‘साइबर जागरुकता दिवस’ पर ‘सेंसिटाईजेशन ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस’ पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 01 दिसम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 01 दिसंबर 2021 को साइबर जागरूकता दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में “सेंसिटाईजेशन ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस” विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने विश्वविद्यालय के छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को सूचना सुरक्षा के बारे में सतर्क रहने और साथी समूह के बीच जागरूकता पैदा करने की जानकारी दी। वहीं, डिजिटल सिटीजनशिप एवं इन्टरनेट मेच्योरिटी विशेषज्ञ श्री रघु पांडेय ने इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी को लेकर महत्वपूर्ण विषयों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि डिजिटल टूल्स का प्रयोग करके जो सूचना बनाई जाती है उसे डिजिटल साक्षरता कहा जाता है। डिजिटल टूल्स को उन्होंने डिजिटल दुनिया का पेन एवं पेपर बताया।

उन्होंने इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एवं साइबर सिक्योरिटी के बीच अंतर समझाते हुए साइबर सिक्योरिटी के अंतर्गत मुख्य छह बिंदुओं को शामिल किया- इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी, साइबर सेफ्टी, डिजिटल लिटरेसी, इंफॉर्मेशन लिटरेसी एवं वेब 2.0। इन छह शब्दावली की जानकारी प्रत्येक कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जब लोग अपनी सूचनाएं एवं जानकारियां दूसरों से साझा करते हैं तब इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी की बात आती है। हम अपनी जानकारियों को डिजिटल टूल्स के माध्यम से सुरक्षित रख सकते हैं। वहीं इंटरनेट के खतरों से अवगत कराते हुए इनसे बचने के उपाय भी बताए।

इस कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन एवं आभार विभागाध्यक्ष प्रो. पी. शशिकला ने किया। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साइबर स्वच्छता भी अनिवार्य है। कार्यक्रम का समन्वय सहायक प्राध्यापक श्री मनोज कुमार धुर्वे ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षकगण, तकनीकी सहायक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।