एमसीयू में ‘जन-स्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता’ विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज

एमसीयू में ‘जन-स्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता’ विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और यूनिसेफ का संयुक्त आयोजन

भोपाल, 12 जनवरी, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, यूनिसेफ के साथ मिलकर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जनस्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता पर कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस श्रृंखला की दूसरी कड़ी में 13 जनवरी को सुबह 11 बजे द्वितीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है । स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को लेकर की जा रही इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय देव, श्री संजय अभिज्ञान, यूनिसेफ की संचार अधिकारी सुश्री सोनिया सरकार एवं श्री अनिल गुलाटी भाग  लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

शिक्षकों के लिए आयोजित कार्यशाला के लिए दो समूह बनाए गए हैं । द्वितीय समूह के लिए आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में जनसंचार, प्रबंधन, न्यू मीडिया टैक्नोलॉजी विभाग के साथ ही खंडवा, नोएडा एवं रीवा परिसर के सभी शिक्षक, प्रोड्यूसर एवं ट्यूटर भाग लेंगे। कार्यशाला का समन्वय सहायक प्राध्यापक श्री लालबहादुर ओझा करेंगे। उल्लेखनीय है कि पहली कार्यशाला 6 जनवरी को आयोजित की गई थी।

एमसीयू में ‘जन-स्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता’ विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और यूनिसेफ का संयुक्त आयोजन भोपाल, 12 जनवरी, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, यूनिसेफ के साथ मिलकर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जनस्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता पर कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्थापित होगी ‘भाषा प्रयोगशाला’

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्थापित होगी भाषा प्रयोगशाला

विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा, हिन्दी प्रेमी करते हैं सब भाषाओं का सम्मान

भोपाल, 11 जनवरी 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की ओर से विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि हम नये परिसर में शुद्ध भाषा के प्रशिक्षण के लिए ‘भाषा प्रयोगशाला’ की स्थापना करेंगे। ताकि संचार के विद्यार्थियों की भाषा शुद्ध होने के साथ-साथ समृद्ध और सशक्त हो। संचार के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को भाषा की शुद्धता का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि हिन्दी राष्ट्रभाषा के लिए सर्वथा उपयुक्त भाषा है। चीन और जापान सहित अन्य देशों से सबक लेते हुए हमें अपना कार्य यथासंभव भारतीय भाषाओं में करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें हिन्दी को व्यावसायिक भाषा बनाने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। प्रो. सुरेश ने कहा कि हिन्दी को प्रेम करने वाले सभी भाषाओं के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं। हमें विदेशी भाषाओं से शब्द लेने की जगह भारतीय भाषाओं से शब्द लेने चाहिए। संभव हो तो प्रत्येक हिन्दी भाषी को एक भारतीय भाषा सीखनी चाहिए। कुलपति ने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर हिन्दी का विस्तार हो रहा है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष अपना शब्दकोश अद्यतन करता है, जिसमें वह प्रतिवर्ष पाँच-छह शब्द भारतीय भाषाओं से लेता है। संयुक्त राष्ट्र ने भी ट्वीटर पर अपने समाचार हिन्दी में देना शुरू किया है।

पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने कहा कि हिन्दी वैज्ञानिक भाषा है। हम जैसा बोलते हैं, वैसा ही लिखते हैं। तकनीक के विकास के साथ ही हिन्दी का विकास भी हुआ है। यूनीकोड फॉन्ट के विकास ने इंटरनेट की दुनिया में भी हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा दिया है। पत्रकारिता में जो नयी पीढ़ी आ रही है, उसे डिजिटल मीडिया में हिन्दी को बढ़ावा देने के प्रयास करने चाहिए। विभाग के सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह ने पंडित माखनलाल चतुर्वेदी और उनकी पत्रकारिता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हिन्दी पत्रकारिता की जड़ें मजबूत करने में दादा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दादा हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने के आग्रही थे। 10 सितंबर, 1967 को माखनलालजी ने ‘राजभाषा संविधान संशोधन विधेयक’ के विरोध में अपना पद्मभूषण सम्मान लौटा दिया था, यह विधेयक राष्ट्रभाषा हिन्दी का विरोधी था।

इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थी हितेश राजपुरोहित ने कहा कि हिन्दी ही वह भाषा है जिसने विविधताओं से भरे भारत को जोड़कर रखा हुआ है। महात्मा गांधी ने भी हिन्दी भाषा के आधार पर स्वतंत्रता के आंदोलन को राष्ट्रीय बनाया और उसे मजबूत किया। वहीं, विद्यार्थी विधि सिंह ने कहा कि अंग्रेजी व्यावसायिक भाषा हो सकती है, हमारे वार्तालाप की भाषा नहीं। हमें आपस में बातचीत अपनी मातृभाषा में ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में हिन्दी के प्रति सजग होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी शुभेन्दु भूमंडल ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अविनाश बाजपेई सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम से नोएडा, खंडवा और रीवा परिसर के विद्यार्थी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्थापित होगी ‘भाषा प्रयोगशाला’ विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा, हिन्दी प्रेमी करते हैं सब भाषाओं का सम्मान भोपाल, 11 जनवरी 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की ओर से विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम…

राष्ट्रीय युवा दिवस पर एमसीयू के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे श्री कैलाश सत्यार्थी

राष्ट्रीय युवा दिवस पर एमसीयू के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे श्री कैलाश सत्यार्थी

आज विवेकानंद जयंती पर बाल सुरक्षा में युवा पत्रकारों की भूमिकाविषय पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 11 जनवरी 2021: स्वामी विवेकानंद जयंती प्रसंग पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘बाल सुरक्षा में युवा पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस विषय पर नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी पत्रकारिता के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। श्री सत्यार्थी ने बाल अधिकारों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बाल सुरक्षा के विषय पर उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

कुलसचिव डॉ. अविनाश बाजपेई ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी स्मृति में देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। युवा पत्रकार कैसे बाल सुरक्षा में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं, इस विषय पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया है, जिसे श्री कैलाश सत्यार्थी संबोधित करेंगे। इस आयोजन में कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रामदीन त्यागी ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिससे खंडवा, रीवा और नोएडा परिसरों के विद्यार्थी जुड़ेंगे।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर एमसीयू के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे श्री कैलाश सत्यार्थी आज विवेकानंद जयंती पर ‘बाल सुरक्षा में युवा पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 11 जनवरी 2021: स्वामी विवेकानंद जयंती प्रसंग पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘बाल सुरक्षा में युवा…

Nobel laureate Shri Kailash Satyarthi to address MCU students on National Youth Day

Nobel laureate Shri Kailash Satyarthi to address MCU students on National Youth Day

Special lecture on ‘Role of Young Journalists in Child Safety’ on Swami Vivekanand Birthday

Bhopal, 11th January, 2021: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication will organise a special lecture ‘Role of Young Journalists in Child Safety’ on the birthday of Swami Vivekanand on January 12 at 11 am. Known for child safety and child rights, Nobel laureate Shri Kailash Satyarthi will address students on the occasion. University Vice Chancellor Prof KG Suresh will chair the programme.

Registrar Dr Avinash Bajpai said that Swami Vivekanand is a guide and motivator for youths and National Youth Day is celebrated on his birthday. Nobel laureate Shri Satyarthi will address the students. Students, teachers and employees will participate in the programme, maintaining Covid-19 protocol. Programme convener Dr Ramdeen Tyagi said the programme will be live broadcast on Facebook. Students of Khandwa, Rewa and Noida campuses will also be connected with the programme.

Nobel laureate Shri Kailash Satyarthi to address MCU students on National Youth Day Special lecture on ‘Role of Young Journalists in Child Safety’ on Swami Vivekanand Birthday Bhopal, 11th January, 2021: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication will organise a special lecture ‘Role of Young Journalists in Child Safety’ on the birthday of…

युवा दिवस पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे श्री कैलाश सत्यार्थी

युवा दिवस पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे श्री कैलाश सत्यार्थी

विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को बाल सुरक्षा में युवा पत्रकारों की भूमिकाविषय पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 9 जनवरी 2021: नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को सुबह 11:00 बजे माखनलाल चतुवर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर ‘बाल सुरक्षा में युवा पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर स्वामी विवेकानंद स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

कुलसचिव डॉ. अविनाश बाजपेई ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी स्मृति में देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। विवेकानंद के जीवन से परिचित कराने के लिए विश्वविद्यालय विशेष व्याख्यान का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन में कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. रामदीन त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर केंद्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाचार लेखन, स्क्रिप्ट राइटिंग, लघु फिल्म निर्माण, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं अन्य पत्रकारिता और लेखन से जुड़े विषय शामिल रहेंगे। फेसबुक के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिससे खंडवा, रीवा और नोएडा परिसरों के विद्यार्थी जुड़ेंगे।

युवा दिवस पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे श्री कैलाश सत्यार्थी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को ‘बाल सुरक्षा में युवा पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 9 जनवरी 2021: नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को सुबह 11:00 बजे माखनलाल चतुवर्वेदी राष्ट्रीय…

प्रायोगिक कार्य पर जोर दें विद्यार्थी : प्रो. केजी सुरेश

प्रायोगिक कार्य पर जोर दें विद्यार्थी : प्रो. केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग में बैक टू कैंपस कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल, 8 जनवरी 2021: कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग के शिक्षक कोरोना वारियर्स की तरह डटे रहते हुए पूरे मनोयोग एवं निष्ठा के साथ अपने शैक्षणिक कार्य को कर रहे हैं। विद्यार्थी भी सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए प्रायोगिक कार्यों को पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ करें। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग में विद्यार्थियों से बैक यू कैंपस कार्यक्रम में ये बात कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कही। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने कुलपति प्रो. सुरेश का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. सुरेश ने क्वालिटी रिसर्च की बात की। उन्होंने कहा कि आज गुणवत्ता आधारित शोध की बहुत आवश्यकता है। कुलपति ने कहा कि क्वलालिटी रिसर्च एवं पेटेंट बनाकर न केवल नाम हो सकता है बल्कि अच्छी रैकिंग भी पाई जा सकती है। इसके लिए यह आवश्यक है कि शोध पर विश्व के प्रख्यात जर्नल्स में शोध-पत्र प्रकाशित हों। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनीष माहेश्वरी ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रो. अनुराग सीठा द्वारा किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी एवं विभाग के शिक्षक श्री रविमोहन शर्मा, डॉ.मनोज पचारिया, डॉ. सुनीता द्विवेदी, श्री आलोक अस्थाना, श्री अनिल सक्सेना, अतिथि प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

प्रायोगिक कार्य पर जोर दें विद्यार्थी : प्रो. केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग में बैक टू कैंपस कार्यक्रम का आयोजन भोपाल, 8 जनवरी 2021: कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से कम्प्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग के शिक्षक कोरोना वारियर्स की तरह डटे रहते हुए पूरे मनोयोग एवं निष्ठा के साथ…

एमसीयू के नए कैंपस में हॉल ऑफ फेम बनेगा, इसमें विश्वविद्यालय से निकले ख्यातिनाम विद्यार्थियों के नाम होंगेः प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू के नए कैंपस में हॉल ऑफ फेम बनेगा, इसमें विश्वविद्यालय से निकले ख्यातिनाम विद्यार्थियों के नाम होंगेः प्रो. केजी सुरेश

आज इंडस्ट्री में क्रिएटिव राइटर्स की कमी है, विश्वविद्यालय के छात्र इस कमी को पूरा करेंगे

एमसीयू में आंशिक कक्षाएं शुरू, अगले दो से तीन महीने में नियमित रूप से विवि परिसर में कक्षाएं शुरू करने की योजना

भोपाल, 7 जनवरी 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आंशिक रूप से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने गुरुवार को विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में आये आए विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत विद्यार्थी अभी हफ्ते में एक निश्चित दिन आएंगे। यह शंका निवारण कक्षाएं होंगी। बाकी दिन पहले की तरह ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी। जल्द ही विश्वविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू करने की योजना है।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि अगले सत्र से विश्वविद्यालय नए परिसर में संचालित होगा। नए परिसर में हॉल ऑफ फेम बनाएंगे, जहाँ विश्वविद्यालय से निकले ख्यातिनाम विद्यार्थियों के नाम होंगे। उन्होंने विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज फिल्म इंडस्ट्री और एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में क्रिएटिव और अच्छे कापी राइटर्स की भारी कमी है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इस कमी को पूरा कर सके हैं। उन्होंने अमूल का उदाहरण देते हुए कहा कि छात्रा-छात्राओं को अमूल के कैंपेन का अध्ययन करना चाहिए। इससे आपको नया सोचने और रचने के आइडिया मिलेंगे।

प्रो. सुरेश ने कहा कि महान लोग कोई अलग काम नहीं करते, बल्कि वह हर काम को अलग ढंग से करते हैं। हमें सकारात्मकता के साथ चीजों को स्वीकार करना है। संकीर्णता और नकारात्मकता को मन से निकालना है। हम जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उसमें अपना 100 फीसदी योगदान देना होगा। कुछ नया और अलग करना होगा। आपका लक्ष्य यह होना चाहिए, मेरा विश्वविद्यालय, मेरे नाम से पहचाना जाए। इस मौके पर कुलसचिव अविनाश बाजपेयी, विज्ञापन एंव जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

एमसीयू के नए कैंपस में हॉल ऑफ फेम बनेगा, इसमें विश्वविद्यालय से निकले ख्यातिनाम विद्यार्थियों के नाम होंगेः प्रो. केजी सुरेश आज इंडस्ट्री में क्रिएटिव राइटर्स की कमी है, विश्वविद्यालय के छात्र इस कमी को पूरा करेंगे एमसीयू में आंशिक कक्षाएं शुरू, अगले दो से तीन महीने में नियमित रूप से विवि परिसर में कक्षाएं…

A Hall of fame will be established at the new campus of MCU, it will have the name of of renowned student’s : Prof. KG Suresh

A Hall of fame will be established at the new campus of MCU, it will have the name of of renowned student’s :  Prof. KG Suresh

currently there are very less creative writers in the industry, University students will fill this gap

Partial classes started at MCU. Regular classes will be held in next two to three months in the University campus

Bhopal 7th January 2021: Makhanlal Chaturvedi National University of journalism and communication started  their regular (offline) classes, partially from Thursday. Professor KG Suresh welcomed the students. during the same the COVID protocol was also followed like wearing the masks and social distancing. The VC announced that according to the new system, the students will be attending the University once in a week. The classes will be held to clarify the doubts of the students, if any. For the rest of the days online classes will be held as usual. There is also a plan to start regular offline classes in the university within 2 to 3 months. VC sir also announced that in the next session, the university will be shifted to the new campus. Hall of fame will be developed in the new campus. Here the name of renowned student’s of the university will be displayed.

Addressing the students of advertising and Public Relations department, he said that currently there is a shortage of creative and good copywriters in the advertising and film industry. The students of the University May fill in the void. VC Sir cited the example of Amul to the student’s and said that they must study the Amul campaign. It will help them to think new and create new.

Professor KG Suresh said that successful people do not do different work, rather they do work in a different manner. We will have to accept everything with optimism an should throw away narrowness and negativity from within. We will have to put it in our 100% efforts in the field of our work. we will have to do something innovative and something different. the goal of the students must be that my university must be remembered for me. At this occasion, the registrar of the university professor Avinash Bajpai dean academics and head, department of advertising and Public Relations professor Pavitra Srivastava were also present along with all the other faculties.

A Hall of fame will be established at the new campus of MCU, it will have the name of of renowned student’s :  Prof. KG Suresh currently there are very less creative writers in the industry, University students will fill this gap Partial classes started at MCU. Regular classes will be held in next two…