभारी डॉ. संजीव गुप्ता, परिसर समन्वयक डॉ. कपिल राज एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी श्री राजेश शर्मा सहित अन्य शिक्षकों का स्वागत एवं सम्मान किया। विद्यार्थियों ने दतिया परिसर के विकास के सन्दर्भ में कुलपति प्रो. सुरेश के निर्णयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और इस परिसर में विस्तार के लिए उनसे आग्रह किया।

एमसीयू के दतिया परिसर के विकास को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिले कुलपति प्रो. केजी सुरेश कुलपति प्रो. सुरेश ने किया दतिया परिसर का निरीक्षण, पूर्व विद्यार्थियों एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से की मुलाकात भोपाल, 04 सितम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दतिया परिसर के भ्रमण पर पहुंचे…

सूचना:- प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों की द्वितीय सूची दिनांक 08 सितम्‍बर 2021 को जारी की जायेगी

सूचना:- प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों की द्वितीय सूची दिनांक 08 सितम्‍बर 2021 को जारी की जायेगी।

सूचना:- प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों की द्वितीय सूची दिनांक 08 सितम्‍बर 2021 को जारी की जायेगी।