अपने सुख-दुःख का रिमोर्ट किसी को न दें : साध्वी प्रज्ञा भारती

अपने सुख-दुःख का रिमोर्ट किसी को न दें : साध्वी प्रज्ञा भारती

शारीरिक के साथ मानसिक स्वस्थ का रखें ध्यान : प्रो. केजी सुरेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एमसीयू में विशेष आयोजन, वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

भोपाल, 21 जून, 2021:  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से ‘घर पर और परिवार के साथ योग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात आध्यात्मिक एवं होलिस्टिक वेलनेस एक्सपर्ट साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि हमें अपने सुख-दुःख का रिमोर्ट किसी दूसरे के हाथ में नहीं देना चाहिए। दूसरे को यह अधिकार नहीं देना चाहिए कि वह चाहे तो हमें हंसाये और वह चाहे तो रुला दे। योग के माध्यम से हम अपने मन पर नियंत्रण करना भी सीखते हैं। वहीं, कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि कोरोना ने बताया कि हमारे लिए स्वास्थ्य का क्या महत्व है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम सिर्फ शारीरिक ही नहीं, अपितु मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहें।

‘घर पर और परिवार के साथ योग’ कार्यक्रम में प्रख्यात आध्यात्मिक एवं होलिस्टिक वेलनेस एक्सपर्ट साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि योग एक उत्सव है। योग हमारे अंदर ही स्थित है। लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, यह बात भूल जाते हैं और बाहर से योग सीखते हैं। उन्होंने बताया कि योग को घर पर भी किया जा सकता है। योग के लिए मेहनत नहीं करनी होती, बस संकल्प लेना होता है। योग का महत्व बताते हुए साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि गीता में कहा गया है कि योग आपको कार्य मे कुशलता प्रदान करता है। यह हमें पूर्णता की ओर ले जाता है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया और उनकी उपयोगिता बताई। उन्होंने कहा कि ध्यान केंद्रित करने में ज्ञान मुद्रा का बहुत लाभ होता है। यह हमारी स्मरण शक्ति बढ़ाता है। जबकि वायु मुद्रा वजन कम करने में बहुत उपयोगी है। वहीं, वरुण मुद्रा से हमारी इम्युनिटी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मुद्राओं के इस्तेमाल से हम अनेक बीमारियों से दूर रह सकते हैं। विभिन्न मुद्राओं का 20-22 सेकंड का अभ्यास भी बहुत लाभदायक हो सकता है। इस अवसर पर ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन जैसे आसान का प्रशिक्षण भी दिया गया। योग शिक्षक डॉ. देवेंद्र शर्मा ने योगासनों का प्रदर्शन किया और अभ्यास कराया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कुलसचिव प्रो. पवित्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. मीता उज्जैन ने किया।

विश्वविद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन, वैक्सीन के लिए लोगों को किया प्रोत्साहित:

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत आज विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने टीका लगवाया। एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों ने आसपास के क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। इस टीकाकरण शिविर का आयोजन प्रशासन के सहयोग से विश्वविद्यालय की ‘कोविड-19 रेस्पोंस टीम’ ने किया। एमसीयू पहला विश्वविद्यालय है, जहाँ कोरोना संकट में लोगों को सहयोग करने के लिए ‘कोविड-19 रेस्पोंस टीम’ का गठन किया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार के कोरोना टीकाकरण महाभियान में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। लगभग 200 वीडियो सन्देश के माध्यम से पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है।

अपने सुख-दुःख का रिमोर्ट किसी को न दें : साध्वी प्रज्ञा भारती शारीरिक के साथ मानसिक स्वस्थ का रखें ध्यान : प्रो. केजी सुरेश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एमसीयू में विशेष आयोजन, वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका भोपाल, 21 जून, 2021:  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस…

एमसीयू में 21 जून को कोविड वैक्सीनेशन शिविर

एमसीयू में 21 जून को कोविड वैक्सीनेशन शिविर

एमसीयू कर रहा लोगों को वैक्सीनेशन शिविर जाने के लिए  प्रेरित, वैक्सीनेशन महाअभियान में कोविड रेस्पॉन्स टीम, एनसीसी एवं एनएसएस इकाई सक्रिय

भोपाल, 20 जून, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की प्रतिबद्धता लिए देशभर में चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को कई तरीकों से सहयोग कर रहा है। कुलपति प्रो. केजी सुरेश की पहल पर गठित कोविड रिस्पॉन्स टीम द्वारा 21 जून को सुबह 10:30 बजे से विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक के विद्यार्थी एवं स्टाफ के अलावा सभी नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा रहेगी।

भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा देश को कोरोना मुक्त करने के लिए 21 जून को आयोजित विशेष वैक्सीनेशन महा अभियान के समर्थन एवं सहयोग के लिए विश्वविद्यालय अपनी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा राष्ट्रीय छात्र सेना (एनसीसी) की इकाइयों के माध्यम से जन जागरण अभियान भी चला रहा है। विद्यार्थी विभिन्न प्रेरक और अपील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर समाज में जन जागरण कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों का रुझान बढ़े और वैक्सीन के प्रति जो संदेह फैलाया जा रहा है वह दूर किया जा सके, इसके लिए एनएसएस और एनसीसी की इकाइयों द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं।

एमसीयू में 21 जून को कोविड वैक्सीनेशन शिविर एमसीयू कर रहा लोगों को वैक्सीनेशन शिविर जाने के लिए  प्रेरित, वैक्सीनेशन महाअभियान में कोविड रेस्पॉन्स टीम, एनसीसी एवं एनएसएस इकाई सक्रिय भोपाल, 20 जून, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की प्रतिबद्धता लिए देशभर में चलाए जा रहे कोविड…

ध्यान को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा : डॉ. हर्ष वर्धन, केंद्रीय मंत्री

ध्यान को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा : डॉ. हर्ष वर्धन, केंद्रीय मंत्री

योग से आती है सकारात्मकता, दूर होता है भय : डॉ. नवदीप जोशी

कोरोना काल में एमसीयू ने किया स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का काम : प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू में ‘कोविड-19: नादयोग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’ पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज शाम 4:00 बजे विशेष आयोजन

भोपाल, 20 जून, 2021: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘कोविड-19 नादयोग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’ पर तीन‌ दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री ने वीडियो सन्देश के माध्यम से संबोधित किया। अपने सन्देश में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि जीवन को शांत, सहज और खुशहाल बनाने के लिए हमारे ऋषियों ने अनेक विधाओं का अन्वेषण किया। ध्यान भी उसी परंपरा का अंग है। यदि व्यक्ति ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल कर ले तो वह अपने व्यक्तित्व को नयी ऊंचाई दे सकता है। उन्होंने कहा कि नादयोग से सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि मीडिया संस्थान के नाते हमने कोरोना महामारी के प्रति समाज को लगातार जागरूक करने का काम किया है। हम पिछले सितंबर से साक्ष्य आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहे हैं। समाज में व्याप्त भ्रामक जानकारी के निवारण के लिए हमने देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों के संवाद का आयोजन किया है। विश्वविद्यालय स्तर पर हमने सबसे पहले कोविड-19 रिस्पान्स टीम का गठन किया, जिसने इस कोरोना महामारी के दौरान बहुत अच्छा काम किया।

इस तीन दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों एवं अन्य को योग, आसन, प्राणायाम, ध्यान एवं प्राकृतिक जीवन का प्रशिक्षण दिया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने इस आयोजन की सराहना की है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नादयोग गुरु डॉ. नवदीप जोशी ने डर को दूर करने के तरीके प्रतिभागियों को बताए। उन्होंने कहा कि हमारी कुछ इच्छाएं जो पूरी नहीं होती, वे चिंता का रूप ले लेती हैं। यह चिंता ही हमें डराती हैं। चिंताओं में पड़ कर कई बार व्यक्ति अवसाद में चला जाता है। इन परिस्थितियों से बाहर निकालने में योग बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिनाईयां तो हैं, लेकिन आनंद ज्यादा है। ध्यान हमें उस आनंद की अनुभूति कराता है। डॉ. जोशी ने कहा कि डर को दूर भगाने के लिए हमें सकारात्मक सोचना चाहिए, योग करना चाहिए और स्वयं पर विश्वास रखना चाहिए। अहंकार को दूर रखना चाहिए। इस अवसर पर जेएनयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आप एक्सरसाइज से शारीरिक स्वस्थ तो हो जाते है लेकिन मानसिक रूप से स्वस्थ्य होने के लिए मेडिटेशन करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नादयोग के निरंतर अभ्यास से आप अपने अंतर्मन को सुनना शुरू कर देते है। आप अपने मन के साथ वार्तालाप करना शुरू कर देते है।

समापन सत्र की अध्यक्षता कर रही प्रो. पी. शशिकला ने कहा कि मंत्रों में बहुत शक्ति होती है। ये हमें ऊर्जा देते हैं। उन्होंने कहा कि योग के साथ प्राकृतिक भोजन करने से अधिक लाभ होता है। हमें अपने भोजन में फलों को अवश्य शामिल करना चाहिए। आभार प्रदर्शन कुलसचिव प्रो. पवित्र श्रीवास्तव ने किया और संचालन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक लालबहादुर ओझा ने किया। कार्यशाला में योग और आसन का प्रशिक्षण एवं अभ्यास योगाचार्य मंजरी जोशी ने कराया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन आज:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को विश्वविद्यालय की ओर से ‘घर पर और परिवार के साथ योग’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रख्यात आध्यात्मिक एवं होलिस्टिक वेलनेस एक्सपर्ट साध्वी प्रज्ञा भारती कार्यक्रम को संबोधित करेंगी और स्वस्थ जीवन जीने के विधि पर अपने विचार रखेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

ध्यान को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा : डॉ. हर्ष वर्धन, केंद्रीय मंत्री योग से आती है सकारात्मकता, दूर होता है भय : डॉ. नवदीप जोशी कोरोना काल में एमसीयू ने किया स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का काम : प्रो. केजी सुरेश एमसीयू में ‘कोविड-19: नादयोग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’ पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का…

सिनेमा में पृष्ठभूमि की वास्तविकता दिखाना चुनौतिपूर्ण है – कामाख्या नारायण

सिनेमा में पृष्ठभूमि की वास्तविकता दिखाना चुनौतिपूर्ण है – कामाख्या नारायण

सिनेमा के माध्मय से अछूती और महत्वपूर्ण सूचनाएं लोगों के बीच पहुंचाएं – प्रो. के.जी. सुरेश

आंतरिक शक्ति के माध्यम से हम किसी भी महामारी को जीत सकते हैं – मीना अग्रवाल

सिनेमैटिक कम्युनिकेशन पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्‍न

भोपाल, 18 जून, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय एवं एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (ATAL) अकादमी के सहयोग से ‘सिनेमैटिक कम्युनिकेशन’ पर केंद्रित 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में ‘भोर’ फिल्म से चर्चित फिल्म निर्देशक श्री कामाख्या नारायण सिंह ने संबोधित किया। श्री कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि प्रभावी और समाज उत्प्रेरक फिल्में तभी बन सकती हैं जब आप वह दिखाएं जो आप खुद दिखाना चाहते हैं, न कि वह, जो आपसे बनवाया जा रहा है, समसामयिक मुद्दों को स्क्रीन पर उतार कर भी प्रभावी फिल्में बनाई जा सकती हैं। श्री सिंह ने कहा कि आज सिनेमा में फॉर्मूले बनाना और तोड़ना भी क्रिएटिविटी है, सिनेमा की कहानी में पृष्ठभूमि की वास्तविकता दिखाना और कहानी के लिए सही चरित्र गढ़ना काफी चुनौतीपूर्ण है।

एफडीपी प्रोग्राम में विशेष अतिथि के रूप में एआईसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक श्री सी.एस. वर्मा ने कहा कि इस तरह के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम से शैक्षिक संस्थाओं में अकादमिक गुणवत्ता बढ़ती है, जिसका फायदा समाज को मिलता है।

समापन सत्र के अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि सिनेमा आज भी एक लोकप्रिय और प्रभावी जनमाध्यम है, जो अब डिजीटल तकनीक से और भी सशक्त हो रहा है। लेकिन अभी भी हमारी समृद्ध प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के कई अनछुए पहलुओं को जनता तक पहुंचाने में सिनेमा की भूमिका का इंतजार है, फिल्मकारों के लिए इसमें काफी संभावनाएं है।

शुक्रवार को अंतिम दिन के पहले सत्र को मैनिट में सहायक प्राध्यापक और डॉ. मीना अग्रवाल ने उर्जा सशक्तिकरण विषय पर अपने व्याख्यान में कहा कि आयुर्वेद योग, एवं भारतीय अध्यात्म में मनुष्य के अंदर विद्यमान सात अदृश्य चक्रों का बड़ा महत्व है, जिनकी सक्रियता से हम अपनी सृजनात्मक शक्ति को बढ़ा सकते हैं। आंतरिक शक्ति के माध्यम से हम किसी भी महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा ‘सिनैमैटिक कम्युनिकेशन’ पर आयोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में देशभर के लगभग 200 मीडिया और जनसंचार के शिक्षकों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय में एआईसीटीई के को-ऑर्डीनेटर प्रो. सी.पी. अग्रवाल के समन्वय एवं प्रो. पवित्र श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित इस सफल कार्यक्रम के समापन पर सहायक प्राध्यापक डॉ. गजेंद्र अवासिया ने सभी प्रतिभागियों, आमंत्रित विशेषज्ञों एवं व्यवस्था में लगे लोगों का आभार व्यक्त किया।

सिनेमा में पृष्ठभूमि की वास्तविकता दिखाना चुनौतिपूर्ण है – कामाख्या नारायण सिनेमा के माध्मय से अछूती और महत्वपूर्ण सूचनाएं लोगों के बीच पहुंचाएं – प्रो. के.जी. सुरेश आंतरिक शक्ति के माध्यम से हम किसी भी महामारी को जीत सकते हैं – मीना अग्रवाल सिनेमैटिक कम्युनिकेशन पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्‍न भोपाल, 18 जून, 2021: माखनलाल…

एडिटिंग सिनेमैटिक की बैकबोन है – अनिमेश सहाय

एडिटिंग सिनेमैटिक की बैकबोन है – अनिमेश सहाय

सही एडिटिंग कहानी को गुणवत्तापूर्ण बनाती है – डॉ. चंदन गुप्ता

शूटिंग में हाथ खुले रहते है जबकि एडिटिंग में हाथ बंधे रहते है – पी. के. निगम

एमसीयू में सिनेमैटिक कम्युनिकेशन पर एफडीपी प्रोग्राम

भोपाल, 17 जून, 2021:  एमसीयू में सिनेमैटिक कम्युनिकेशन पर रहे एफडीपी प्रोग्राम के अंतर्गत गुरूवार को चौथा दिन सिनेमा एडिटिंग एंड एस्थैटिक पर केंद्रित रहा। सिनेमैटिक से जुड़े तीन प्रोफेशनल ने शिक्षकों को एडिटिंग एवं मल्टीमीडिया से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रदान की। जी जेस्ट चैनल के ऑनएयर प्रमोशन्स हेड अनिमेश सहाय ने मल्टीमीडिया टूल्स आफ एडिटिंग पर चर्चा में कहा कि एडिटिंग ही पूरी प्रक्रिया की बैकबोन है, यह इंडिपेंडेंट न होकर एक डिपेंडेंट प्रोसेस है। पोस्ट प्रोडक्शन प्रोसेस आपने आप में एक बड़ी इंडस्ट्री है, जहां तकनीकी स्किल्स के आलावा पोस्ट प्रोडक्शन में कार्य करने की अनेक संभावनाएं है।

इवोल्विंग ट्रेण्ड्स इन एडिटिंग विषय पर एनआईटीटीआर के सीनियर एडिटर पीके निगम जी ने डिटिंग की तकनीक से संबंधित बारीक जानकारी बताते हुए कहा कि फिल्म मेकिंग गुणवत्ता की मांग करती है। किसी भी शॉट की सही एडिटिंग कहानी को गुणवत्तापूर्ण एवं अच्छी तरीके से कह पाती है।

इंस्ट्रक्शनल/एजुकेशनल फिल्म विषय पर ईएमआरसी इंदौर के डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर डा. चंदन गुप्ता ने कहा कि एजुकेशनल फिल्म समय की मांग है लेकिन इसे बनाना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि सच्चाई हमेशा इंटरटेनिंग नहीं होती है न ही रियल एक्टर और लोकेशन इतने आकर्षक होते है। वर्तमान में एक बड़ा टीचिंग लर्निंग प्लेटफार्म भी एजुकेशनल फिल्म को बनाने की तरफ बढ़ा है

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (ATAL) अकादमी के सहयोग से ‘सिनेमैटिक कम्युनिकेशन’ पर केंद्रित फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में कल पांचवे और अंतिम दिन चर्चित फिल्म निर्देशिका सुश्री कामाख्या नारायण सिंह प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करेंगी, इसके साथ ही समापन सत्र के अवसर पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के क्षेत्रीय निदेशक श्री टी.एस. वर्मा भी मार्गदर्शन देंगे, जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश सत्र की अध्यक्षता करेंगे।  

एडिटिंग सिनेमैटिक की बैकबोन है – अनिमेश सहाय सही एडिटिंग कहानी को गुणवत्तापूर्ण बनाती है – डॉ. चंदन गुप्ता शूटिंग में हाथ खुले रहते है जबकि एडिटिंग में हाथ बंधे रहते है – पी. के. निगम एमसीयू में सिनेमैटिक कम्युनिकेशन पर एफडीपी प्रोग्राम भोपाल, 17 जून, 2021:  एमसीयू में सिनेमैटिक कम्युनिकेशन पर रहे एफडीपी प्रोग्राम के अंतर्गत…